वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 क्वालीफाइंग स्टैंडर्ड: जानें कैसे दुती चंद, हिमा दास बना सकती हैं जगह

जानिए इस साल की वर्ल्ड चैंपियनशिप में जगह बनाने के लिए भारतीय एथलीटों को कम से कम कितने अंक लाने होंगे। ये रहा सभी इवेंट में जगह बनाने का स्टैंडर्ड।

3 मिनटद्वारा मनोज तिवारी
Dutee Chand.
(Getty Images)

15 जुलाई से अमेरिका के ओरेगन, यूजीन में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 का आयोजन होने वाला है, उम्मीद की जा रही है कि ट्रैक एंड फील्ड खेलों के लिए जुलाई का महीना रोमांचक साबित होगा।

बिग-टिकट इवेंट शुरू होने से पहले ही दुनिया भर के शीर्ष एथलीट जिनमें दुती चंद और हिमा दास जैसे भारतीय सितारे भी शामिल हैं। ये सभी जून में क्वालीफिकेशन विंडो बंद होने से पहले वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप ओरेगन22 के लिए सीधी एंट्री पाने की कोशिशों में जुटेंगे।

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 का ये है क्वालीफिकेशन प्रक्रिया

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में प्रत्येक आयोजन के लिए हर महासंघ (देश) को तीन एथलीटों तक प्रवेश की अनुमति है। रिले रेस के लिए अधिकतम एंट्री प्रति देश से एक टीम को होगी।

इनके अलावा वाइल्ड कार्ड एंट्री केवल मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन और पिछले साल के उच्च-गुणवत्ता वाले एथलेटिक्स इवेंट जैसे डायमंड लीग, कॉन्टिनेंटल टूर - हैमर थ्रो, रेस वॉक चैलेंज और संयुक्त इवेंट चैलेंज के विजेताओं के लिए रिजर्व हैं।

एथलीट वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 के लिए तीन तरह से क्वालीफाई कर सकते हैं।

किसी भी एथलीट को वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप का टिकट पाने के लिए क्वालीफिकेशन विंडो तक मान्यता प्राप्त इवेंट में हिस्सा लेना होता है। इसके अलावा वर्ल्ड रैंकिंग के माध्यम से भी एथलीट क्वालीफाई कर सकता है।

वहीं क्वालीफिकेशन का तीसरा तरीका विशेष आयोजनों में पोडियम फिनिश करना होता है। उदाहरण के लिए अधिकांश व्यक्तिगत आयोजनों में मौजूदा क्षेत्र चैंपियन या महाद्वीपीय चैंपियन को ओरेगन 2022 में हिस्सा लेने के लिए पात्र माना जाएगा।

रिले टीम की बात करें तो वर्ल्ड रिले 2021 की पहली 10 टीमें (मिक्सड 4x400मीटर में 12) सीधे क्वालीफिकेशन मिला है। बाकी बची जगहों (4 से 6) को क्वालीफिकेशन पीरियड के खत्म होने के बाद सबसे बेहतरीन रैंक वाली टीमों से भरा जाता है। रैंकिंग के लिए वर्ल्ड एथलेटिक्स के मान्यता प्राप्त इवेंट को ही तवज्जो दी जाती है।

रैंकिंग से क्वालीफाई करना सबसे सही तरीका होता है, लगभग सभी एथलीट क्वालीफाई करने के लिए एंट्री स्टैंडर्ड पर जल्द से जल्द खरे उतरना चाहते हैं। क्योंकि अंतिम समय में क्वालीफाई करने के लिए लंबा इंतजार और कई बार दर्दनाक होता है।

एंट्री स्टैंडर्ड से कई भारतीयों ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। टोक्यो ओलंपिक में मेंस कैटेगरी के जैवलिन थ्रो के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा उनमे से एक नाम हैं।

हालांकि आने वाले हफ्तों में दुती चंद, हिमा दास, मुरली श्रीशंकर और अन्य भारतीय वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 के लिए क्वालीफाई करने की पूरी तैयारी में हैं।

क्वालीफाई करने के लिए जानें उन्हें किस स्टैंडर्ड से पार पाना है।

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 क्वालीफाइंग स्टैंडर्ड

* IWR – IAAF वर्ल्ड रिले