विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप 2021 के पहले दिन अभिषेक वर्मा और ज्योति वेन्नम का शानदार प्रदर्शन
भारतीय कंपाउंड तीरंदाजों ने यांकटन में चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी शानदार प्रदर्शन किया, वहीं रिकर्व टीम का शुरुआती दिन मुश्किल भरा रहा।
मंगलवार को अमेरिका के साउथ डकोटा के यांकटन में विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप 2021 के रैंकिंग राउंड में भारतीय तीरंदाजी टीम को मिले-जुले परिणाम हासिल हुए।
32 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवा के झोंकों के साथ चुनौतीपूर्ण दिन में भारतीय कंपाउंड तीरंदाजों ने रिकर्व टीम की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया।
पिछले सीजन की कांस्य पदक विजेता ज्योति सुरेखा वेन्नम (Jyothi Surekha Vennam) ने पहले दिन सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उन्होंने 720 में से 684 अंक हासिल कर वूमेंस कंपाउंड रैंकिंग राउंड में छठा स्थान प्राप्त किया।
मेंस कंपाउंड तीरंदाजी में एशियाई खेलों के पूर्व पदक विजेता अभिषेक वर्मा (Abhishek Verma) 695 अंकों के साथ सातवें स्थान पर रहे।
हालांकि, रैंकिंग राउंड में युवा भारतीय रिकर्व टीम को अपनी फॉर्म को बनाए रखने के लिए कड़ा मुकाबला करना पड़ा।
वूमेंस इवेंट में अंकिता भकत (Ankita Bhakat) सिर्फ शीर्ष 20 में जगह बनाने में सफल रहीं, जबकि युवा विश्व चैंपियन कोमलिका बारी (Komalika Bari) अंक तालिका में 29 वें स्थान पर रहीं, जिनका नेतृत्व टोक्यो 2020 ओलंपिक चैंपियन दक्षिण कोरिया की एन सैन (An San) ने किया था।
वहीं 45वें स्थान पर पार्थ सालुंके (Parth Salunke) मेंस रिकर्व में सर्वोच्च रैंक पाने वाले भारतीय थे, जिनका नेतृत्व दक्षिण कोरिया के पूर्व विश्व चैंपियन किम वूजिन (Kim Woojin) ने किया था। गत चैंपियन और स्थानीय पसंदीदा यूएसए की एलिसन ब्रैडी (Ellison Brady) को तीसरे स्थान पर रखा गया।
इंडिविजुअल रैंकिंग राउंड के स्कोर को मिलाने के बाद टीम इवेंट्स के लिए तीरंदाज तय किए गए।
रैंकिंग राउंड में निचले स्तर के प्रदर्शन के बाद भारत रिकर्व मिक्स्ड टीम में 16 वीं सर्वश्रेष्ठ टीम थी, वह अपना पहला राउंड मैच जीतने में सफल रही। अंकिता भकत और पार्थ सालुंके की जोड़ी ने अपने शुरुआती मुकाबले में यूक्रेन को 6-0 से हराया।
मेंस रिकर्व टीम 13वें जबकि वूमेंस सातवें स्थान पर कब्जा बनाए हुए हैं।
दूसरी ओर भारतीय कंपाउंड तीरंदाज मेंस कैटेगरी में पांचवें जबकि वूमेंस सातवें स्थान पर हैं। मिक्स्ड टीम में अभिषेक वर्मा और ज्योति वेन्नम पांचवें स्थान पर हैं।
टीम एलिमिनेशन मैच मंगलवार से शुरू हुए और बुधवार को भी जारी रहेंगे। गुरुवार से इंडिविजुअल नॉकआउट राउंड शुरू हो रहे हैं।