इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन: पीवी सिंधु पहले राउंड में हारकर टूर्नामेंट से हुईं बाहर

टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता पीवी सिंधु महिला एकल के पहले दौर में चीन की ही बिंग जिओ से हारकर BWF सुपर 1000 टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। बी साई प्रणीत को भी हार का सामना करना पड़ा।

3 मिनटद्वारा रौशन कुमार
PV Sindhu_Indonesia_Open2022
(Badmintonphoto)

इंडोनेशिया के जकार्ता में आज से शुरु हुए इंडोनेशिया ओपन 2022 BWF सुपर1000 टूर्नामेंट में मंगलवार को भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को इस्तोरा स्टेडियम में चीन की ही बिंग जिओ से महिला एकल इवेंट के पहले राउंड में हार का सामना करना पड़ा।

बैडमिंटन विश्व रैंकिंग में 7वें नंबर पर काबिज पीवी सिंधु को बिंग जिओ से 47 मिनट तक चले मुकाबले में 21-14, 21-18 से हार का सामना करना पड़ा। इस टूर्नामेंट में सिंधु सातवीं वरीयता प्राप्त शटलर थीं।

चीन की खिलाड़ी ने पहले गेम की शानदार शुरुआत की और सिंधु पर 6-2 की बढ़त बना ली। सिंधु इस गेम में लगातार पिछड़ती रहीं। हालांकि 26 वर्षीय भारतीय शटलर ने वापसी के हर संभव प्रयास किए लेकिन उन्हें वापसी करने का कोई मौका नहीं मिला और पहले गेम में उन्हें शिकस्त झेलनी पड़ी

सिंधु के लिए मैच का दूसरा गेम काफी अहम था। इस गेम में भी चीन की बिंग जिओ ने भारतीय खिलाड़ी पर बढ़त बनाए रखी। सिंधु दवाब में होने के कारण लगातार गलतियां कर रही थी जिसका चीनी खिलाड़ी ने जमकर फायदा उठाया और 14-7 की बढ़त बना ली। इसके बाद चीनी शटलर ने उन्हें वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया, और उन्हें इस मैच में सीधे गेम से हार का सामना करना पड़ा।

आपको बता दें कि पीवी सिंधु इंडोनेशिया ओपन के महिला एकल इवेंट में एकमात्र भारतीय चुनौती थी।

पुरुष एकल मुकाबले में विश्व रैंकिंग में 30वें नंबर पर काबिज भारतीय शटलर समीर वर्मा ने फ्रांस के थॉमस रौक्सेल को  21-19, 21-15 से हराकर अगले राउंड में प्रवेश कर लिया। यह मैच 45 मिनट तक चला।

दोनों गेम में समीर ने अपना बेहतरीन खेल दिखाते हुए विपक्षी शटलर पर दबाव बनाए रखा और फ्रांस के शटलर को वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया। समीर का अगला मुकाबला मलेशिया के ली जी जिया से होगा।

एन सिक्की रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की भारतीय महिला युगल जोड़ी ने श्रीवेद्या गुरजादा (भारत) और इशिका जायसवाल (यूएसए) की जोड़ी  को 27 मिनट तक चले मुकाबले में 21-15,21-18 से हराकर अगले राउंड में जगह बना ली है।

बी साई प्रणीत पुरुष एकल इवेंट से हुए बाहर

पुरुष एकल में दुनिया के 19वें नंबर के खिलाड़ी भारत के बी साई प्रणीत को डेनमार्क के हैंस-क्रिस्टियन सोलबर्ग विटिंगस से हार का सामना करना पड़ा।

दुनिया के 21वें नंबर के डेनिश खिलाड़ी ने पहले गेम में प्रणीत को 21-16 से हराया। वहीं दूसरे गेम में प्रणीत ने विपक्षी खिलाड़ी को कड़ी चुनौती देने का प्रयास किया लेकिन वह अपनी हार नहीं टाल पाए और विटिंगस ने उन्हें 45 मिनट तक चले मुकाबले में 21-16, 21-19 से हरा दिया।

मिश्रित युगल इवेंट में ईशान भटनागर और तनीषा क्रास्टो की भारतीय जोड़ी को भी हांगकांग की चांग तक चिंग और एजी विंग युंग से 32 मिनट तक चले मुकाबले में 21-14, 21-11 से हार का सामना करना पड़ा।

बी सुमीत रेड्डी और अत्री मनु की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी को तोकुरो होकि और युगो कोबायाशी की जापानी जोड़ी ने सीधे गेम में 21-8, 21-11 से हराया। यह मुकाबला 26 मिनट तक चला।

आपको बता दें किदांबी श्रीकांत और लक्ष्य सेन इस प्रतियोगिता में बुधवार को अपने अभियान की शुरुआत करेंगे।

से अधिक