विश्व कुश्ती चैंपियनशिप: कांस्य पदक से चूके रोहित कुमार

भारतीय पहलवान को मेंस 65 किग्रा फ्रीस्टाइल कांस्य पदक बाउट में मंगोलिया के तोमोर-ओचिरिन तुल्गा से शिकस्त झेलनी पड़ी।

2 मिनटद्वारा लक्ष्य शर्मा
Indian wrestler Rohit at World Wrestling Championships 2021
(United World Wrestling/ Tony Rotundo)

भारतीय पहलवान रोहित कुमार (Rohit Kumar) सोमवार को नॉर्वे के ओस्लो में विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2021 में मेंस 65 किग्रा फ्रीस्टाइल के कांस्य पदक मुकाबले में मंगोलिया के तोमोर-ओचिरिन तुल्गा (Tömör-Ochiryn Tulga) से 4-10 से हार गए।

तुर्की के सेलाहतिन किलिकसल्लयन (Selahattin Kilicsallayan) पर 12-2 से जीत के बाद मेडल राउंड के लिए क्वालीफाई करने वाले भारतीय पहलवान मेडल बाउट में अपनी अच्छे फॉर्म को जारी रखने की कोशिश कर रहे थे।

लेकिन 23 साल मंगोलियाई के खिलाफ, रोहित कुमार अपनी लय बरकरार नहीं रख पाए और टोमोर-ओचिरिन तुल्गा ने बाउट के पांचवें मिनट में एक पिन के साथ आराम से जीत हासिल कर ली।

भारत के पास मंगलवार को ओस्लो वर्ल्ड्स में कांस्य पदक जीतने का एक और मौका होगा, जब पिंकी (Pinki) वूमेंस 55 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग के सेमीफाइनल में करीबी हार के बाद मेडल के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी।

सोमवार से शुरू हुई वूमेंस रेसलिंग डिवीजन में, 25 साल की ये रेसलर टॉप खिलाड़ी थी क्योंकि सेमीफाइनल तक का सफर उन्होंने आसानी से तय किया था।

सेमीफाइनल में जर्मनी की नीना हेमर (Nina Hemmer) के खिलाफ भारतीय पहलवान ने शुरुआत धीमी की थी, लेकिन जल्द ही उन्होंने थोड़ी वापसी की। पिंकी ने शुरुआती दौर में हेमर को लगभग पिन कर दिया लेकिन जर्मनी रेसलर बचने में कामयाब रही।

हालांकि, चूके हुए अवसर भारतीय पहलवान को भारी पड़ा। हर्मर ने दूसरे दौर में मजबूत वापसी की और 6-4 से जीत हासिल की।

वहीं दूसरी भारत की संगीता फोगाट (Sangeeta Phogat) को वूमेंस 62 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग से बाहर होना पड़ा, भारतीय खिलाड़ी राउंड ऑफ 16 में ब्राजील की लाइस नून्स (Laís Nunes) से 6-4 से हार गई।

प्रसिद्ध फोगट परिवार की सबसे कम उम्र के पहलवान ने पहले क्वालीफाइंग दौर में जर्मनी की लुइसा नीमेश (Luisa Niemesch) को 5-2 से हराया था।

पुरुष वर्ग में सुशील (Sushil) को 65 किग्रा फ्रीस्टाइल के शुरुआती दौर में जॉर्जिया के ज़ुराबी इकोबिशविली (Zurabi Iakobishvili) से 2-5 से हार का सामना करना पड़ा।

97 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में भारतीय राष्ट्रीय चैंपियन सत्यव्रत कादियान (Satywart Kadian) भी क्वालीफाइंग दौर से आगे नहीं बढ़ सके। वह मापदंड के आधार पर दक्षिण कोरिया के मिनवोन सेओ (Minwon Seo) से 6-6 से हार गए।

रेसलिंग में, यदि दो राउंड के अंत में स्कोर बराबर हो जाता है, तो हाईएस्ट स्कोरिंग मूव के साथ स्कोर करने वाले पहलवान को मापदंड द्वारा विजेता घोषित किया जाता है।