इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन: एचएस प्रणॉय ने डेनमार्क के शटलर रासमस जेमके को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह
23वें नंबर पर काबिज एचएस प्रणॉय ने विश्व रैंकिंग में 13वें नंबर के डेनमार्क के शटलर को 40 मिनट तक चले मुकाबले में सीधे गेम से हराया
इंडोनेशिया के जकार्ता में चल रहे इंडोनेशिया ओपन 2022 BWF सुपर1000 टूर्नामेंट में शुक्रवार को भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणॉय ने पुरुष एकल इवेंट में डेनमार्क के शटलर रासमस जेमके को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली।
इस टूर्नामेंट में भारतीय शटलर प्रणॉय एकमात्र भारतीय चुनौती बचे हैं।
बैडमिंटन विश्व रैंकिंग में 23वें नंबर पर काबिज एचएस प्रणॉय ने विश्व रैंकिंग में 13वें नंबर के डेनमार्क के शटलर को 40 मिनट तक चले मुकाबले में 21-14, 21-12 से हराकर टूर्नामेंट के अगले राउंड में प्रवेश कर लिया।
प्रणॉय ने पहले गेम की जबरदस्त शुरुआत की और कुछ ही मिनटों में 7-1 की बड़ी बढ़त बना ली। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच बेहतरीन रैली देखने को मिली जहां डेनमार्क के शटलर ने कुछ अंक हासिल किए लेकिन इसके बावजूद भारतीय शटलर ने अपनी बढ़त बनाए रखी।
इसके बाद फिर से डेनिश खिलाड़ी ने कुछ अंक बटोरते हुए गेम को रोमांचक मोड़ पर ला दिया। लेकिन प्रणॉय ने अपनी बढ़त का इस्तेमाल करते हुए पहले गेम को सात अंक के अंतर से जीत लिया।जेमके के लिए दूसरे गेम में करो या मरो जैसी स्थिति थी। दोनों शटलर लगातार एक-दूसरे पर दबाव बना रहे थे और स्कोर 6-6 की बराबरी पर था। दोनों खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर चल रही थी। लेकिन कहीं न कहीं डेनमार्क के जेमके पर पहले गेम में पिछड़ने का दबाव साफ दिख रहा था जिसके कारण वह लगातार गलतियां भी कर रहे थे।
थॉमस कप हीरो प्रणॉय ने विपक्षी खिलाड़ी की गलतियों का फायदा उठाया और लगातार आठ अंक हासिल करते हुए मैच को सीधे गेम से अपने नाम कर लिया।
इससे पहले प्रणॉय ने 12वें स्थान पर काबिज एनजी का लांग एंगुस को सीधे गेम में करारी शिकस्त देकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया था।
आपको बता दें सेमीफाइनल में प्रणॉय का मुकाबला विश्व रैंकिंग के 35वें नंबर के चीन के खिलाड़ी झाओ जुनपेंग से होगा।
एचएस प्रणॉय बनाम झाओ जुनपेंग इंडोनेशिया ओपन 2022 बैडमिंटन सेमीफाइनल भारत में कहां देखें?
इंडोनेशिया ओपन 2022 बैडमिंटन में एचएस प्रणॉय और झाओ जुनपेंग के बीच होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले का शनिवार को भारत में स्पोर्ट्स 18 टीवी चैनल पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। इंडोनेशिया ओपन 2022 की लाइव स्ट्रीमिंग वूट प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी।