विंबलडन 2021: टोक्यो से पहले आखिरी बड़ा टूर्नामेंट, जोकोविच और फेडरर होंगे मुख्य आकर्षण, देखें लाइव
सानिया मिर्ज़ा की ग्रैंड स्लैम में वापसी भारत के लिए एक बड़ा मौका होगा। विंबलडन 2021 टेनिस मुकाबलों को लाइव देखें।
टोक्यो 2020 से पहले आखिरी ग्रैंड स्लैम विंबलडन चैंपियनशिप 2021 सोमवार से लंदन के ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस और क्रोकेट क्लब में शुरू हो रही है।
इसे पिछले साल कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी के कारण रद्द कर दिया गया था, ऐसे में यह प्रतिष्ठित विंबलडन इवेंट एक साल के बाद टेनिस कैलेंडर में वापसी कर रहा है।
बता दें कि द्वितीय विश्व युद्ध (1940-1945) के बाद यह पहला मौका है जब विंबलडन एक साल के ब्रेक के बाद आयोजित किया जा रहा है।
सर्बियाई दिग्गज नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) विंबलडन 2021 में मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगे, क्योंकि यहां गोल्डन स्लैम के लिए उनकी दौड़ जारी रहेगी।
आपको बता दें कि एक गोल्डन स्लैम तब होता है, जब एक खिलाड़ी एक ही वर्ष में ओलंपिक स्वर्ण पदक के अलावा सभी चार ग्रैंड स्लैम - ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन, विंबलडन और यूएस ओपन जीतता है। स्टेफी ग्राफ (Steffi Graff) टेनिस इतिहास में ऐसा करने वाली एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 1988 में यह उपलब्धि हासिल की थी।
पांच बार के विंबलडन चैंपियन जोकोविच ने इस साल की शुरुआत में ही ऑस्ट्रेलियन ओपन और फ्रेंच ओपन हासिल कर लिया था और वह इस पूरे सीजन में बेहतरीन फॉर्म में नज़र आ रहे हैं।
विंबलडन 2021 जीतने से नोवाक जोकोविच को अपना 20वां ग्रैंड स्लैम खिताब हासिल करेंगे। इस उपलब्धि से वह मौजूदा रिकॉर्ड-धारकों राफेल नडाल (Rafael Nadal) और रोजर फेडरर (Roger Federer) की बराबरी कर लेंगे।
इस सर्बियाई टेनिस दिग्गज के खिलाफ जीत हासिल करना काफी मुश्किल होगा, क्योंकि पिछले दो विंबलडन खिताब 2018 और 2019 भी उन्हीं के नाम हैं।
वर्ल्ड रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज़ राफेल नडाल के चोटिल होने की वजह से विंबलडन 2021 और टोक्यो ओलंपिक से बाहर होने के बाद सर्बियाई टेनिस दिग्गज की खिताब जीतने की संभावना काफी उज्ज्वल नज़र आ रही है। दुनिया के 5वें नंबर के खिलाड़ी डोमिनिक थिएम (Dominic Thiem), डेविड गोफिन (David Goffin) और मिलोस राओनिक (Milos Raonic) जैसे खिलाड़ी भी विंबलडन की शुरूआती सूची से बाहर होंगे।
हालांकि, नोवाक जोकोविच को खिताब के लिए स्विस दिग्गज रोजर फेडरर, दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी डेनियल मेदवेदेव (Daniil Medvedev) और फ्रेंच ओपन 2021 के फाइनलिस्ट स्टेफानोस सितसिपास (Stefanos Tsitsipas) से कड़ी टक्कर मिलेगी।
दो बार के विजेता एंडी मुरे (Andy Murray) भी 2017 के बाद से अपना पहला विंबलडन खेलने के लिए घरेलू मैदान पर वापसी करेंगे। ऑस्ट्रेलियाई स्टार निक किर्गियोस (Nick Kyrgios) भी फरवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद से वापसी के लिए तैयार हैं।
अपनी फिटनेस से जूझ रहे रोजर फेडरर के लिए टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने से पहले विंबलडन 2021 एक महत्वपूर्ण टूर्नामेंट होगा।
रिकॉर्ड आठ बार के विंबलडन विजेता का 2020 में अधिकांश समय चोट से उबरने में चला गया और उन्हें चोटिल घुटने को सही करने के चलते फ्रेंच ओपन 2021 के चौथे दौर से बाहर होना पड़ा था।
ऐसी परिस्थितियों में संभव है कि विंबलडन 2021 का फाइनल हमें नोवाक जोकोविच बनाम रोजर फेडरर के बीच देखने को मिले।
खिताब के सूखे को खत्म करना चाहेंगी सेरेना विलियम्स
महिला वर्ग में मौजूदा चैंपियन सिमोना हालेप (Simona Halep) और दुनिया की नंबर दो नाओमी ओसाका पहले ही विंबलडन 2021 से बाहर हो चुकी हैं। वहीं दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी हालेप पिंडली की चोट से जूझ रही हैं, जबकि ओसाका व्यक्तिगत कारणों से बाहर हो गई हैं।
