जूनियर विश्व चैंपियनशिप की शूटिंग में भारत का नेतृत्व करेंगी मनु भाकर

भारतीय निशानेबाज पिस्टल, राइफल और शॉटगन कैटेगरी में हिस्सा लेंगे।

4 मिनटद्वारा सतीश त्रिपाठी
Manu Bhaker
(2018 Getty Images)

टोक्यो ओलंपियन मनु भाकर (Manu Bhaker) ISSF जूनियर विश्व चैंपियनशिप (ISSF Junior World Championship) 2021 की शूटिंग प्रतियोगिता में भारत का नेतृत्व करेंगी। यह प्रतियोगिता 27 सितंबर से पेरू के लीमा में शुरू हो रही है।

मनु भाकर टोक्यो 2020 के बाद अपने पहले इवेंट में हिस्सा लेंगी, जहां वह अपने किसी भी इवेंट में फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही थीं। बता दें कि वह पूर्व यूथ ओलंपिक चैंपियन भी रह चुकी हैं।

जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में मनु भाकर पांच इवेंट- 10 मीटर एयर पिस्टल, 10 मीटर एयर पिस्टल महिला टीम, 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम, 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल और 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल महिला टीम में निशाना लगाते हुए नज़र आएंगी।

19 वर्षीय खिलाड़ी सरबजोत सिंह (Sarabjot Singh) के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट के लिए टीम बनाएंगी।

इसके साथ ही एक अन्य ओलंपियन ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर (Aishwary Pratap Singh Tomar) पेरू में 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में प्रतिस्पर्धा करेंगे।

भारतीय दल में इसके अलावा अन्य प्रमुख नाम है। जिसमें पिस्टल शूटर अनीश भानवाला (Anish Bhanwala) और शॉटगन विशेषज्ञ शपथ भारद्वाज (Shapath Bhardawaj) हैं। जहां दोनों युवाओं ने 2017 में पिछली जूनियर विश्व चैंपियनशिप में पदक हासिल किए थे।

इस भारतीय खिलाड़ी ने साल 2017 के इवेंट में चार स्वर्ण, तीन रजत और तीन कांस्य पदक जीतते हुए दूसरा स्थान हासिल किया था।

आपको बता दें कि 2021 ISSF जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप 27 सितंबर से 10 अक्टूबर तक लास पालमास शूटिंग रेंज में आयोजित की जाएगी। जिसमें राइफल, पिस्टल और शॉटगन इवेंट होंगे।

इस प्रतियोगिता में केवल 21 वर्ष से कम आयु के निशानेबाजों को प्रतिस्पर्धा करने की अनुमति है।

ISSF जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप 2021 के लिए भारतीय शूटिंग टीम

राइफल इवेंट

50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन जूनियर पुरुष

ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर, सरताज सिंह तिवाना, संस्कार हवेली, गुरमन सिंह

50 मीटर राइफल प्रोन जूनियर पुरुष

संस्कार हवेली, सूर्य प्रताप सिंह बंशतु, नीतीश कुमार

10 मीटर एयर राइफल जूनियर पुरुष

पार्थ मखीजा, राजप्रीत सिंह, धनुष श्रीकांत, सृंजॉय दत्ता, रुद्राक्ष बालासाहेब पाटिल, यशवर्धन

50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन जूनियर महिला

आयुषी पोद्दर, निश्चल, प्रसिद्धि महंत, मानसी सुधीर सिंह कठैत

50 मीटर राइफल प्रोन जूनियर महिला

आशी चौकसी, झारना कौर सामरा, निश्चल

10 मीटर एयर राइफल जूनियर महिला

जीना खिट्टा, आत्मिका गुप्ता, निशा कंवर, मेहुली घोष, ख्याति चौधरी, रमिता

50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन जूनियर पुरुष टीम

ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर, सरताज सिंह तिवान, संस्कार हवेली

10 मीटर एयर राइफल जूनियर पुरुष टीम

पार्थ मखीजा, राजप्रीत सिंह, धनुष श्रीकांत

50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन जूनियर महिला टीम

आयुषी पोद्दार, निश्चल, प्रसिद्धि महंत

10 मीटर एयर राइफल जूनियर महिला टीम

जीना खिट्टा, आत्मिका गुप्ता, निशा कंवर

50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन जूनियर मिक्स्ड टीम

ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर, आयुषी पोद्दार, सरताज सिंह तिवाना, निश्चल

