इंडोनेशिया मास्टर्स बैटमिंटन 2022: पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन ने जीत के साथ क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह
लक्ष्य का अगला मुकाबला विश्व रैंकिंग के चौथे नंबर के चीनी ताइपे के खिलाड़ी चाउ टिएन चेन से होगा और उम्मीद की जा रही है कि पीवी सिंधु विश्व की 8वें नंबर की खिलाड़ी रतचानोक इंतानोन से भिड़ेंगी।
इंडोनेशिया के जकार्ता में बुधवार को इंडोनेशिया मास्टर्स 2022 में भारतीय स्टार शटलर पीवी सिंधु ने इंडोनेशिया की शटलर ग्रेगोरिया मारिस्का तुंजुंग को 2-1 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई तो वहीं भारतीय युवा बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन भी राउंड ऑफ 16 का मैच जीत कर अगले राउंड में पहुंचे।
महिला एकल के मुकाबले में पहले गेम से ही रोमांच अपने चरम पर था। भारतीय शटलर ने गेम की शुरुआत से ही विपक्षी खिलाड़ी पर दबाव बनाना शुरु कर दिया। मिड गेम ब्रेक तक सिंधु ने 11-6 की बढ़त बना ली। लेकिन इसके बाद इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मारिस्का तुंजुंग ने बेहतरीन पलटवार करते हुए 17-16 से बढ़त बनाई। इसके बाद दोनों शटलरों ने शानदार खेल दिखाया और गेम 21-21 की बराबरी पर पहुंच गया जिसके बाद 26 वर्षीय सिंधु ने तीन गेम प्वाइंट बचाकर 23-21 से गेम को अपने नाम कर लिया।
बैडमिंटन विश्व रैंकिंग में 30वें स्थान पर काबिज इंडोनेशिया की शटलर ने शानदार वापसी करते हुए दूसरे गेम को अपने नाम कर लिया।
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु ने तीसरे गेम में एक बार फिर अपनी लय हासिल की और अंतिम और निर्णायक गेम में अपनी पकड़ मजबूत कर ली। इस मुकाबले में चौथी वरीयता प्राप्त सिंधु ने लगातार अपनी बढ़त बनाए रखी और विपक्षी खिलाड़ी को वापसी का कोई मौका नहीं देते हुए मैच को 23-21, 20-22, 21-11 से जीत कर टूर्नामेंट के अगले राउंड में प्रवेश कर लिया। यह मैच एक घंटा 11 मिनट तक चला। यह सातवीं बार है जब सिंधु ने इंडोनेशिया की शटलर को ग्रेगोरिया मारिस्का तुंजुंग को हराया है।
पुरुष एकल में भारतीय युवा शटलर लक्ष्य सेन ने भारतीय उम्मीद को जीवित रखा है। राउंड ऑफ 16 मुकाबले में भारतीय शटलर ने डेनमार्क के रासमस जेमके को 54 मिनट तक चले मुकाबले में 21-18, 21-15 से हराकर अगले राउंड में जगह बना ली।इ
इस सुपर सीरीज 500 इवेंट में विश्व रैंकिंग में 9वें स्थान पर काबिज लक्ष्य सेन पुरुष एकल में भारत की एकमात्र चुनौती हैं।
पहले गेम की शुरुआत में दोनों शटलर बराबरी पर थे, इसके बाद इस टूर्नमेंट में 7वीं वरीयता प्राप्त लक्ष्य ने विपक्षी खिलाड़ी पर दबाव बनाना शुरू किया और कुछ मिनट में गेम को अपने कब्जे में कर लिया।
विश्व रैंकिंग में 13वें नंबर पर मौजूद डेनिश खिलाड़ी ने दूसरे गेम की शानदार शुरुआत की और मिड गेम इंटरवल से पहले 11-10 की बढ़त बना ली। ब्रेक के बाद सेन ने अपनी लय हासिल की और शानदार वापसी करते हुए जेमके को सीधे गेम से हराकर क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की।
लक्ष्य का अगला मुकाबला विश्व रैंकिंग के चौथे नंबर के चीनी ताइपे के खिलाड़ी चाउ टिएन चेन से होगा।
मिश्रित युगल इवेंट में भारत के बी सुमित रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी को चीन के झेंग सी वी और हुआंग याकिओंग ने सीधे गेम में हराया। 35 मिनट तक चले इस मुकाबले में भारतीय जोड़ी को 18-21,13-21 से हार का सामना करना पड़ा।