ISSF वर्ल्ड कप: विजयवीर ने जीता रजत, अनीश भानवाला टोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल करने से चूके
भारतीय निशानेबाजों ने 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन मिक्स्ड टीम और मेंस टीम स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीते।
भारतीय निशानेबाज़ विजयवीर सिद्धू (Vijayveer Sidhu) ने शुक्रवार को नई दिल्ली में चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप के मेंस 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक अपने नाम किया। लेकिन इसी के साथ
भारतीय फैंस को एक निराशाजनक खबर भी मिली क्योंकि टोक्यो ओलंपिक में भारत की उम्मीद अनीश भानवाला (Anish Bhanwala) टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई तक नहीं कर पाए और अंत में उन्हें 5वें स्थान से संतोष करना पड़ा।
कुल तीन भारतीय निशानेबाजों, विजयवीर, अनीश और गुरप्रीत सिंह (Gurpreet Singh) ने मेंस 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल के फाइनल में जगह बनाई। इन सभी के अलावा फाइनल में एस्टोनिया के पेटर ओलेक्स (Peeter Olesk), पोलैंड के ओस्कर मिलिवेक (Oskar Miliwek) और पेरू के मार्को कारिलो (Marko Carrillo) भी पहुंचे थे।
कैरिंगिलो को छोड़कर, सभी शेष निशानेबाज विश्व रैंकिंग के माध्यम से टोक्यो ओलंपिक में एक कोटा हासिल कर सकते थे और गोल्ड मेडल जीतकर उन्हें क्वालिफाई में मदद मिलती
अनीश की वर्ल्ड रैंकिंग 12वीं है और यह बाकी बचे 5 निशानेबाजों से बेहतर है हालांकि 18 साल का ये युवा फाइनल के दबाव को झेल नहीं पाया
फाइनल के चार सीरीज और गुरप्रीत के एलिमिनेशन के बाद, अनीश को प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए 5 में से 5 शूट करने की जरुरत थी। लेकिन वह तीन में ही शॉट लगा पाए और अंत में उन्हें 5नें स्थान से संतोष करना पड़ा। जिसकी वजह से वह टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने से चूक गए।
हालांकि विजयवीर आखिरी पलों तक संघर्ष करते रहे। क्वालिफाइंग राउंड के आखिरी पलों में उन्होंने जबरदस्त वापसी करते हुए फाइनल में जगह बनाई, फाइनल में भी वह अच्छी फॉर्म में दिख रहे थे। पीटर ओलेक्स के साथ वह आगे बढ़ रहे थे
विजयवीर ने आठवें सीरीज़ में पांच में से पर शूट लगाया और कुल 26 अंक हासिल किए शूट-ऑफ में स्वर्ण जीतने में असफल रहे।
इससे पहले, भारत के संजीव राजपूत (Sanjeev Rajput) और तेजस्विनी सावंत (Tejaswini Sawant) ने गोल्ड पर निशाना लगाया, इस जोड़ी ने यूक्रेन की सेरी कुलिश (Serhi Kulish) और एना इलिना (Anna Ilina) की जोड़ी को 31-29 से हराकर 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन मिक्स्ड टीम इवेंट का खिताब जीता।
टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके संजीव राजपूत और तेजस्विनी सावंत ने इससे पहले 588 अंक की शूटिंग के बाद क्वालिफिकेशन 2 में पहला स्थान हासिल किया था।
इस इवेंट में हिस्सा ले रही दूसरी भारतीय जोड़ी ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर (Aishwarya Pratap Singh Tomar) और सुनिधि चौहान (Sunidhi Chauhan) ने 580 पॉइंट के साथ फाइनल में प्रवेश किया, जहां उन्होंने यूएसए की जोड़ी टिमोथी शेरी (Timothy Sherry) और वर्जीनिया थ्रैशर (Virginia Thrasher) को हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया।
भारत ने 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन मेंस टीम इवेंट में एक और स्वर्ण पदक जीता। स्वप्निल कुसाले (Swapnil Kusale), चैन सिंह (Chain Singh) और नीरज कुमार (Niraj Kumar) ने निकोलस मावरर (Nickolaus Mowrer), पैट्रिक सुंदरमैन (Patrick Sunderman) और टिमोथी शेरी (Timothy Sherry) की अमेरिकी टीम को 47-25 से हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया।
यह नई दिल्ली में चल रहे ISSF विश्व कप में भारत का 12 वां स्वर्ण है।
पुरुषों की व्यक्तिगत ट्रैप स्पर्धा में, भारत के कियान चेनाई फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में सफल रही, लेकिन पांचवें स्थान पर रही। स्पेन के अल्बर्टो फर्नांडीज (Alberto Fernandez) ने डिसिप्लिन में स्वर्ण पदक जीता। महिलाओं के व्यक्तिगत ट्रैप में, फाइनल में किसी भी भारतीय ने प्रतिनिधित्व नहीं किया।