अगले महीने नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी टोक्यो ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू

टोक्यो 2020 में रजत पदक जीतने के बाद मीराबाई चानू पहली बार खेलेंगी।

2 मिनटद्वारा शिखा राजपूत
Mirabai Chanu at Tokyo 2020.
(2021 Getty Images)

द न्यू इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2021-22 में टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता मीराबाई चानू हिस्सा लेंगी, ये चैंपियनशिप 8 जनवरी से शुरू होगी।

इस चैंपियनशिप का का आयोजन ओडिशा के भुवनेश्वर में किया जाएगा और इसका समापन 16 जनवरी को होगा।

यह पहली बार होगा, जब पूर्व विश्व चैंपियन मीराबाई चानू टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने के बाद प्रतिस्पर्धा करती हुई दिखाई देंगी।

मीराबाई चानू 49 किग्रा भार वर्ग में प्रतिस्पर्धा करती हैं, उन्होंनें टोक्यो 2020 के समापन के ठीक बाद अगस्त में आयोजित हुए एनआईएस पटियाला में 2020-21 के नेशनल्स से बाहर होने का विकल्प चुना था।

वह नई तकनीक में महारत हासिल करने और खुद को समय देने के लिए हाल ही में उज्बेकिस्तान में आयोजित वर्ल्ड और कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप से भी हट गई थीं।

भारत ने उज्बेकिस्तान में हुई मीट में 16 पदक जीते थे, जिसमें कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में चार स्वर्ण पदक शामिल हैं, जो जेरेमी लालरिनुंगा, अचिंत्य शेउली, अजय सिंह और पूर्णिमा पांडे ने जीते थे।

नेशनल्स में जेरेमी लालरिनुंगा और अचिंत्य शेउली हिस्सा नहीं लेंगें।

नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में प्रत्येक प्रतिभागी को आरटी-पीसीआर टेस्ट से गुजरना होगा, चाहे प्रतिभागी के वैक्सीनेशन की स्थिति कुछ भी हो। यह टूर्नामेंट कोविड-19 के सख्त प्रोटोकॉल के तहत आयोजित किया जाएगा।

इसके साथ ही उम्मीद है कि बर्मिंघम में आयोजित होने वाले 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में मीराबाई चानू हिस्सा ले सकती हैं, जहां वह मौजूदा चैंपियन होंगी। बताते चलें कि एशियन गेम्स सितंबर में होंगे।

से अधिक