मलेशिया ओपन: साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत पहले राउंड में हारकर टूर्नामेंट से हुए बाहर

भारतीय महिला युगल गायत्री गोपीचंद और त्रिशा जॉली की जोड़ी ने पहले दिन भारत के लिए एकमात्र जीत दर्ज की।

2 मिनटद्वारा सतीश त्रिपाठी
SYDNEY, AUSTRALIA - JUNE 29: Saina Nehwal of India competes in the Womens Singles Final against Carolina Marin of Spain during the Australian Badminton Open at Sydney Olympic Park Sports Centre on June 29, 2014 in Sydney, Australia. (Photo by Matt King/Getty Images)
(Getty Images)

मलेशिया ओपन बैडमिंटन 2023 के पहले दिन भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जहां पूर्व विश्व नंबर 1 बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल मंगलवार को कुआलालंपुर में आयोजित महिला एकल के पहले राउंड में चीन की हान यू से हारने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गईं हैं।

लंदन 2012 ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल हाल के दिनों में अपनी बेहतरीन फॉ़र्म में नहीं है। उन्हें हान यू के द्वारा 12-21, 21-17, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता किदांबी श्रीकांत को पुरुष एकल में जापान के केंटा निशिमोटो के ख़िलाफ़ 19-21, 14-21 से हार झेलनी पड़ी।  

भारतीय महिला युगल जोड़ी त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की। इस भारतीय जोड़ी ने दिन की एकमात्र जीत हासिल की। उन्होंने हांगकांग की युंग नगा टिंग और युंग पुई लाम को 21-14, 21-19 से हराकर राउंड ऑफ़ 16 में जगह बनाई।

इसके अलावा महिला एकल में आकर्षी कश्यप और पुरुष युगल जोड़ी कृष्णा गरगा और विष्णुवर्धन पंजाला भी अपने-अपने मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

बता दें कि आकर्षी कश्यप को चीनी ताइपे के वेन ची हसू से 10-21 8-21 से हार का सामना करना पड़ा, जबकि कृष्णा गरगा और विष्णुवर्धन पंजाला को पुरुष युगल के पहले राउंड में दक्षिण कोरिया के कांग मिन ह्यूक और सियो सेउंग जेई से 21-10, 21-18 से हार मिली।

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु बुधवार को अपने पहले राउंड के मैच में कैरोलिना मारिन से भिड़ेंगी और लक्ष्य सेन और एचएस प्रणॉय राउंड-16 में जगह बनाने के लिए आमने-सामने होंगे। 

इसके साथ ही साथ पुरुष युगल में विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी पुरुष युगल में चोई सोल ग्यू और किम वोन हो से भिड़ेंगे।

से अधिक