ISSF जूनियर विश्व चैंपियनशिप 2021: एक्शन में होंगे मनु भाकर और ऐश्वर्य प्रताप, जानिए भारतीय निशानेबाजों का शेड्यूल
टोक्यो ओलंपिक में अपने निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय पिस्टल निशानेबाज़ मनु भाकर पेरू में होने वाले मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन कर अपने आत्मविश्वास को हासिल करना चाहेंगी।
टोक्यो ओलंपियन मनु भाकर (Manu Bhakar) और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर (Aishwary Pratap Singh Tomar) 27 सितंबर से 10 अक्टूबर तक पेरू के लीमा में होने वाली ISSF जूनियर विश्व चैंपियनशिप 2021 में भारतीय निशानेबाजी दल की अगुवाई करेंगे।
भारतीय निशानेबाजों ने 2017 के संस्करण से 10 पदक - चार स्वर्ण, तीन रजत और तीन कांस्य जीते थे और तालिका में दूसरा स्थान हासिल किया था। वर्तमान टीम अंडर -21 निशानेबाजों के लिए प्रीमियर प्रतियोगिता माने जाने वाली इस चैंपियशिप में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी, जिसमें पिस्टल, राइफल और शॉटगन इवेंट शामिल हैं।
ISSF जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप 2021 के लिए पूरी भारतीय शूटिंग टीम की जानकारी हासिल करने के लिए यहां क्लिक करें।
इस चैंपियनशिप में पांच स्पर्धाओं का आयोजन होगा, जिसमें 10 मीटर एयर पिस्टल, 10 मीटर एयर पिस्टल महिला टीम, 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम, 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल और 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल महिला टीम शामिल है। अगले कुछ दिनों तक मनु भाकर लास पालमास शूटिंग रेंज में भारतीय दल की सबसे व्यस्त निशानेबाज होंगी।
टोक्यो में अपने ओलंपिक डेब्यू के दौरान 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के दौरान एक खराब बंदूक की वजह से चुनौतीपूर्ण परिस्थिति का सामना करने वाली 19 वर्षीय मनु भाकर यहां बेहतर प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक होंगी।
दूसरी ओर ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर पेरू मीट में 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
2017 संस्करण के पदक विजेता, पिस्टल विशेषज्ञ अनीश भानवाला (Anish Bhanwala) और शॉटगन शूटर शपथ भारद्वाज (Shapath Bhardawaj) भारतीय टीम में अन्य बड़े नाम हैं।
ISSF जूनियर विश्व चैंपियनशिप 2021 के लिए भारतीय निशानेबाजों का शेड्यूल
सभी मुक़ाबलों के शुरू होने का समय भारतीय समयानुसार लिखा गया है
गुरुवार, 30 सितंबर
फाइनल 10 मीटर एयर राइफल मेन जुनियर – शाम 7:45 बजे
फाइनल 10 मीटर एयर राइफल वूमेन जुनियर – रात 8:45 बजे
फाइनल 10 मीटर एयर पिस्टल वूमेन जुनियर – रात 9:45 बजे
फाइनल 10 मीटर एयर पिस्टल मेन जुनियर – रात 10:45 बजे
शुक्रवार, 1 अक्टूबर
फाइनल स्कीट वूमेन जुनियर – सुबह 1:45 बजे
फाइनल स्कीट मेन जुनियर – सुबह 3:00 बजे
शनिवार, 2 अक्टूबर
फाइनल स्कीट टीम वूमेन जुनियर – सुबह 1:30 बजे
फाइनल स्कीट टीम मेन जुनियर –सुबह 3:00 बजे
फाइनल 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम जुनियर – शाम 7:45 बजे
फाइनल 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम जुनियर – रात 8:30 बजे
फाइनल एयर राइफल टीम मेन जुनियर – रात 10:00 बजे
फाइनल एयर राइफल टीम वूमेन जुनियर – रात 11:30 बजे
रविवार, 3 अक्टूबर
फाइनल एयर पिस्टल टीम वूमेन जुनियर – सुबह 1:00 बजे
फाइनल एयर पिस्टल टीम मेन जुनियर – सुबह 2:30 बजे
*ये शेड्यूलआधिकारिक ISSF वेबसाइट के अनुसार लिखा गया है।