हालेप और ओसाका की गैरमौजूदगी में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी एश्ले बार्टी खिताब जीतने की प्रबल दावेदार हैं। हालांकि, इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को अभी भी सेमीफाइनल में सात बार की विंबलडन चैंपियन सेरेना विलियम्स (Serena Williams) से कड़ी टक्कर मिल सकती है।
23 ग्रैंड स्लैम के साथ सेरेना विलियम्स मार्गरेट कोर्ट (Margaret Court) के 24 खिताबों के रिकॉर्ड की बराबरी करना चाहेंगी। हालांकि, इस अमेरिकी टेनिस स्टार ने आखिरी ग्रैंड स्लैम जीत 2017 ऑस्ट्रेलियन ओपन में हासिल की थी
ऐसे में सेरेना से इस साल के विंबलडन में खिताब के सूखे को खत्म करने की उम्मीद होगी। वहीं, सरप्राइज फ्रेंच ओपन 2021 चैंपियन बारबोरा क्रेजिकोवा (Barbora Krejčíková) महिला एकल में एक और कड़ी टक्कर देने वाली खिलाड़ी होंगी।
विंबलडन 2021 में भारतीय टेनिस खिलाड़ी
भारतीय चुनौती के तौर पर अंकिता रैना (Ankita Raina) , प्रजनेश गुणेश्वरन (Prajnesh Gunneswaran) और रामकुमार रामनाथन (Ramkumar Ramanathan) एकल क्वालीफायर के जरिए विंबलडन 2021 में अपनी जगह पक्की करने में विफल रहे हैं। ऐसे में उन्हें युगल इवेंट्स तक ही सीमित रहना होगा।
यहां पर मुख्य आकर्षण का केंद्र सानिया मिर्जा (Sania Mirza) होंगी, जो ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद अपना पहला ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट खेलेंगी। सानिया मिर्जा ने महिला युगल के लिए अमेरिकी खिलाड़ी बेथानी माटेक-सैंड्स (Bethanie Mattek-Sands) के साथ जोड़ी बनाई है।
पहले दौर में इस भारत-अमेरिकी जोड़ी का सामना छठी वरीयता प्राप्त यूएसए की देसीरा क्रावजिक (Desirae Krawczyk) और चिली की एलेक्सा गुआराची (Alexa Guarachi) की जोड़ी से होगा।
टोक्यो 2020 में साइना मिर्जा के साथ जोड़ी बनाने के लिए तैयार अंकिता रैना विंबलडन 2021 में एशिया मुहम्मद (Asia Muhammad) और जेसिका पेगुला (Jessica Pegula) की ऑल-अमेरिकी टीम का सामना करने के लिए यूएसए की लॉरेन डेविस (Lauren Davis) के साथ जोड़ी बनाकर भिड़ेंगी।
पुरुष युगल में रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) और दिविज शरण (Divij Sharan) की ऑल-इंडियन टीम अपने अभियान की शुरुआत फ्रांस के एडौर्ड रोजर-वेसलिन (Edouard Roger-Vasselin) और फिनलैंड के हेनरी कोंटिनन (Henri Kontinen) की जोड़ी के खिलाफ करेगी।
आपको बता दें, मिक्स्ड डबल्स के ड्रॉ अभी घोषित नहीं किए गए हैं।
भारत के लिए विंबलडन 2021 टेनिस शेड्यूल
भारत में विंबलडन 2021 के मुख्य ड्रॉ मैचों का सीधा प्रसारण सोमवार, 28 जून को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा और रविवार, 11 जुलाई तक चलेगा।
सोमवार, जून 28 – एकल पहला राउंड
मंगलवार, जून 29 – एकल पहला राउंड
बुधवार, 30 जून – एकल दूसरा राउंड और युगल दूसरा राउंड
गुरुवार, 1 जुलाई – एकल दूसरा राउंड और युगल दूसरा राउंड
शुक्रवार, 2 जुलाई - एकल तीसरा राउंड, युगल दूसरा राउंड, मिश्रित युगल
शनिवार, 3 जुलाई - एकल तीसरा राउंड, युगल दूसरा राउंड, मिश्रित युगल
रविवार, 4 जुलाई - कोई मुकाबला नहीं
सोमवार, 5 जुलाई - एकल और युगल राउंड ऑफ-16, मिश्रित युगल
मंगलवार, 6 जुलाई - महिला एकल क्वार्टर-फाइनल, पुरुष युगल क्वार्टर-फाइनल, मिश्रित युगल
बुधवार, 7 जुलाई - पुरुष एकल क्वार्टर-फाइनल, महिला युगल क्वार्टर-फाइनल, मिश्रित युगल
गुरुवार, 8 जुलाई - महिला एकल सेमीफाइनल, पुरुष युगल सेमीफाइनल, मिश्रित युगल
शुक्रवार, 9 जुलाई - पुरुष एकल सेमीफाइनल, महिला युगल सेमीफाइनल, मिश्रित युगल सेमीफाइनल
शनिवार, 10 जुलाई - महिला एकल फाइनल, पुरुष युगल फाइनल
रविवार, 11 जुलाई - पुरुष एकल फाइनल
महिला युगल फाइनल और मिश्रित युगल फाइनल 10 जुलाई या 11 जुलाई को खेले जाएंगे।
भारत में विंबलडन 2021 के मुकाबलों को कहां लाइव देखें?
भारत में कुछ चुने हुए विंबलडन चैंपियनशिप 2021 के टेनिस मैचों का सीधा प्रसारण Star Sports Select 1, Star Sports Select 1 HD, Star Sports Select 2 और Star Sports Select 2 HD टीवी चैनलों पर किया जाएगा।
विंबलडन 2021 की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में Disney+ Hotstar पर उपलब्ध होगी।