एम्स्टर्डम में नो एंट्री के बाद पोलैंड में वर्ल्ड एथलेटिक्स रिले में हिस्सा नहीं ले सकेंगे भारतीय एथलीट

दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में कोविड-19 के मामलों में आई भारी वृद्धि के कारण कई यूरोपीय देशों ने भारतीयों को अपने हवाई अड्डों के जरिए जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

2 मिनटद्वारा रितेश जायसवाल
हिमा दास अपने 400 मीटर कोच लिना बुखारेना से ही लेंगी ट्रेनिंग।
(Ben Hoskins/Getty Images for IAAF)

दिल्ली से आने वाली सभी यात्री उड़ानों को स्थगित करने के नीदरलैंड के फैसले के बाद भारत को वर्ल्ड एथलेटिक्स रिले में हिस्सा न लेने के लिए मजबूर होना पड़ा है। ऐसे में स्टार स्प्रिंटर दुती चंद और हिमा दास के टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने की संभावना को एक बड़ा झटका लगा है।

भारतीय रिले टीमें गुरुवार को सुबह दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से केएलएम फ्लाइट के जरिए उड़ान भरने वाली थीं।

ऐसे में एथलीटों को एम्स्टर्डम हवाई अड्डे के जरिए ही देश में प्रवेश करना होता। लेकिन कोविड-19 संकट के चलते लगाए गए हालिया प्रतिबंधों ने 1-2 मई को होने वाले मीट के लिए भारत की योजनाओं पर पानी फेर दिया है।

एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (AFI) विकल्पों पर भी गौर कर रहा था ताकि रिले टीमें पोलैंड के सिलेसिया पहुंच सकें, लेकिन सभी योजनाएं विफल हो गईं। एएफआई ने बाद में ट्विटर पर घोषणा करते हुए कहा कि वे रिले टीमों के लिए यात्रा का प्रबंध करने की व्यवस्था करने में असमर्थ हैं।

आपको बता दें, विश्व रिले में शीर्ष आठ टीमें सीधे तौर पर टोक्यो 2020 के लिए प्रवेश हासिल कर लेंगी। यही वजह है कि ओलंपिक में जगह बनाने के उद्देश्य से पोलैंड इवेंट को भारतीय धावकों के लिए सबसे बेहतर मौके के तौर पर देखा जा रहा था।

दुती चंद और हिमा दास दोनों ही एथलीटों को अभी व्यक्तिगत स्पर्धाओं में क्वालीफाइंग मानकों पर खरा उतरना बाकी है। 

महिलाओं की 4x100मीटर टीम में दुती चंद, हिमा दास, धनलक्ष्मी, अर्चना सुसेंद्रन, हिमश्री रॉय और एटी दंतेश्वरी शामिल थे। धनलक्ष्मी ने पिछले महीने फेडरेशन कप में महिलाओं के 100 मीटर स्प्रिंट के फाइनल में दुती को हराया था।

मेंस 4x100मीटर टीम में सार्थक भांबरी, अमोज जैकब, नागनाथन पांडी, अरोकिया राजीव, नूह निर्मल टॉम और मोहम्मद अनस याहिया शामिल थे।

हालांकि, महिलाओं की 4x100मीटर टीम का नाम अंजली देवी की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए वापस ले लिया गया था, जो पिछले महीने फेडरेशन कप से पहले लगी चोट से उबरने का प्रयास कर रही थीं। 

भारतीय मिक्स्ड 4x100मीटर रिले टीम ने इस बीच 2019 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन के साथ टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

से अधिक