मलेशिया ओपन बैडमिंटन 2023: कैरोलिना मारिन से हारकर बाहर हुईं पीवी सिंधु

पुरुष एकल इवेंट में एच एस प्रणॉय ने हमवतन लक्ष्य सेन को हराकर राउंड ऑफ़ 16 में जगह बनाई।

4 मिनटद्वारा रौशन कुमार
GettyImages-1406162378
(©️ 2009-2022. Power Sport Images Limited. All rights reserved.)

मलेशिया ओपन बैडमिंटन 2023 में बुधवार को दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु को स्पेन की कैरोलिना मारिन से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही पीवी सिंधु का इस टूर्नामेंट से सफर समाप्त हो गया।   

भारतीय शटलर को 59 मिनट तक चले मुकाबले में 12-21, 21-10, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा। 

बैडमिंटन विश्व रैंकिंग में 9वें नंबर पर काबिज़ कैरोलिना मारिन ने मैच की शानदार शुरुआत करते हुए पहले गेम को अपने नाम कर लिया। गेम की शुरुआत से ही स्पेन की शटलर ने अपना दबदबा कायम रखा। सिंधु ने पहले गेम में कई ख़राब शॉट खेले, जिसके कारण उन्हें पहले गेम में 12-21 से हार झेलनी पड़ी।

बता दें दोनों शटलर काफ़ी अरसे बाद कोर्ट पर वापसी कर रहीं थीं। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु का कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के बाद यह पहली प्रतियोगिता है।

दोनों शटलरों के बीच पुरानी राइवलरी रही है और दूसरे गेम में दोनों शटलरों के बीच की प्रतिदंद्विता इस बार भी देखने को मिली। पहले गेम को अपने नाम कर कैरोलिना आत्मविश्ववास से लबरेज़ नज़र आईं तो वहीं इस प्रतियोगिता की छठी वरीयता प्राप्त भारतीय शटलर दूसरा गेम जीत कर वापसी के लिए तैयार थीं।

मैच के दूसरे गेम में कुछ ऐसा ही देखने मिला, राष्ट्रमंडल खेल 2022 की स्वर्ण पदक विजेता पीवी सिंधु ने पलटवार करते हुए मैच में 1-1 से बराबरी कर ली। दूसरे गेम को सिंधु ने 21-10 से अपने नाम कर लिया।

अब आख़िरी और निर्णायक गेम बेहद रोमांचक होने वाला था, क्योंकि दोनों स्टार शटलर जीत के साथ इस साल की शुरुआत करने के इरादे से कोर्ट पर ज़ोर-आज़माइश कर रही थीं।

तीसरे गेम की शुरुआत में ही स्पेनिश खिलाड़ी ने 3 अंक हासिल कर सिंधु पर दबाव बना दिया। इसके बाद सिंधु ने ज़रूर कुछ अंक हासिल किए लेकिन वह स्कोर के अंतर को कम नहीं कर पाईं। 

इस बीच कैरोलिना लगातार एक के बाद एक प्वाइंट अपने नाम करती रहीं और अंत में अपनी इंजरी के पांच महीने बाद वापसी कर रहीं भारतीय शटलर को इस साल के अपने पहले टूर्नामेंट में हार का सामना करना पड़ा।

पुरुष एकल मुक़ाबले में विश्व रैंकिंग में 8वें नंबर पर काबिज़ एच एस प्रणॉय ने हमवतन लक्ष्य सेन को हराकर दूसरे राउंड में जगह बनाई। सुपर 1000 इवेंट में भारतीय खिलाड़ी प्रणॉय ने इस टूर्नामेंट में 7वीं वरीयता प्राप्त लक्ष्य को 22-24, 21-12, 21-18 से मात दिया।

पहला गेम गंवाने के बावजूद प्रणॉय ने इस मैच में शानदार वापसी करते हुए बाद के दोनों गेम अपने नाम किए और टूर्नामेंट के राउंड ऑफ़ 16 में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए। दोनों बैडमिंटन खिलाड़ियों के बीच यह मुक़ाबला 1 घंटे 1 मिनट तक चला।

अभी तक दोनों शटलर पांच बार एक दूसरे का आमना-सामना कर चुके हैं, जिसमें लक्ष्य का पलड़ा भारी है, उन्होंने तीन बार जीत हासिल की है तो वहीं प्रणॉय ने दो बार जीत का स्वाद चखा है।

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने भी पुरुष युगल इवेंट के दूसरे राउंड में जगह बना ली है। 

कॉमनवेल्थ गेम्स की इस चैंपियन जोड़ी ने दक्षिण कोरिया की चोई सोल-ग्यू और किम वोन हो की जोड़ी को सीधे सेटों में मात दी। विश्व रैंकिंग में 5वें स्थान पर काबिज़ और इस प्रतियोगिता में 7वीं वरीयता प्राप्त भारतीय युगल जोड़ी ने 44 मिनट तक चले मुक़ाबले में दक्षिण कोरिया की जोड़ी को 21-16, 21-13 से शिकस्त दी। 

महिला एकल के एक मैच में 28वीं रैंक की भारतीय शटलर मालविका बंसोड़ को दक्षिण कोरिया की एन से यंग से हार का सामना करना पड़ा। 

मालविका अपने करियर में पहली बार वर्ल्ड नंबर-4 से-यंग का सामना कर रही थीं। महिला एकल की दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने 31 मिनट तक चले मुक़ाबले में भारतीय शटलर को 21-9,21-13 से मात दी।

एक अन्य महिला युगल मैच में अश्विनी भट्ट और शिखा गौतम की भारतीय जोड़ी को थाईलैंड की पुत्तिता सुपाजीराकुल और सुपिसरा पावसम्प्रान से 21-10, 21-12 से हार का सामना करना पड़ा

से अधिक