चोट ने लगाया ऑस्ट्रेलियन ओपन में सानिया मिर्ज़ा के सफ़र पर विराम

सानिया मिर्ज़ा की चोट फिर हुई उजागर जिसने ऑस्ट्रेलियन ओपन में उनकी और उनकी जोड़ीदार नादिया किचेनोक को किया बाहर

3 मिनटद्वारा सैयद हुसैन
2020 होबार्ट इंटरनेश्नल जीतने के बाद जश्न मनाती हुई सानिया मिर्ज़ा और नादिया किचेनोक

होबार्ट इंटरनेश्नल जीतने के बाद बुलंद हौसले से ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेल रहीं सानिया मिर्ज़ा की चोट और क़िस्मत ने मानो उनका साथ नहीं दिया और वह ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर हो गईं।

होबार्ट इंटरनेश्नल के दौरान सानिया को काफ इंजरी हुई थी और गुरुवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन के महिला युगल मुक़ाबले के दौरान उनकी चोट और बढ़ गई, जिसके बाद उन्हें बीच में ही कोर्ट छोड़ना पड़ा। इससे पहले भी उन्हें इसी चोट की वजह से रोहन बोपन्ना के साथ होने वाले मिश्रित युगल से भी नाम वापस लेना पड़ा था। सानिया के बाहर होने के साथ साथ उनकी युक्रेन की जोड़ीदार नादिया किचेनोक का भी सफ़र थम गया।

इस मुक़ाबले में पहला सेट सानिया-नादिया ने चीनी जोड़ीदार शिंयुआन हान और लिन झू के ख़िलाफ़ 2-6 से गंवा दिया था। भारत-यूक्रेन की ये जोड़ी दूसरे सेट में भी 0-1 से पीछे चल रही थी, और तभी सानिया को चोट और दर्द की वजह से मैच छोड़ना पड़ा।

साफ़ झलक रहा था दर्द

कोर्ट पर सानिया मिर्ज़ा की तक़लीफ़ और संघर्ष साफ़ दिख रहा था, 33 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी कोर्ट पर आराम से चल भी नहीं पा रहीं थीं।

हालांकि किचेनोक का पहला सर्विस गेम सफल रहा था, लेकिन इसके बाद चीनी खिलाड़िय़ों ने एक के बाद एक गेम अपने नाम करती गईं।सानिया मिर्ज़ा की सर्विस जैसे ही ब्रेक हुई, वहां से फिर चीनी जोड़ीदारों ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और पहला सेट 6-2 से जीत लिया।

पहले सेट हारने के बाद सानिया मिर्ज़ा ने मेडिकल टाइमआउट भी लिया। लेकिन इसके बाद वापसी करते हुए सानिया पहला गेम भी हारीं और लगातार खेल पाने में सक्षम न होने की वजह से उन्होंने मैच बीच में छोड़ दिया।

अब भारत के लिए क्या ?

मिर्ज़ा के बाहर होने के साथ साथ पहले दौर में मेंस डबल्स के मुक़ाबले में रोहन बोपन्ना भी अपने जापानी जोड़ीदार यासुतका उचियामा के साथ हार गए। उन्हें अमेरिका के बॉब ब्रॉयन और माइक ब्रॉयन ने शिकस्त दी।

ऑस्ट्रेलियन ओपन में अब भारतीय उम्मीद मेंस डबल्स में दिविज शरण और मिश्रित युगल में रोहन बोपन्ना पर निर्भर है।

33 वर्षीय दिविज अपने कीवी जोड़ीदार अर्टेम सिटक के साथ दूसरे दौर में पहुंच गए हैं, पहले राउंड में इस जोड़ी ने स्पेन-पुर्तगाल की जोड़ी पाब्लो कैरेनो बस्ता और जोआओ सोउसा को 6-4, 7-5 से हराया।

इस बीच रोहन बोपन्ना को मिश्रित युगल में अपना जोड़ीदार बदलना पड़ा है, पहले वह सानिया के साथ खेलने वाले थे लेकिन चोट की वजह से सानिया मिर्ज़ा के नाम वापस लेने के बाद अब रोहन की जोड़ीदार यूक्रेन की नादिया किचेनोक होंगी। इस जोड़ी के सामने शुक्रवार को पहले दौर में फ़्रेंच-चीनी जोड़ी निकोलस माहुत और शिंयुआन ज़ेंग की चुनौती होगी।

पेस पर भी नज़र

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2020 में एक और भारतीय दिग्गज भी मिश्रित युगल में नज़र आने वाले हैं, वाइल्ड कार्ड एंट्री के साथ 1996 ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लिएंडर पेस और 2017 फ़्रेंच ओपन चैंपियन जेलेना ओस्तापेन्को के साथ कोर्ट पर उतरेंगे।

इस जोड़ी का सामना स्थानीय वाइल्ड कार्ट एंट्री वाली जोड़ी स्टॉर्म सैंडर्स और मार्क पोलमैन्स के ख़िलाफ़ शुक्रवार को होगा।

से अधिक