25 मई से होगी खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 की शुरुआत

इस मल्टी-स्पोर्ट इवेंट का आयोजन लखनऊ, नोएडा, वाराणसी और गोरखपुर में होगा।

2 मिनटद्वारा रौशन कुमार
Khelo India University Games
(Khelo India)

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आग़ाज़ 25 मई से होगा। इस मल्टी-स्पोर्ट इवेंट का उत्तर प्रदेश के चार शहरों में आयोजन किया जाएगा।

दस दिनों तक चलने वाले KIUG 2023 को लखनऊ, नोएडा, वाराणसी और गोरखपुर में आयोजित किया जाएगा। हालांकि, इस प्रतियोगिता के एक इवेंट का आयोजन नई दिल्ली में भी होगा। बता दें, इस प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह लखनऊ में होगा जबकि 3 जून को समापन समारोह वाराणसी में आयोजित किया जाएगा।

KIUG 2023 भारत सरकार के खेलो इंडिया अभियान का हिस्सा है जिसका मूल उद्देश्य ज़मीनी स्तर पर खेल को बढ़ावा देना है और पूरे देश के युवा एथलीटों को प्रोत्साहित करना।

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तीसरे संस्करण में देश के हर कोने से क़रीब 4000 एथलीट अपनी दावेदारी पेश करते नज़र आएंगे। हर एथलीट अंडर-27 श्रेणी में 21 अलग-अलग खेलों में पदक के लिए ज़ोर-आजमाइश करते दिखाई देंगे।

खेलो इंडिया यूनिर्वसिटी गेम्स के आयोजन के लिए लखनऊ की बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी को खेल गांव में तब्दील किया गया है। 

पंजाब यूनिवर्सिटी ने साल 2020 में KIUG के उद्धाटन संंस्करण को अपने नाम किया था जबकि बेंगलुरु में आयोजित साल 2021 का संस्करण जैन यूनिवर्सिटी ने जीता था और वह इस सीज़न के मौजूदा चैंपियन भी हैं।

जैन यूनिवर्सिटी के तैराक शिव श्रीधर ने KIUG 2021 में सबसे अधिक व्यक्तिगत पदक जीते थे। उन्होंने 7 स्वर्ण  और 2 रजत पदक अपने नाम किए थे।

श्रीहरि नटराज, ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर और दिव्यांश सिंह पंवार जैसे शीर्ष भारतीय एथलीटों ने KIUG 2021 में भाग लिया था।