कोच के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अकेले ट्रेनिंग करेंगी मैरी कॉम

भारत की स्टार मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम की ओलंपिक तैयारी को झटका लगा है, क्योंकि उनके कोच कोरोना संक्रमित हो गए है।

2 मिनटद्वारा ओलंपिक चैनल लेखक
भारतीय बॉक्सर फिलहाल नेशनल कैम्प NIS पटियाला में ट्रेनिंग कर रहे हैं।

साल 2012 लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता मैरी कॉम के पर्सनल कोच छोटेलाल यादव (Chhote Lal Yadav) वुमेंस नेशनल बॉक्सिंग कैंप  से पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

यह कैंप पुणे में चल रहा है, और मैरी कॉम एक दिन पहले ही यहां पहुंची थी। अब छोटे लाल यादव दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में 15 दिन क्वारंटाइन में रहेंगे।

छोटेलाल ने IANS एजेंसी से बातचीत में बताया कि “यह एक मुश्किल परिस्थिति है, पिछले सप्ताह मेरी कोविड रिपोर्ट नेगेटिव थी। उसके बाद मैं किसी से नहीं मिला लेकिन इसके बावजूद बुधवार को पता चला है कि मैं पॉजिटिव हूं।“

इसके अलावा उन्होंने कहा कि “मैं पुणे में नेशनल कैंप में शामिल होने होने वाला था, लेकिन अब पॉजिटिव आने के बाद मैं ऐसा नहीं कर पाया। मैं फिलहाल ठीक हूं और साई द्वारा निर्धारित सभी कोविड-19 प्रोटोकॉल को फॉलो कर रहा हूं।”

पिछले महीने भारतीय महिला मुक्केबाजी के हाई परफॉर्मेंस डायरेक्टर राफेल बर्गमैस्को (Raffaele Bergamasco) और मुख्य कोच मोहम्मद अली क़मर (Mohammed Ali Qamar) सहित लगभग 21 लोग नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में राष्ट्रीय शिविर के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

इसके बाद जिन बॉक्सर्स ने ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर लिया है और बाकी सभी लोगों को नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया गया।

मैरी कॉम (51 किग्रा), पूजा रानी (Pooja Rani) (75 किग्रा), लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) (69 किग्रा) और सिमरनजीत कौर (Simranjit Kaur) (60 किग्रा) चार भारतीय महिला मुक्केबाज हैं, जिन्होंने टोक्यो 2020 के लिए क्वालिफाई कर लिया है।

खिलाड़ियों को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में शिफ्ट करने के एक दिन बाद सिमरनजीत कौर की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। इसके बाद साई ने लवलीना और पूजा की ट्रेनिंग पर भी रोक लगा दी।

वहीं दूसरी तरफ मैरी कॉम अपने पर्सनल कोच के साथ अलग ट्रेनिंग कर रही थी इसलिए इसका प्रभाव उन पर नहीं पड़ा। 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी अपने दूसरे ओलंपिक की तैयारी कर रही हैं। वह साल 2016 में हुए रियो ओलंपिक में क्वालिफाई नहीं कर पाईं थी।

मैरी कॉम के कोच ने कहा कि “मैंने उन्हें सारी जानकारी दे दी है कि कैसे उन्हें पुणे में 7 दिन के क्वारंटाइन में अपनी फिटनेस को मेंटेन करना है।“

बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (BFI) ने पुणे कैंप के लिए 10 एलीट महिला मुक्केबाजों के नामों की घोषणा की थी। इसके बाद भारतीय टीम 21 मई से दुबई में शुरू होने वाली एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भी भाग लेगी।

से अधिक