ताइपे ओपन बैडमिंटन 2022: साइना नेहवाल और पारूपल्ली कश्यप पर होंगी सभी की नजरें, पीवी सिंधु नहीं लेंगी हिस्सा
इस बीडब्ल्यूएफ सुपर 300 बैडमिंटन इवेंट में 26 भारतीय खिलाड़ी अपनी दावेदारी पेश करेंगे। पीवी सिंधु और एचएस प्रणॉय इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे।
ताइवान के ताइपे में मंगलवार से ताइपे ओपन 2022 की शुरुआत हो रही है। यह टूर्नामेंट 19 जुलाई से 24 जुलाई तक ताइपे हेपिंग बास्केटबॉल जिमनैजियम में आयोजित की जाएगी। इस बीडब्ल्यूएफ सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट में 26 भारतीय खिलाड़ी अपनी दावेदारी पेश करेंगें।
इसमें साइना नेहवाल और उनके पति पारूपल्ली कश्यप टूर्नामेंट के मुख्य आकर्षण होंगे। इस प्रतियोगिता के पुरुष एकल इवेंट में कश्यप को तीसरी वरीयता प्राप्त हैं तो वहीं महिला एकल इवेंट में साइना नेहवाल को चौथी वरीयता प्राप्त है।
पूर्व विश्व चैंपियन साइना का पहला मुकाबला स्लोवाकिया के मार्टिना रेपिस्का से होगा।
लंदन 2012 की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल ने 14 साल पहले इस प्रतियोगिता को अपने नाम किया था। अब वह मौजूदा टूर्नामेंट को भी जीत कर इस सीजन का अपना पहला खिताब जीतने का प्रयास करेंगी।
मालूम हो कि दो बार की ओलंपिक पदक विजेता और शीर्ष भारतीय शटलर पीवी सिंधु इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले रही हैं इसके अलावा बैडमिंटन विश्व रैंकिंग में 11वें नंबर पर काबिज वर्ल्ड चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता किदांबी श्रीकांत भी इस टूर्नामेंट में कोर्ट पर नहीं दिखाई देंगे।
इसके अलावा भारत के थॉमस कप हीरो एचएस प्रणॉय और लक्ष्य सेन इस टूर्नामेंट में नहीं दिखाई देंगे।
इससे पहले पूर्व विश्व चैंपियन पीवी सिंधु ने इस महीने सिंगापुर ओपन 2022 के फाइनल में चीनी शटलर वांग झी यी को हराते हुए सिंगापुर ओपन 2022 का खिताब अपने नाम किया था।
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु का साल का यह तीसरा खिताब था। इससे पहले उन्होंने जनवरी में सैयद मोदी इंटरनेशनल और मार्च में स्विस ओपन और अब उन्होंने BWF सुपर 300 का खिताब अपने नाम किया था।
वहीं, सिंधु की नजरें अब राष्ट्रमंडल खेल 2022 पर है, जो 28 जुलाई से ब्रिटेन के बर्मिंघम में शुरू हो रहा है।
पारूपल्ली कश्यप के अलावा पुरुष एकल में भारतीय युवा शटलर लक्ष्य सेन के भाई चिराग सेन भी इस टूर्नामेंट में अपनी दावेदारी पेश करेंगे।
इस टूर्नामेंट की शुरूआत साल 1980 में हुई थी। पिछले साल इस प्रतियोगिता को कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों के कराण स्थगित कर दिया गया था। बता दें कि यह इस टूर्नामेंट का 39वां संस्करण है।
ताइपे ओपन 2022 बैडमिंटन को भारत में आप कहां लाइव देख सकते हैं?
ताइपे ओपन 2022 बैडमिंटन टूर्नामेंट का भारत में स्पोर्ट्स18 टीवी चैनल पर क्वार्टरफाइनल राउंड से सीधा प्रसारण किया जाएगा।
ताइपे ओपन 2022 की लाइव स्ट्रीमिंग वूट प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी। इसके अलावा प्रशंसक इस टूर्नामेंट को BWF के आधिकारिक यूट्यूब चैनल BWF TV पर भी देख सकते हैं।
ताइपे ओपन 2022 बैडमिंटन: भारतीय टीम
पुरुष एकल: किरण जॉर्ज, प्रियांशु रजावत, शुभांकर डे, एस. शंकर मुथुसामी सुब्रमण्यम, हर्षित अग्रवाल
महिला एकल: स्मित तोषनीवाल, श्री कृष्ण प्रिया कुदरवल्ली, सामिया इमाद फारूकी, मालविका बंसोड़, तान्या हेमंत
पुरुष युगल: ईशान भटनागर-साईं प्रतीक, कृष्ण प्रसाद गर्ग - विष्णुवर्धन गौड़ पंजाला, पी.एस. रविकृष्ण - शंकर प्रसाद उदयकुमार, अरुण जॉर्ज - रोहन कपूर, एमआर अर्जुन-ध्रुव कपिला
महिला युगल: तनीषा क्रास्टो-श्रुति मिश्रा
मिश्रित युगल: ईशान भटनागर-तनीषा क्रास्टो