एशियन गेम्स 2023 बॉक्सिंग: निकहत जरीन को मिला कांस्य पदक, परवीन हुड्डा ने हासिल किया पेरिस ओलंपिक कोटा

भारत की निकहत जरीन ने एशियन गेम्स में महिलाओं के 50 किग्रा सेमीफाइनल में हारकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। महिलाओं के 57 किग्रा में परवीन हुड्डा ने भारत के लिए पदक पक्का किया।

2 मिनटद्वारा सतीश त्रिपाठी
Nikhat Zareen 
(Boxing Federation of India (BFI))

दो बार की विश्व चैंपियन निकहत जरीन को एशियन गेम्स 2023 बॉक्सिंग में कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। निकहत को सेमीफाइनल में थाईलैंड की चुथामात रक्सत के खिलाफ 3-2 से हार मिली।

पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के हांगझोऊ में भारतीय मुक्केबाज ने महिलाओं की 50 किग्रा स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल के साथ अभियान समाप्त किया। 

बता दें कि इस साल की शुरुआत में विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जरीन और रक्सत का आमना-सामना हुआ था और तब भारतीय मुक्केबाज शीर्ष पर रहीं थी।

एशियन गेम्स 2023 में डेब्यू करते हुए निकहत जरीन ने शुरुआत से ही जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन निकहत जरीन को सेमीफाइनल में थाईलैंड की चुथामात रक्सत के खिलाफ स्प्लिट डिसीजन से हार मिली। 

निकहत जरीन और थाईलैंड की मुक्केबाज के बीच काफी रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। दोनों मुक्केबाज शुरुआत से ही एक दूसरे पर हावी रहे।  

निकहत ने अपने फुटवर्क का बेहतरीन इस्तेमाल करते हुई अपने अटैक और डिफेंस पर खासा ध्यान दिया और बीच-बीच में उन्होंने कई पंच भी जड़े, लेकिन अंत में भारतीय मुक्केबाज को इस मुकाबले में हार झेलनी पड़ी। 

दिन के अन्य मुकाबले में भारत की परवीन हुड्डा ने उज्बेकिस्तान की सितोरा टर्डिबेकोवा को सर्वसम्मत निर्णय (5-0) से हराकर महिलाओं के 57 किग्रा सेमीफाइनल में जगह बनाई। 

23 वर्षीय भारतीय मुक्केबाज ने सेमीफाइनल में जगह बनाकर पहले एशियाई खेलों के पदक के साथ-साथ अगले साल होने वाले पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए भारत के लिए कोटा भी हासिल कर लिया है।

एशियन गेम्स 2023 में बॉक्सिंग, पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए एक क्वालीफायर इवेंट भी है। पुरुषों की स्पर्धाओं में, सात भार वर्गों में से प्रत्येक में स्वर्ण और रजत पदक विजेताओं को पेरिस 2024 के लिए कोटा जारी किया जाएगा। 

महिलाओं की कैटेगरी में, 66 किग्रा और 75 किग्रा के अलावा सभी कैटेगरी के लिए चार कोटा शामिल हैं। 66 किग्रा और 75 किग्रा में पुरुषों की तरह दो बर्थ दी जाएंगी।

परवीन हुड्डा सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की लिन यू टिंग से भिड़ेंगी, जो बुधवार को खेला जाएगा। 

इस बीच, जैस्मीन लेम्बोरिया भारत के लिए मेडल सुनिश्चित करने में असफल हुईं। उन्हें महिलाओं के 60 किग्रा क्वार्टर में डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया की अनगयोंग वोन के खिलाफ RSC (रेफरी स्टॉप काउंट) के तहत हार मिली। बता दें कि रेफरी द्वारा मुकाबला रोकने से पहले भारतीय मुक्केबाज को एक मिनट के अंतराल में तीन स्टैंडिंग काउंट का सामना करना पड़ा।

से अधिक