मुक्केबाज मैरी कॉम ने कोविड वैक्सीन का पहला डोज लिया

मैरी कॉम की साथी मुक्केबाज़ लवलीना बोरगोहेन भी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाने में सफल रही

2 मिनटद्वारा लक्ष्य शर्मा
Six-time world champion Mary kom gets her first jab of Covid-19 vaccine at command hospital in Pune on Wednesday.

ओलंपिक पदक विजेता और भारतीय दिग्गज मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम ने बुधवार को पुणे के एक अस्पताल में कोरोना वैक्सीन की अपनी पहली खुराक को प्राप्त किया।

मैरी कॉम के साथ ही टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुकी लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) समेत कोचिंग और स्पोर्ट स्टाफ के 4 सदस्यों ने भी वैक्सिन की पहली डोज लगवा ली।

दोनों मुक्केबाज शहर के आर्मी खेल संस्थान में प्रशिक्षण ले रही हैं, और यह शिविर जुलाई के अंत तक चलेगा।

छह बार की विश्व चैंपियन मैरी कॉम पिछले सप्ताह से संस्थान में प्रशिक्षण ले रही हैं। हालांकि वह अपने पर्सनल कोच छोटे लाल यादव के बिना ट्रेनिंग कर रही हैं, क्योंकि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

भारत की 4 महिला मुक्केबाजों ने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया है। सिमरनजीत कौर (60 किग्रा) भी कोरोना वायरस से उबरने के बाद पुणे कैंप में हिस्सा लेंगी। वहीं सिमरनजीत कौर को छोड़कर सभी भारतीय महिला मुक्केबाज दुबई में एशियन मुक्केबाजी चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी, जो कि 21 मई से शुरू होने जा रही है।

यह टीकाकरण कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के मद्देनजर हुआ है, जिसने भारत को काफी नुकसान पहुंचाया है। देश में 20 अप्रैल के बाद से रोजाना 3 लाख से ज्यादा केस आ रहे हैं।

पिछले महीने, नई दिल्ली के मुक्केबाजी शिविर में 21 महिला सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिनमें हाई परफॉर्मेंस डायरेक्टर राफेल बर्गमैस्को (Raffaele Bergamasco) भी शामिल हैं। सभी खिलाड़ी इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रहे थे।

पिछले महीने कईं भारतीय एथलीट्स भी कोरोना से संक्रमित हो गए थे। टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुकी ट्रैक एंड फील्ड की रेस वॉकर प्रियंका गोस्वामी (Priyanka Goswami) और अपूर्वी चंदेला (Apurvi Chandela) को भी ये वायरस अपनी गिरफ्त में ले चुका है।

से अधिक