COVID-19 से बचाव के साथ IPL का सफल आयोजन ओलंपिक खेलों के लिए अच्छी ख़बर होगी: बजरंग पुनिया
IPL 2020 का आयोजन UAE में सितंबर से नवंबर के बीच किया जाएगा और टीमों को COVID-19 से दूर रखने के लिए पूरी सुरक्षा का ध्यान रखा जाएगा।
भारत के स्टार पहलवान बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 2020 संस्करण लाइव स्पोर्ट्स के लिए एक लिटमस टेस्ट साबित होगा और इसका सफल आयोजन भविष्य में अन्य खेल इवेंट्स के लिए रास्ते खोलने का काम करेगा।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक IPL के आयोजन को निर्धारित किया है।
दुनिया की सबसे अमीर ट्वेंटी-20 क्रिकेट लीग को कोरोना वायरस से दूर रखने के लिए कड़े नियमों के अंतर्गत खेला जाएगा। टीमें दो महीने से अधिक समय तक 'बायो बबल' के अंदर रहेंगी।
भारतीय पहलवान ने आईएएनएस को बताया, “सभी की सुरक्षा बहुत महत्वपूर्ण है। मुझे लगता है कि अगर आईपीएल कोरोना वायरस की किसी बुरी खबर के बिना ही खत्म हो जाता है तो खेल आयोजक भविष्य में अन्य इवेंट (सभी सावधानियों के साथ) भी आयोजित करने की योजना बना सकते हैं।”
वहीं, पूर्व वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप पदक विजेता गौरव भिडुरी का मानना था कि आईपीएल 2020 के आयोजन से दूसरों को अन्य खेल के आयोजन में ‘न्यू नॉर्मल’ का मतलब समझने में मदद मिलेगी।
दिल्ली के मुक्केबाज़ ने कहा, “हाँ, आईपीएल का शुरू होना हमारे लिए अच्छा होगा। हम सभी को इस बात का अंदाजा होगा कि भारत में किसी भी इवेंट को आयोजित करने के लिए हमें किन सावधानियों का पालन करने और किन कदमों को उठाने की जरूरत होगी।
जानिए क्या है आईपीएल का बायो बबल?
आईपीएल एक प्रतिबंधित वातावरण में खेले जाने वाले मैच आयोजित करेगा, जिसमें शामिल खिलाड़ी, अधिकारी और सहायक कर्मचारी निर्धारित क्षेत्रों तक ही जा सकेंगे, जैसे कि खेल स्थल, प्रशिक्षण सत्र और टीम होटल। इस तरह से संक्रमण के फैलने की गुंजाइश कम होगी।
फ्रैंचाइज़ी-आधारित लीग की आठ टीम से जुड़े हर किसी सदस्य को बायो बबल में प्रवेश करने से पहले अनिवार्य रूप से COVID-19 टेस्ट करवाना होगा, जबकि आईपीएल 2020 के दौरान भी नियमित अंतराल पर ये टेस्ट किए जाएंगे।
मैचों को दर्शकों के बिना ही खेले जाने की संभावना है, टीमों को अपने मैचों के दौरान विस्तारित डगआउट के रूप में स्टेडियम के खाली स्टैंड का उपयोग करने की अनुमति दी जाएगी।
हालांकि, टीम मीटिंग और अन्य समूह में होने वापी बातचीत को बाहरी वातावरण में आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को भी ध्यान में रखा जाएगा।
होटल में खिलाड़ियों से एकसाथ इकठ्ठा होने वाले क्षेत्रो का उपयोग कम से कम करने की अपेक्षा की जाएगी और वे ज्यादा से ज्यादा रूप सर्विस का ही लाभ उठाएंगे।
जबकि खिलाड़ियों और सहायक कर्मचारियों के परिवारों को संयुक्त अरब अमीरात में उनके साथ शामिल होने की अनुमति दी गई है, उन्हें लीग के दौरान बायो बबल से जाने की अनुमति भी नहीं होगी।
प्रतियोगिता के दौरान मेडिकल स्टाफ हर वक्त पूरी सुविधाओं के साथ मौजूद रहेगा और टीम के सदस्यों के नज़दीक आने पर उन्हें व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (PPE) का उपयोग करना होगा।
बीसीसीआई ने यह भी स्पष्ट किया है कि बायो सुरक्षा के प्रोटोकॉल का किसी भी तरह से उल्लंघन किए जाने पर आईपीएल की आचार संहिता के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही ब्रॉडकास्टर्स, मैच अधिकारियों और अन्य दलों के लिए भी दिशा-निर्देशों की एक सूची तैयार की जाएगी।