सितंबर में होने वाली विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप के लिए भारतीय तीरंदाजी टीम का ऐलान, नए खिलाड़ियों को मिला मौका
दीपिका कुमारी, अतानु दास, प्रवीण जाधव और तरुणदीप राय टोक्यो 2020 के बाद हुए चयन ट्रायल में टॉप तीन में जगह बनाने में विफल रहे।
टोक्यो 2020 ओलंपिक खेलों के बाद भारतीय तीरंदाजों का अगला लक्ष्य अमेरिका के यांकटन में होने वाली 2021 तीरंदाजी विश्व चैंपियनशिप है। इस टूर्नामेंट के लिए 12 सदस्यीय टीम का ऐलान भी अब हो गया है।
अगले महीने होने वाली 2021 तीरंदाजी विश्व चैंपियनशिप में भारतीय टीम अलग रूप में दिखेगी क्योंकि ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले 4 तीरंदाज यहां प्रतिस्पर्धा नहीं करेंगे।
19 से 26 सितंबर तक यांकटन, साउथ डकोटा, यूएसए में होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए टीम का चयन 4 और 5 अगस्त को हरियाणा के सोनीपत में हुए ट्रायल के आधार पर किया गया है।
टोक्यो 2020 ओलंपियन अतानु दास (Atanu Das), प्रवीण जाधव (Pravin Jadhav), तरुणदीप राय (Tarundeep Rai) और दीपिका कुमारी (Deepika Kumari) ने जापान से लौटने के एक दिन बाद ट्रायल में हिस्सा लिया लेकिन वह टॉप 3 में जगह बनाने में असफल रहे।
lवर्ल्ड नंबर 1 रिकर्व तीरंदाज दीपिका कुमारी इस ट्रायल में चौथे स्थान पर रहीं। युवा vकोमलिका बारी (Komalika Bari) और रिद्धि फोर(Ridhi Phor) और दुनिया की 32 नंबर अंकिता भकत (Ankita Bhakat) ने ट्रायल के टॉप 3 में जगह बनाई। बता दें कि हर कैटेगरी से केवल सर्वश्रेष्ठ तीन का चयन किया गया है।
साल 2019 में हुई विश्व चैंपियनशिप में पुरुष टीम स्पर्धा में रजत पदक जीतने वाले अनुभवी eतरुणदीप राय (Tarundeep Rai) 9वें, अतानु दास (Atanu Das) 17वें और प्रवीण जाधव (Pravin Jadhav) 20वें स्थान पर रहे।
पुरुषों की रिकर्व टीम में अब आदित्य चौधरी (Aditya Chaudhary), अतुल वर्मा (Atul Verma) और पार्थ सालुंके (Parth Salunke) को शामिल किया गया है।
छह रिकर्व और छह मिक्स्ड तीरंदाज वाले इस भारतीय दल की औसत आयु 20 वर्ष से कम है। वे विश्व चैंपियनशिप की 10 स्पर्धाओं में भाग लेंगे।
ट्रायल का निरीक्षण करने वाले पूर्व ओलंपियन संजीव सिंह (Sanjeeva Singh) ने पीटीआई से कहा, "यह एक बहुत ही अच्छा संकेत है कि सीनियर टीम में अब जूनियर आ रहे हैं। वे ही देश का भविष्य हैं।"
भारतीय तीरंदाजों का टोक्यो ओलंपिक में प्रदर्शन बेहद ही साधारण रहा था और वह बिना कोई पदक जीते ही वापस लौट आएं।
अपने तीसरे ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली दीपिका कुमारी ने i**क्वार्टर फाइनल** तक का सफर तय किया तो अतानु दास ने मेंस कैटेगरी में भारत की तरफ से सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए टॉप 16 में जगह बनाई थी। पुरुष टीम और मिक्स्ड टीम भी अंतिम आठ में बाहर हो गई थी।
2****021 तीरंदाजी विश्व चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम
रिकर्व पुरुष
आदित्य चौधरी, पार्थ सालुंके और अतुल वर्मा
रिकर्व महिला
कोमोलिका बारी, रिद्धि फोर और अंकिता भकत
कंपाउंड पुरुष
अभिषेक वर्मा, संगम सिंह बिस्ला और ऋषभ यादव
कंपाउंड महिला
मुस्कान किरार, ज्योति सुरेखा वेन्नम और प्रिया गुर्जर