दीपिका कुमारी और अतानु दास को खराब प्रदर्शन के कारण TOPS की सूची से किया गया बाहर
तीन बार की ओलंपियन पति-पत्नी की जोड़ी टोक्यो 2020 से खाली हाथ लौटे थे और नेशनल रैंकिंग मीट में भी बेहतर प्रदर्शन करने में नाकाम रहे।
जनवरी में आयोजित नेशनल तीरंदाजी रैंकिंग टूर्नामेंट 2022 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टोक्यो ओलंपियन दीपिका कुमारी और अतानु दास को भारत की टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (TOPS) की सूची से हटा दिया गया है।
बता दें कि TOPS भारतीय खेल मंत्रालय का एक प्रमुख कार्यक्रम है, जो भारत के ओलंपिक पदक के उम्मीदवारों की पहचान करता है और उन्हें फंड मुहैया कराता है। मिशन ओलंपिक सेल (MOC) इस बाबत फैसला लेता है कि किस एथलीट को TOPS सूची में शामिल करना है।
MOC ने दिसंबर में दीपिका कुमारी और अतानु दास को मिलने वाले समर्थन की समीक्षा करने का फैसला लिया था। वहीं, गुरुवार को पति-पत्नी की जोड़ी को सूची से हटाने का फैसला किया गया।
तीन बार के ओलंपियन, दीपिका कुमारी और अतानु दास, भारत के शीर्ष तीरंदाज माने जाते हैं। पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 रिकर्व तीरंदाज दीपिका कुमारी अब तक की बेहतरीन भारतीय तीरंदाजों में से एक हैं। उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स में भारत को मेडल दिलाया है। इसके अलावा वे वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी मेडल हासिल कर चुकी हैं।
अतानु दास ने भी कॉन्टिनेंटल और वर्ल्ड लेवल पर कई ख़िताब अपने नाम किए हैं। पिछले साल ग्वाटेमाला सिटी में आयोजित तीरंदाजी वर्ल्ड कप में दोनों ही एथलीट ने गोल्ड मेडल हासिल किया था। दीपिका कुमारी ने वूमेंस इवेंट में जबकि अतानु दास ने मेंस इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था। लेकिन दोनों ने अपनी हाल के इवेंट्स में निराशाजनक प्रदर्शन किया है।
टोक्यो 2020 से खाली हाथ लौटने के अलावा, दीपिका और अतानु ने अक्टूबर 2021 में USA के यांकटन में खेले गए तीरंदाजी वर्ल्ड कप फाइनल में भी निराश किया था। वहीं, दोनों ही तीरंदाज इस महीने की शुरुआत में आयोजित नेशनल लेवल के रैंकिंग टूर्नामेंट से भी पहले ही दौर में बाहर हो गए थे। इसके बाद दोनों को TOPS लिस्ट से बाहर करने का फैसला लिया गया।
इस संबंध में भारतीय खेल मंत्रालय ने कहा, "इवेंट में उनके खराब प्रदर्शनों को देखते हुए MOC ने उन्हें फिलहाल TOPS की सूची में शामिल नहीं करने का फैसला लिया है।"
दीपिका कुमारी और अतानु दास दोनों ने अपने स्तर पर फैसला लेते हुए मजबूत वापसी का दावा किया है। इस संबंध में दीपिका कुमारी ने कहा, "मैं इस बात की सराहना करती हूं कि स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) के अधिकारियों ने MOC की बैठक से पहले ही मुझे इस बात की जानकारी दी थी कि मुझे TOP स्कीम से बाहर किया जा सकता है।" उन्होंने कहा कि मैं TOPS की सूची में वापस आने के लिए इवेंट्स में बेहतर प्रदर्शन करूंगी।
वहीं, अतानु दास ने कहा, “हम ओलंपिक गेम्स में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं करने को लेकर काफी निराश थे। हमने ओलंपिक गेम्स के बाद प्रतिस्पर्धी तीरंदाजी से ब्रेक लिया था। मुझे पता है कि हमें फॉर्म में वापस आने और उस जगह तक पहुंचने में वक़्त लगेगा जहां हमें होना चाहिए।”