पुरुष जूनियर एशिया कप हॉकी 2023 फ़ाइनल: चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर भारत ने जीता चौथा ख़िताब

इससे पहले भी भारत ने पाकिस्तान को दो बार फ़ाइनल में हराया है। भारत की ओर से अंगद बीर सिंह और अरिजीत सिंह हुंदल ने 1-1 गोल किए।

3 मिनटद्वारा रौशन कुमार
भारतीय हॉकी टीम ने पुरुष जूनियर एशिया कप 2023 का ख़िताब अपने नाम किया।
(Hockey India)

ओमान के सलालाह स्पोर्ट्स कॉम्पेक्स में गुरुवार को पुरुष जूनियर एशिया कप 2023 के फ़ाइनल में भारत ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 2-1 से हराकर चौथी बार ख़िताब अपने नाम किया। बता दें कि भारत जूनियर एशिया कप हॉकी 2023 में अपराजित रहा है। 

भारत की ओर से अंगद बीर सिंह (8वें मिनट में) और अरिजीत सिंह हुंदल (20वें मिनट में) ने 1-1 गोल दागे तो वहीं पाकिस्तान की ओर से मुहम्मद अब्दुलाह (38वें मिनट में) ने एकमात्र गोल किया।

मौजूदा चैंपियन भारतीय हॉकी टीम ने चीनी ताइपे पर 18-0 की एकतरफ़ा जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की थी। अपने दूसरे मैच में भारत ने जापान को 3-1 से मात दी जबकि टीम ने अपने लीग स्टेज के आख़िरी मैच में थाईलैंड पर भी 17-0 की बड़ी जीत हासिल की थी।

मेन इन ब्लू ने सेमी-फ़ाइनल में रिपब्लिक ऑफ़ कोरिया को 9-1 से हराकर फ़ाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की थी।

उत्तम सिंह की अगुवाई वाली आत्मविश्वास से लबरेज़ भारतीय टीम ने मैच की शुरुआत से ही अपने शानदार खेल का मुज़ाहिरा किया। मैच के 13वें मिनट में भारतीय टीम ने गोल कर अपना इरादा साफ कर दिया कि उन्हें ख़िताब से कम कुछ भी मंजूर नहीं। 

भारत के लिए पहला गोल जर्सी नंबर 8 अंगद बीर सिंह ने किया और इसी के साथ ही खेल का पहला क्वार्टर भी समाप्त हुआ।

इस प्रतियोगिता में शानदार फ़ॉर्म में चल रहे अरिजीत सिंह हुंदल ने मैच का दूसरा गोल कर भारतीय टीम के बढ़त को दोगुना कर दिया।

अरिजीत ने खेल के 20वें मिनट में मैच का दूसरा फ़ील्ड गोल दागा। इसी के साथ उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 8 गोल अपने नाम किए। खेल के दूसरे क्वार्टर में भी पाकिस्तानी टीम अपने पहले गोल की तलाश में दिखी लेकिन एक बार फिर उन्हें निराशा हाथ लगी। 

पाकिस्तान की टीम ने आक्रामक अंदाज़ में खेल के तीसरे क्वार्टर की शुरुआत की। लगातार गोल की खोज में दिख रही मुहम्मद अब्दुलाह की टीम को मैच के 38वें मिनट में पहली सफलता हाथ लगी। पाकिस्तान की ओर से बशरत अली ने पहला और एकमात्र गोल किया। 

मैच का अंतिम क्वार्टर गोलरहित रहा। पाकिस्तान ने मैच में बराबरी करने की पूरी कोशिश की लेकिन भारतीय डिफ़ेंस को भेद पाना उनके लिए आसान नहीं रहा। मैच के दौरान पाकिस्तान के अकील अहमद, अब्दुल शाहिद और मुहम्मद मुर्तज़ा को नियम का उल्लंघन करने के लिए अंपायर ने ग्रीन कार्ड भी दिखाया।

भारत और पाकिस्तान का इससे पहले तीन बार जूनियर एशिया कप के फ़ाइनल में आमना-समाना हुआ है। पाकिस्तान की टीम साल 1996 में चैंपियन बनी थी तो वहीं भारतीय टीम साल 2004 में विजेता रही थी। साल 2015 में मलेशिया में हुए पिछले संस्करण में भारत ने पाकिस्तान को हराकर ख़िताब अपने नाम किया था। 

ग़ौरतलब है कि पुरुष जूनियर एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन 8 साल बाद हुआ है। साल 2021 का संस्करण कोविड-19 के कारण स्थगित कर दिया गया था।

से अधिक