10 मीटर एयर राइफल जूनियर मिक्स्ड टीम

पार्थ मखीजा, जीना खिट्टा, राजप्रीत सिंह, आत्मिका गुप्ता

पिस्टल इवेंट

25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल जूनियर पुरुष

विजयवीर सिद्धू, अनीश, आदर्श सिंह, उदयवीर सिद्धू, हर्षवर्धन महानंद यादव, अज्ञेय कौशिक

25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल जूनियर पुरुष

विजयवीर सिद्धू, हर्ष गुप्ता, उदयवीर सिद्धू, राजकंवर सिंह संधू, साहिल विजय दुधाने, ए. महेश पशुपति

50 मीटर फ्री पिस्टल जूनियर पुरुष

अर्जुन सिंह चीमा, निखिल चंदीला, अजिंक्य महेंद्र चव्हाण, शौर्य सरीन, अर्जुन छिल्लर, अभिमन्यु यादव

10 मीटर एयर पिस्टल जूनियर पुरुष

सरबजोत सिंह, नवीन, शिव नरवाल, विजयवीर सिद्धू, मोहित भाटी, प्रमोद

25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल जूनियर महिला

रिदम सांगवान, मनु भाकर, नाम्या कपूर, तेजस्वनी, निवेदिता वी नायर, खुशकीरत कौर संधू

25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल जूनियर महिला

रिदम सांगवान, तेजस्वनी, निवेदिता वी नायर, तनु रावल, नाम्या कपूर, अनुष्का मदान

50 मीटर फ्री पिस्टल जूनियर महिला

शिखा नरवाल, ईशा सिंह, नवदीप कौर, तनु रावल, तियाना फोगाट, आध्या तायल

10 मीटर एयर पिस्टल जूनियर महिला

मनु भाकर, शिखा नरवाल, रिदम सांगवान, आध्या तायल, ईशा सिंह, प्रिया मुरलीधर

25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल जूनियर पुरुष टीम

विजयवीर सिद्धू, अनीश, आदर्श सिंह

10 मीटर एयर पिस्टल जूनियर पुरुष टीम

सरबजोत सिंह, नवीन, शिव नरवाल

25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल जूनियर महिला टीम

रिदम सांगवान, मनु भाकर, नाम्या कपूर

10 मीटर एयर पिस्टल जूनियर महिला टीम

मनु भाकर, शिखा नरवाल, रिदम सांगवान

25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल मिक्स्ड टीम

विजयवीर सिद्धू, रिदम सांगवान, अनीश, तेजस्वनी

10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम

सरबजोत सिंह, मनु भाकर, नवीन, शिखा नरवाल

शॉटगन इवेंट

ट्रैप जूनियर पुरुष

विवान कपूर, बख्तियार उद्दीन मोहम्मद मुजाहिद मालेक, शार्दुल विहान, शपथ भारद्वाज, आकाश कुशवाहा, आर्यवंश त्यागी

स्कीट जूनियर पुरुष

अभय सिंह सेखोन, आयुष रुद्रराजू, राजवीर सिंह गिल, भावतेग सिंह गिल

डबल ट्रैप जूनियर पुरुष

सहजप्रीत सिंह, विनय प्रताप सिंह, मयंक शौकीन

ट्रैप जूनियर महिला

सबीरा हारिस, आद्या त्रिपाठी, कीर्ति गुप्ता, दिव्या सिंह, प्रीति रजक, आशिमा खन्ना

स्कीट जूनियर महिला

अरीबा खान, रायजा ढिल्लों, गनेमत सेखों, कार्तिकी सिंह शक्तावत, ज़हरा मुफद्दल दीसावाला, संजना सूद

डबल ट्रैप जूनियर महिला

येशया हाफिज कॉन्ट्रैक्टर, मानवी सोनी, हिताशा

ट्रैप जूनियर पुरुष टीम

विवान कपूर, बख्तियार उद्दीन मोहम्मद मुजाहिद मालेक, शार्दुल विहान

स्कीट जूनियर पुरुष टीम

अभय सिंह सेखों, आयुष रुद्रराजू, राजवीर सिंह गिल

ट्रैप जूनियर महिला टीम

सबीरा हारिस, आद्या त्रिपाठी, कीर्ति गुप्ता

स्कीट जूनियर महिला टीम

अरीबा खान, रायजा ढिल्लों, गनेमत सेखों

ट्रैप जूनियर मिक्स्ड टीम

विवान कपूर, सबीरा हारिस, बख्तियार उद्दीन मोहम्मद मुजाहिद मालेक, आद्या त्रिपाठी

स्कीट जूनियर मिक्स्ड टीम

अभय सिंह सेखों, अरीबा खान, आयुष रुद्रराजू, रायजा ढिल्लों