वूमेंस +67 किग्रा और मेंस +80 किग्रा क्वार्टरफाइनल/सेमीफाइनल | ताइक्वांडो | ओलंपिक गेम्स पेरिस 2024
10 अगस्त, 2024 को ग्रांड पैलेस में हुए महिलाओं के +67 किग्रा और पुरुषों के +80 किग्रा वर्ग के क्वार्टरफाइनल/सेमीफाइनल मुकाबलों में कुछ दिलचस्प रिजल्ट देखने को मिले।
महिलाओं के +67 किग्रा के सेमीफाइनल में फ्रांस की अल्थिया लॉरिन ने तुर्की की नफिया कुस आयदिन को 2-0 से हराया, जबकि उज्बेकिस्तान की स्वेतलाना ओसिपोवा ने कोरिया की ली डाबिन को 2-0 से मात दी।
पुरुषों के +80 वर्ग के सेमीफाइनल में ब्रिटेन के कैडेन कनिंघम ने आइवरी कोस्ट के चेइक सल्लाह सिस्से को 2-1 से हराया, जबकि ईरान के एरियन सलीमी ने क्रोएशिया के इवान सपिना को 2-1 से मात दी।