विंबलडन के दूसरे दौर में सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना को मिली आसान जीत

भारतीय मिक्स्ड जोड़ी ने ग्रेट ब्रिटेन की ऐडन मैकह्यूज और एमिली वेब्ले-स्मिथ को हराकर विंबलडन के तीसरे दौर में प्रवेश किया।

3 मिनटद्वारा विवेक कुमार सिंह
Bopanna-Mirza
(Getty Images)

शानिवार को विंबलडन 2021 के तीसरे दौर में रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) और सानिया मिर्जा (Sania Mirza) की भारतीय मिक्स्ड डबल्स जोड़ी ने जीत हासिल की। भारतीय जोड़ी ने ग्रेट ब्रिटेन के ऐडन मैकह्यूज (Aidan McHugh) और एमिली वेबली-स्मिथ (Emily Webley-Smith) के खिलाफ 6-3, 6-1  से आसान जीत के साथ तीसरे दौर में जगह बनाई।

ऑल इंग्लैंड क्लब के आउटसाइड कोर्ट पर 45 मिनट से अधिक समय तक चले इस मैच में भारतीय जोड़ी ने शानदार खेल दिखाया और उन्होंने सीज़न के तीसरे ग्रैंड स्लैम के तीसरे दौर में अपनी जगह पक्की कर ली।

हालांकि ब्रिटिश जोड़ी ने शुरुआती सेट में भारतीय जोड़ी को चुनौती जरूर दी, लेकिन आठवें गेम में एक सर्विस ब्रेक कर भारतीय जोड़ी ने बढ़त हासिल कर ली। इसके साथ ही बोपन्ना और मिर्जा ने सेट को अपने नाम कर लिया।

जहां एक ओर बोपन्ना बैक कोर्ट से अपने शक्तिशाली स्ट्रोक के साथ ब्रिटिश जोड़ी की परीक्षा ले रहे थे, वहीं दूसरी ओर मिर्जा अपने विरोधियों के खिलाफ लंबी रैली कर उन्हें गलती करने पर मजबूर कर रही थीं।

36 वर्षीय एमिली वेब्ले-स्मिथ संघर्ष करती दिख रही थीं और भारतीय जोड़ी लगातार बेहतरीन खेल की वजह से गेम को अपने पक्ष में करती जा रही थी।

वेब्ले-स्मिथ की सर्विस को दूसरे सेट के तीसरे गेम में फिर से तोड़ा, इसके बाद बोपन्ना-सानिया की जोड़ी ने दो और गेम जीतकर 4-1 की बढ़त बना ली।

उसके बाद भारतीय जोड़ी मैच पर हावी हो गई और ब्रिटिश जोड़ी को बिना कोई मौका दिए मैच को अपने नाम कर लिया।

दूसरी ओर भारत के एक अन्य खिलाड़ी मिक्स्ड डबल्स में प्रतिस्पर्धा करने कोर्ट पर उतरे। दिविज शरण (Divija Sharan) मिक्स्ड डबल्स में हार के बाद प्रतियोगिता से बाहर हो गए।

मिक्स्ड डबल्स में अपनी पत्नी सामंथा मरे (Samantha Murray) के साथ खेल रहे दिविज शरण का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका की रावेन क्लासेन (Raven Klaasen) और क्रोएशिया की दरिजा जुराक (Darija Jurak) से हुआ। इस मुक़ाबले में भारत-ब्रिटिश जोड़ी को 3-6, 7(7)-6(1), 6-3 से हार का सामना करना पड़ा।

(Getty Images)

सानिया मिर्जा को महिला युगल में मिली हार

इससे पहले दिन में सानिया मिर्जा और उनकी अमेरिकी जोड़ीदार बेथानी माटेक-सैंड्स (Bethanie Mattek-Sands) दूसरे दौर में ROC की एलेना वेस्नीना (Elena Vesnina) और वेरोनिका कुदरमेतोवा (Veronika Kudermetova)  से सीधे सेटों में हारने के बाद महिला युगल स्पर्धा से बाहर हो गईं।

इस मैच में भारतीय-अमेरिकी जोड़ी अपने फॉर्म से जूझती नज़र आई। दूसरी ओर वेस्नीना और कुदरमेतोवा ने इस मैच को आसानी से 6-4, 6-3 से जीत लिया।

मैच रोमांचक अंदाज में शुरू हुआ और दोनों टीमों ने शुरुआती कुछ सेट तक अपनी अपनी सर्विस बनाए रखा।

वेस्नीना-कुदरमेतोवा ने पहले सेट के पांचवें गेम में माटेक-सैंड्स की सर्विस को तोड़ दिया और बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद ROC की जोड़ी ने मैच में ज्यादा गलतियां नहीं की और 45 मिनट से कम समय में सेट को अपने नाम कर मैच में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

ROC टीम ने उसी अंदाज में दूसरे सेट की शुरुआत की और शुरुआती गेम में माटेक-सैंड्स की सर्विस को तोड़ दिया।

मैच में सानिया मिर्जा और माटेक-सैंड्स ने वापसी की कोशिश की और दूसरे सेट के चौथे गेम में सर्विस तोड़ा।

हालांकि ये फॉर्म कुछ देर तक के लिए ही था और सानिया और माटेक-सैंड्स की जोड़ी ने ROC टीम को जल्द ही वापसी का मौका दिया। इंडो-अमेरिकन जोड़ी दूसरा सेट 6-3 से हार गई और इसके साथ ही मैच को गंवा बैठे।

से अधिक