वूमेंस हॉकी एशिया कप 2022: भारत ने सिंगापुर को 9-1 से हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह
भारत की तरफ से गुरजीत कौर ने गोल की हैट्रिक लगाई और मोनिका और ज्योति ने दो-दो गोल किए। इसके अलावा वंदना कटारिया और कुजुर मरियाना ने एक-एक गोल किए।
महिला हॉकी एशिया कप 2022 टूर्नामेंट में सोमवार को भारतीय टीम ने सिंगापुर की टीम को 9-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। यह मुकाबला ओमान के मस्कट में सुल्तान क़ाबूस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला गया। वहीं, सेमीफाइल में भारत का मुकाबला दक्षिण कोरिया के साथ होगा, जो बुधवार को खेला जाएगा।
भारत की ओर से गुरजीत कौर ने तीन, मोनिका और ज्योति ने दो-दो, वंदना कटारिया और कुजुर मरियाना ने एक-एक गोल किए।
भारतीय महिला टीम ने पहले क्वार्टर की शानदार शुरुआत करते हुए मुकाबले के छठे मिनट में पहला गोल दागा। जर्सी नंबर 4 मोनिका ने सिंगापुर के डिफेंस को भेदते हुए फील्ड गोल किया और टीम का खाता खोला।
दो मिनट बाद ही भारतीय टीम ने अपनी बढ़त को दोगुना कर दिया। मुकाबले के आठवें मिनट में वंदना कटारिया ने एक और गोल करते हुए सिंगापुर की टीम को बैकफुट पर धकेल दिया।
इसके बाद, भारतीय खिलाड़ियों ने एक पेनल्टी कॉर्नर अपने नाम किया और इस बार गुरजीत कौर ने भी कोई गलती नहीं की उन्होंने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर दिया। इस तरह भारत का स्कोर 3-0 हो गया।
वहीं, मुकाबले के 10वें मिनट में भारतीय खिलाड़ियों ने सिंगापुर के खिलाफ एक और गोल किया। इस बार कुजुर मरियाना ने गोल करते हुए टीम का स्कोर 4-0 कर दिया।
भारतीय खिलाड़ियों ने शुरू से ही सिंगापुर के खिलाफ अपने दबदबे को बरकरार रखा और दूसरे क्वार्टर के शुरु होने के दूसरे मिनट में एक और गोल किया। इस बार मोनिका ने एक पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया और सिंगापुर के खिलाफ भारत का स्कोर 5-0 पहुंच गया।
वहीं, दूसरी तरफ सिंगापुर की टीम शुरुआत से ही गोल की तलाश में लगातार संघर्ष करती रही, लेकिन भारतीय डिफेंस ने उन्हें गोल करने का कोई मौका नहीं दिया और हाफ टाइम तक भारत का स्कोर 5-0 रहा।
हाफ टाइम के बाद दोनों टीमें गोल की तलाश में नज़र आईं। लेकिन मुकाबले के 37वें मिनट में भारतीय टीम ने एक और पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया। इस बार फिर गुरजीत कौर ने इसे गोल में तब्दील कर स्कोर 6-0 पहुंचा दिया।
वहीं, मुकाबले के 43वें मिनट में सिंगापुर टीम ने एक पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया। जहां सिंगापुर टीम ने भारतीय डिफेंस को चकमा देते हुए इसे गोल में तब्दील कर दिया। इस तरह सिंगापुर अपना खाता खोलने में कामयाब रही। सिंगापुर के लिए तोह ली मिन ने गोल किया।
दूसरी ओर से भारतीय खिलाड़ियों ने खेल का रोमांच कम नहीं होने दिया और अगले पल ही जर्सी नंबर 24 ज्योति ने एक और फील्ड गोल करते हुए स्कोर 7-1 कर दिया।
भारतीय खिलाड़ियों ने सिंगापुर के कमजोर डिफेंस का बखूबी फायदा उठाया। खेल के 48वें मिनट में गुरजीत कौर ने एक पेनल्टी कॉर्नर के जरिए एक और गोल कर चौथे क्वार्टर की शानदार शुरुआत की।
खेल के 58वें मिनट में भी ज्योति ने एक और फील्ड गोल कर मैच का शानदार अंत किया।
भारत को अपने पिछले मुकाबले में जापान के खिलाफ 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था। इससे पहले, भारतीय महिला हॉकी टीम ने इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत मलेशिया की टीम को 9-0 से हराकर की थी।
सेमीफाइनल में भारत का सामना दक्षिण कोरिया से होगा। यह पांचवीं बार है जब भारत और दक्षिण कोरिया की टीम वूमेंस हॉकी एशिया कप के अंतिम चार में आमने-सामने होंगी।