ISL के दिलचस्प आंकडे़ं, जो हर फुटबॉल फैन के लिए हैं ख़ास

ISL में गोल मारने वाला सबसे युवा खिलाड़ी कौन था? कौन सी टीम सबसे ज़्यादा मुकाबलों तक नहीं हारी? इन सभी सवालों का मिलेगा जवाब।

7 मिनटद्वारा जतिन ऋषि राज
ATKMB's David Williams scored a goal in an ISL match in just 12 seconds, a record.
(Football Sports Development Limited)

साल 2014 से शुरू हुई इंडियन सुपर लीग (ISL) आज भारतीय फुटबॉल का चेहरा बन गई है।

हर सीज़न के साथ यह लीग फुटबॉल फैंस को कुछ ऐसे क्षण दे जाती है जिसे भूलना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है। ISL में स्टैट्स और रिकॉर्ड्स देखते ही बनते हैं और यह इस लीग की एक बड़ी आकर्षण भी है।

आंकड़ों की बात की जाए तो यहां प्रत्येक भारतीय फुटबॉल प्रशंसक के लिए ISL के बेहद खास आंकड़े और रिकॉर्ड को शामिल किया गया है।

सबसे सफल आईएसएल टीम

तीन ISL खिताबों के साथ ATK अभी तक इस लीग की सर्वश्रेष्ठ टीम है। 2014 में कोलकाता के इस क्लब ने इंडियन सुपर लीग का पहला संस्करण अपने नाम किया था और इसे बाद 2016 और 2019-20 के सीज़न पर भी इस टीम ने अपनी जीत की छाप छोड़ दी थी।

स्पेन के एंटोनियो लोपेज़ हाबास इस टीम को साथ लेकर आगे बढ़ रहे थे और 2014 और 2019-20 सीज़न में उन्हें जीत नसीब हुई थी। दोनों ही बार उन्होंने बेहद महत्वपूर्ण किरदार भी अदा किया था। ऐसे में वे इकलौते हेड कोच हैं जिन्होंने एक ही टीम के साथ ISL की ट्रॉफी एक से ज़्यादा बार जीती है।

दो बार की चैंपियन चेन्नईयिन एफसी भी किसी से कमज़ोर नहीं है और इस टीम ने 2015 और 2017-18 का खिताब अपने नाम किया था तो वहीं बेंगलुरु एफसी ने यह कारनामा 2018-19 सीज़न में किया था।

ISL का पहला गोल स्कोरर

इथिओपिया के स्ट्राइकर फिक्रू टेफ्रा का नाम ISL स्टैट्स में हमेशा के लिए अमर हो गया है। यह वो शक्स हैं जिन्होंने ISL के इतिहास में पहला गोल दागा था। मुंबई सिटी एफसी के खिलाफ ATK टीम से खेलते हुए साल्ट लेक स्टेडियम में इस फुटबॉलर ने 27वें मिनट में इस लीग का पहला गोल जड़ कर अपना नाम हमेशा के लिए उज्जवल कर लिया। वह मुकाबला ATK 3-0 से जीतने में सफल हो गई थी।

वहीं बलवंत सिंह पहले भारतीय फुटबॉलर बनें जिन्होंने ISL में गोल मारा था। एफसी गोवा के खिलाफ चेन्नईयिन एफसी की ओर से खेलते हुए बलवंत सिंह ने 31वें मिनट में गोल मारकर अपना नाम सुनहरे अक्षरों में लिख दिया। यह मुकाबला 15 अक्टूबर, 2014 को खेला गया था।

मुंबई सिटी एफसी के ब्राज़ीलियन स्ट्राइकर आंद्रे मोरिट्ज़ ने ISL की पहली हैट्रिक मारी थी। यह कारनामा उन्होंने पहले सीज़न में किया था और एफसी पुणे के खिलाफ उनकी टीम ने 5-0 से जीत हासिल की थी। यह मुकाबला 18 अक्टूबर 2014 को खेला गया था।

ISL में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी

बेंगलुरु एफसी के सुनील छेत्री वर्तमान में 158 मैचों में 64 गोल के साथ आईएसएल में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं। बार्थोलोमेव ओग्बेचे अपने 98 आईएसएल मैचों में 63 गोल के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

ISL में सबसे तेज गोल करने वाले खिलाड़ी

आईएसएल का सबसे तेज गोल एटीके मोहन बागान के स्ट्राइकर डेविड विलियम्स ने किया, जिन्होंने 5 जनवरी 2022 को आईएसएल 2021-22 में हैदराबाद एफसी के खिलाफ सिर्फ 12 सेकेंड में गोल किया।

विलियम्स ने जमशेदपुर एफसी के पूर्व विंगर जेरी माविमिंगथांगा के आईएसएल 2017-18 में केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ 23 सेकेंड में गोल करने का रिकॉर्ड तोड़ा।

आईएसएल का सबसे युवा गोल स्कोरर

ATK विंगर कोमल थाटल के नाम ISL में गोल मारने वाले सबसे युवा खिलाड़ी का रिकॉर्ड है।

उस समय 18 साल, एक महीने और 13 दिन के कोमल ने 31 अक्टूबर को ISL 2018-19 में बेंगलुरू एफसी के खिलाफ गोल कर अपनी टीम को 2-1 से जीत दिलाई थी। इससे पहले ये रिकॉर्ड जेरी लालरिंजुला के नाम था।

ISL में सबसे कम उम्र के हैट्रिक स्कोरर

एटीके मोहन बागान के स्ट्राइकर कियान नासिरी आईएसएल में सबसे कम उम्र के हैट्रिक स्कोरर हैं।

