भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को आईसीसी महिला T20 विश्व कप 2024 के अपने दूसरे मैच में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 6 विकेट से जीत हासिल की। यह भारत की इस टूर्नामेंट में पहली जीत है।
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 105 रन बनाए। वहीं, भारतीय T20 कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारत ने 18.5 ओवर में 4 विकेट खोकर 108 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल किया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के सामने पाकिस्तान के बल्लेबाजों को रन बनाने में मुश्किल आई और कोई भी खिलाड़ी बड़ा स्कोर नहीं बना सका।
पाकिस्तान को पहला झटका भारतीय गेंदबाज रेनुका सिंह ने दिया। पहले ओवर में ही गुल फिरोजा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गई।
इसके बाद मुनीबा अली और सिदरा अमीन ने पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली और पांचवें ओवर में पाकिस्तान ने अमीन के रूप में अहम विकेट गंवा दिया। अमीन ने 11 गेंदों में 8 रन बनाए।
ओमैमा सुहैल तीन रन बनाकर आउट हो गईं, जबकि मुनीबा अली को श्रेयांका पाटिल ने 10वें ओवर में आउट किया। मुनीबा ने दो चौकों की मदद से 26 गेंदों में 17 रन बनाए।
10वें ओवर की समाप्ति तक पाकिस्तान ने 4 विकेट खोकर 47 रन बनाए। पाकिस्तान के विकेट गिरने का सिलसिला यहीं नहीं रूका। इसके बाद पाकिस्तान ने आलिया रियाज (4), फातिमा सना (13) और तुबा हसन (0) के विकेट खोए।
20वें ओवर में टीम ने निदा डार का विकेट गंवाया, जिन्होंने पाकिस्तान के लिए एक चौके की मदद से 34 गेंदों में सर्वाधिक 28 रन बनाए। नाबाद सैयदा अरूह शाह ने 17 गेंदों में 14 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने एक चौका भी जड़ा। नाशरा संधू ने 6 रन बनाए। इसी के साथ 20 ओवर में पाकिस्तान ने 8 विकेट खोकर भारत को 106 रनों का लक्ष्य दिया।
भारत के लिए अरुंधति रेड्डी ने तीन और श्रेयांका पाटिल ने दो विकेट अपने नाम किए। रेनुका सिंह, दीप्ति शर्मा और आशा शोभना ने एक-एक विकेट लिया।
सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने भारतीय पारी की धीमी शुरुआत की और बड़े शॉट्स के बजाय विकेट पर टिक के खेलना शुरू किया। लेकिन 5वें ओवर में ही भारत को स्मृति के रूप में बड़ा झटका लगा।
मंधाना का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका और उन्होंने 16 गेंदों में सिर्फ सात रन बनाए। इसके बाद शेफाली का साथ जेमिमा रोड्रिग्स ने दिया और टीम के लिए अहम रन जोड़े। 12वें ओवर में ओमैमा ने भारत को दूसरा झटका दिया। शेफाली ने शानदार पारी खेलते हुए तीन चौकों के साथ 35 गेंद में 32 रनों का अहम योगदान दिया।
रोड्रिग्स और हरमनप्रीत ने पारी को आगे बढ़ाया। 16वें ओवर में फातिमा सना ने भारत को लगातार दो झटके दिए। जेमिमा 28 गेंदों में 23 रन बनाए, जबकि ऋचा घोष बिना खाता खोले आउट हो गईं।
इसके बाद हरमनप्रीत को रिटायर होना पड़ा। उन्होंने एक चौके के साथ 24 गेंदों पर 29 रन बनाकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। नाबाद रहते हुए दीप्ति शर्मा ने सात रन बनाए, जबकि सजीवन साजना ने चौका जड़कर भारत को जीत दिलाई।
भारत ने 18.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर108 रन बनाकर जीत दर्ज की।
भारतीय क्रिकेट टीम को अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 58 रनों से हार मिली थीं। वहीं, पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को 31 रनों से मात दी थी।
भारतीय टीम अपना अगला मैच 9 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी।
संक्षिप्त स्कोर:
भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया
भारत: 108/4 (18.5 ओवर): शेफाली वर्मा 32 ; फातिमा सना 2/23
पाकिस्तान: 105/8 ( 20 ओवर): निदा डार 28 ; अरुंधति रेड्डी 3/19