इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन: एचएस प्रणॉय ने एनजी का लांग एंगुस को करारी शिकस्त देते हुए क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह

पुरुष युगल में एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला और महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की भारतीय जोड़ी को अपने-अपने मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा।

2 मिनटद्वारा शिखा राजपूत
b_20220615_1702_IndonesiaOpen2022_BPRS4221
(Badmintonphoto)

इंडोनेशिया के जकार्ता में चल रहे इंडोनेशिया ओपन 2022 BWF सुपर1000 टूर्नामेंट में गुरुवार को भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणॉय ने पुरुष एकल में हांगकांग के एनजी का लांग एंगुस को हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई।

बैडमिंटन रैंकिंग में 23वें नंबर पर काबिज एचएस प्रणॉय ने 12वें स्थान पर काबिज एनजी का लांग एंगुस को सीधे गेम में करारी शिकस्त दी।

41 मिनट तक चले मुकाबले में प्रणॉय ने अपना दबदबा बनाए रखा और एंगुस को वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया। शानदार खेल दिखाते हुए प्रणॉय ने इस मुकाबले को 21-11, 21-18 से अपने नाम कर लिया।

पहले गेम में प्रणॉय ने आसानी से शुरुआती बढ़त हासिल कर ली। उसके बाद एंगुस ने बड़ी मुश्किल से एक-एक अंक बनाए। प्रणॉय ने गेम में नौ अंकों की बढ़त हासिल कर ली और स्कोर 15-6 हो गया। वहीं, एंगुस ने बड़ी मशक्कत के बाद 5 अंक बटोरे और प्रणॉय ने 21-11 से पहले गेम में आसानी से जीत दर्ज कर ली।

दूसरे गेम में दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। दोनों खिलाड़ियों ने बराबरी के साथ शुरुआत की। लेकिन प्रणॉय ने 17-13 से बढ़त बना ली और अपनी लय को बरकरार रखते हुए दूसरा गेम भी अपने नाम कर लिया।

एचएस प्रणॉय का क्वार्टरफाइनल में मुकाबला ब्राइस लेवरडेज या रासमस जेमके से होगा।

पिछले मुकाबले में भारतीय शटलर प्रणॉय ने विश्व रैंकिंग में 10वें नंबर पर काबिज हमवतन लक्ष्य सेन को सीधे गेम में हराया था। 34 मिनट तक चले इस मुकाबले प्रणॉय ने लक्ष्य को 21-10, 21-9 से मात दी थी।

वहीं पुरुष एकल के अन्य मुकाबले में भारतीय शटलर समीर वर्मा को मलेशिया के मास ली जी जिया से 21-10, 21-13 से हार का सामना करना पड़ा।

पुरुष युगल मुकाबले में एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की भारतीय बैडमिंटन जोड़ी को चीन की लीयू यू चैन और ओयू जुआन यी की जोड़ी ने 21-19, 21-15 से हराया।

महिला युगल की भारतीय जोड़ी अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी को विश्व रैकिंग में नंबर 1 पर काबिज चीन की चेन किंग चेन और जिया यी फान की जोड़ी ने 21-16, 21-13 से हरा दिया।