कियान नासिरी 21 साल, दो महीने और 14 दिन के थे, जब उन्होंने 29 जनवरी, 2022 को आईएसएल 2021-22 सीज़न में एटीकेएमबी की एससी ईस्ट बंगाल पर 3-1 से जीत में हैट्रिक बनाई। कियान पूर्वी बंगाल के दिग्गज जमशेद नासिरी के बेटे हैं।

कियान नासिरी इंडियन सुपर लीग में हैट्रिक बनाने वाले पहले सब्सिट्यूट खिलाड़ी और एटीके मोहन बागान के लिए सबसे कम उम्र के गोल करने वाले खिलाड़ी भी बने।

आईएसएल में सबसे बड़े अंतर से जीत

एफसी गोवा ने आईएसएल में अब तक का सबसे बड़ी जीत अपने नाम किया है। उन्होंने मुंबई सिटी एफसी को आईएसएल 2015 में फतोर्दा में 7-0 से हराया था। यह मैच 17 नवंबर 2015 को खेला गया था।

डूडू ओमागाबेमी और थोंगखोसीम हाओकिप ने एक-एक हैट्रिक लगाई थी, जबकि ब्राजील के रिनाल्डो ने गोवा के लिए एक गोल किया था।

आईएसएल में सबसे अधिक गोल वाला मैच

आईएसएल इतिहास में सर्वोच्च गोल स्कोरिंग मैच ईस्ट बंगाल और ओडिशा एफसी के बीच आईएसएल 2020-21 में खेला गया था, जिसमें 11-गोल हुए थे। दोनों टीमें अंक तालिका में सबसे नीचे थीं और अपने अभियान के अंतिम मैच में मैदान पर उतरी थीं। दोनों टीमें इस मुक़ाबले में अपने सम्मान को बचाने के लिए आमने-सामने हुई थीं।

ईस्ट बंगाल ने हाफ-टाइम में 2-1 की बढ़त ले ली, लेकिन ओडिशा एफसी ने दूसरे हाफ में वापसी करते हुए 6-3 से बढ़त बना ली। इसके बाद ईस्ट बंगाल ने दो गोल और किए और स्कोर 6-5 कर दिया।

ओडिशा एफसी के लिए पॉल रामफंगजॉउवा और जेरी माविहिंगथांगा ने एक एक गोल किया, जबकि वेल्शमैन आरोन अमादी-होलोय ने ईस्ट बंगाल के लिए दो गोल किए।

आईएसएल में सबसे लंबे समय तक अपराजित रहने का रिकॉर्ड

आईएसएल में सबसे लंबे समय तक अपराजित रहने का रिकॉर्ड मुंबई सिटी एफसी के नाम है। गौर्स आईएसएल 2022-23 में इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने में कामयाब रही।

अपने अभियान की शुरुआत हैदराबाद एफसी के खिलाफ 3-3 से ड्रॉ से करने के बाद, आइलैंडर्स ने चार ड्रॉ और 14 मैच जीते। बेंगलुरू एफसी के खिलाफ अंतिम लीग चरण में 2-1 से मिली हार ने आखिरकार अविश्वसनीय सफर का अंत कर दिया।

15 मैचों में अपराजित रहने का पिछला रिकॉर्ड एफसी गोवा और एटीके मोहन बागान के नाम था।

ISL में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड

मुंबई सिटी एफसी की आईएसएल में सबसे ज्यादा मैच जीते हैं। MCFC ने ISL 2022-23 के दौरान लगातार ग्यारह मैच जीते। उन्होंने जमशेदपुर एफसी के आईएसएल 2021-22 के दौरान लगातार सात जीत के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

आईएसएल में सबसे लंबे समय तक जीत हासिल न करने वाली टीम

एससी ईस्ट बंगाल ने आईएसएल 2020-21 और 2021-22 में बिना जीत हासिल किए हुए 15 मैच खेले। इस कारण यह किसी भी आईएसएल टीम द्वारा अब तक का सबसे लंबा जीत रहित रिकॉर्ड बन गया। बिना जीत के 347 दिनों तक सबसे लंबा सफर है।

हालांकि, सबसे लंबे समय तक हार झेलनी वाली टीम में दिल्ली डायनामोज का नाम सबसे ऊपर है। 2017-18 सीजन में लायंस को लगातार छह मैचों में हार मिली थी।

आईएसएल इतिहास का सबसे लंबी दूरी से दागा गया गोल

पूर्व चेन्नईयिन एफसी के मिडफील्डर राफेल क्रिवेलारो ने आईएसएल में 55 यार्ड से गोल कर सबसे लंबे गोल का रिकॉर्ड बनाया था।

आईएसएल 2019-20 के दौरान चेन्नईयिन एफसी और नार्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के बीच हुए मैच में, राफेल क्रिवेलारो ने गेंद को आधे रास्ते की लाइन के पास उठाया और लगभग 55 गज की दूरी से गोल की तरफ गेंद को मारा। ब्राजीलियन फुटबॉलर द्वारा लगाई गई इस शॉट ने नार्थईस्ट के गोलकीपर सुभाशीष रॉय चौधरी को कोई मौका नहीं दिया और सीधा गोल पोस्ट में समा गई।

आईएसएल में सबसे ज्यादा गोल करने वाली टीम

एफसी गोवा आईएसएल इतिहास में सबसे ज्यादा गोल करने वाली टीम रही है। आईएसएल 2023-24 के समापन के बाद, गौर्स ने 195 मैचों में 347 गोल किए थे।

मुंबई सिटी एफसी 190 मैचों में 302 गोल के साथ लीडरबोर्ड में दूसरे स्थान पर थी।

से अधिक