दो बार के ओलंपिक चैंपियन सुशील कुमार (Sushil Kumar) के टोक्यो 2020 में क्वालिफाई करने के मौके लगभग ख़त्म हो गए हैं। यह इसलिए भी हुआ क्योंकि भारतीय पहलवान अमित धनकर (Amit Dhanka) का नाम बुल्गारिया में होने वाली वर्ल्ड ओलंपिक क्वालिफाइंग टूर्नामेंट के 74 किग्रा भारवर्ग में नाम शुमार है।
यह प्रतियोगिता सोफिया में 6 से 9 मई के बीच खेली जाएगी और यह टोक्यो गेम्स के लिए आखिरी क्वालिफायर होगा।
नेशनल सेलेक्शन ट्रायल्स जो जीतने के बाद खाज़ख्स्तान में हुए एशियन रेसलिंग क्वालिफायर्स के 74 किग्रा वर्ग में अपनी जगह बनाने वाले संदीप सिंह मान (Sandeep Singh Mann) को अमित धनकर ने रिप्लेस किया है।
हालंकि नेशनल चैंपियन टोक्यो 2020 का कोटा जीतने में असफल रहे क्योंकि उन्हें एशियन क्वालिफायर्स में 11-0 से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद एशियन चैंपियनशिप में मान को क्वार्टर्स से ही बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।
रेसलिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (Wrestling Federation of India – WFI) का मानना है था कि वह एक “असंतुष्ट प्रदर्शन” था। इसी वजह से उन्होंने सेलेक्शन ट्रायल्स में दूसरा स्थान हासिल करने वाले अमित धनकर को संदीप सिंह मान की जगह लाया गया है।
सत्यव्रत कादियान (Satyavrat Kadian) (97 किग्रा) और सुमित मलिक (Sumit Malik) (125 किग्रा) को फ्रीस्टाइल वर्ग में रीटेन किया गया है।
वहीं मेंस 74 किग्रा भारवर्ग में सबसे ज़्यादा स्पर्धाएं देखने को मिलती हैं। ऐसे में संदीप सिंह मान के बाहर हो जाने से नरसिंह यादव (Narsingh Yadav), एशियन स्सिल्वर मेडल विजेता जितेंदर कुमार (Jitender Kumar) और सुशील कुमार जैसे बड़े नामों के लिए एक उम्मीद की किरण नज़र आई है।
बीजिंग 2008 में ब्रॉज़ मेडल और लंदन 2012 गेम्स में सिल्वर मेडल पर कब्ज़ा करने वाले सुशील कुमार इकलौते भारतीय हैं जिन्होंने दो ओलंपिक मेडल जीते हैं।
हालांकि अमित धनकर के नाम के आगे आ जाने से 37 वर्षीय सुशील के सपनों का दरवाज़ा अन लगभग बंद दिख रहा है।
वहीं ग्रीको-रोमन के दल में कुछ फेरबदल दिखाई दे रहे हैं। सचिन राणा (Sachin Rana 60 किग्रा) और दीपांशु (Deepanshu 97 किग्रा) ने ज्ञानेंद्र (Gyanendra) और रवि (Ravi) की जगह ली है।
एशियन क्वालिफायर्स में अंशू मलिक (Anshu Malik) और सोनम मलिक (Sonam Malik) ने टोक्यो 2020 का टिकेट अपने नाम कर लिया है। वहीं बाकी 3 भारतीय महिला पहलवान सोफिया में होने वाली एशियन क्वालिफायर्स की ओर रुख करेंगे।
अभी तक भारत ने टोक्यो के लिए 6 कोटा स्थान अपने नाम किए हैं। रवि दहिया (Ravi Kumar Dahiya 57 किग्रा), बजरंग पुनिया (Bajrang Punia 65 किग्रा) और दीपक पुनिया (Deepak Punia 86 किग्रा) ने मेंस फ्रीस्टाइल वर्ग के लिए क्वालिफाई कर लिया है। वहीं विनेश फोगाट (Vinesh Phogat 53 किग्रा), अंशू मलिक (Anshu Malik 57 किग्रा) और सोनम मलिक (Sonam Malik 62 किग्रा) महिलाओं के वर्ग में अपनी जगह बनाई है।
वर्ल्ड ओलंपिक क्वालिफायर्स के लिए भारतीय रेसलिंग का स्क्वाड
पुरुषों की फ़्रीस्टाइल: अमित धनकर (74 किग्रा), सत्यव्रत कादियान (97 किग्रा) और सुमित मलिक (125 किग्रा)
ग्रीको-रोमन: सचिन राणा (60 किग्रा), आशू (67 किग्रा), गुरप्रीत सिंह (77 किग्रा), सुनील कुमार (87 किग्रा), दीपांशु (97 किग्रा) और नवीन (130 किग्रा)।
महिला: सीमा बिस्ला (50 किग्रा), निशा दहिया (68 किग्रा), पूजा सिहाग (76 किग्रा)