विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2022: कोहनी में चोट के कारण बाहर हुए दीपक पूनिया

यूएसए में एक ट्रेनिंग सेशन के दौरान दीपक पूनिया के हाथ में फ्रैक्चर हो गया था। एशियाई चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता संजीत को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया है।

2 मिनटद्वारा Olympics.com
Deepak Punia training in Michigan, USA.
(SAI Media)

राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन और ओलंपियन दीपक पूनिया चोट के कारण विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2022 में हिस्सा नहीं लेंगे जो शनिवार से सर्बिया के बेलग्रेड में आयोजित हो रही है।

स्पोर्टस्टार के मुताबिक, 86 किग्रा वर्ग में प्रतिस्पर्धा करने वाले दीपक पूनिया को अमेरिका के मिशिगन में ट्रेनिंग के दौरान हाथ में फ्रैक्चर हो गया है, जिसके मद्देनजर वह विश्व चैंपियनशिप से बाहर हो गए हैं।

नतीजतन, भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने पुरुषों के 86 किग्रा वर्ग के लिए ट्रायल किया और 2021 एशियाई चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता संजीत को दीपक पूनिया के स्थान पर बेलग्रेड मीट के लिए चुना गया।

आपको बता दें दीपक पूनिया ने पिछले महीने राष्ट्रमंडल खेलों 2022 में स्वर्ण पदक जीता था। इसके साथ ही वह एक विश्व जूनियर चैंपियन भी हैं। साल 2019 में यह खिताब जीतकर दीपक 18 वर्षों में यह कारनामा करने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बने थे।

2019 में अपने सीनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के डेब्यू में, दीपक पूनिया ने फाइनल में जगह बनाकर काफी सुर्खियां बटोरी थी। हालांकि, चोट की वजह से वह विश्व और ओलंपिक चैंपियन हसन याजदानी के खिलाफ फाइनल में प्रतिस्पर्धा नहीं कर पाए और रजत पदक से उन्हें संतोष करना पड़ा था। 

दीपक पूनिया टोक्यो 2020 में अपने ओलंपिक डेब्यू के दौरान कांस्य पदक से चूक गए थे।