उज्बेकिस्तान ओपन स्विमिंग में श्रीहरी नटराज ने अपना ही नेशनल रिकॉर्ड तोड़ा, कब्ज़े में किया एक और गोल्ड

श्रीहरी नटराज ने 100 मीटर बैकस्ट्रोक में एश्नल रिकॉर्ड बनाया और अपने सर्वश्रेष्ठ को ओलंपिक क्वालिफिकेशन A स्टैण्डर्ड टाइम के नज़दीक ले गए।

2 मिनटद्वारा जतिन ऋषि राज
Srihari Nataraj

ताशकंत में चल रहे उज्बेकिस्तान ओपन स्विमिंग चैंपियनशिप में भारतीय स्विमर श्रीहरी नटराज (Srihari Nataraj) ने मेंस 100 मीटर बैकस्ट्रोक इवेंट में गुरुवार को गोल्ड मेडल जीता। इस कीर्तिमान को हासिल करने में उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा पर अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया।

20 वर्षीय नटराज ने 1—मीटर बैकस्ट्रोक में 54.10 की टाइमिंग से नेशनल बनाया। इसके बाद खुद को बेहतर कर 54.07 की टाइमिंग से रेस का अंत किया और मेरडन अतायेव (Merdan Atayev) से आगे निकल कर गोल्ड मेडल जीत लिया।

इनकी दोनों ही टाइमिंग ने इन्हें 53.85 सेकंड के कट ऑफ़ मार्क के नज़दीक खड़ा कर दिया। यह मार्क ओलंपिक गेम्स क्वालिफिकेशन के A स्टैण्डर्ड के अंतर्गत आता है।

श्रीहरी नटराज ने पहले 54.69 सेकंड की टाइमिंग से अपना सर्वश्रेष्ठ बनाया और साथ ही नेशनल रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। यह कारनामा उन्होंने FINA वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप 2019 में किया। ऐसे में उन्होंने ओलंपिक क्वालिफिकेशन B स्टैण्डर्ड मार्क (55.47 सेकंड) को पार किया और अपने कारवां को आगे बढ़ाया।

अभी भी भारतीय स्विमर को टोक्यो ओलंपिक के A स्टैण्डर्ड वालिफिकेशन का मार्क पार करना बाकी है।

स्विमिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (Swimming Federation of India – SFI) की स्टेटमेंट के अनुसार “हम श्रीहरी की टाइमिंग को लेकर उत्सुक हैं। 54.10 सेकंड की टाइमिंग अटलांटा गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले की थी और अगर उन्होंने इसे पार किया होता तो वह एशियन गेम्स 2018 में ब्रॉन्ज़ मेडल जीत सकते थे।”

वहीं साजन प्रकाश (Sajan Prakash) ने उज्बेकिस्तान ने अपना तीसरा गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने मेंस 400 मीटर फ्रीस्टाइल वर्ग में 3:56.03 की टाइमिंग से शानदार प्रदर्शन दिखाया और अपने करियर में चार चांद लगा दिए।

वुमेंस 400 मीटर फ्रीस्टाइल में शिवानी कटारिया (Shivani Kataria) 4:38.05 सेकंड की टाइमिंग से अव्वल रहीं और एक और गोल्ड मेडल भारत की आन में शुमार हो गया।

भारत के लिए आज का दिन ख़ास रहा, चाहत अरोड़ा (Chahat Arora) ने वुमेंस 100 मीटर बैकस्ट्रोक इवेंट में 1:16.05 की टाइमिंग से गोल्ड मेडल पर अपने नाम की मुहर लगा दी।

माना पटेल (Maana Patel) ने वुमेंस 100 मीटर बैकस्ट्रोक में शानदार प्रदर्शन करते हुए 1:04.47 की टाइमिंग से गोल्ड हासिल किया। साथी भारतीय सुवाना भास्कर (Suvana Baskar) ने इवेंट में सिल्वर मेडल जीता।

मेंस 100 मीटर ब्रैस्टस्ट्रोक में भारतीय स्विमर लिकिथ सेल्वराज प्रेमा (Likith Selvaraj Prema) और दनुष एस (Danush S) ने सिल्वर और ब्रॉन्ज़ मंडला पर अपना हक जमाया। वह दोनों लोकल हीरो व्लादिस्लाव मुस्तफिन (Vladislav Mustafin) से पीछे रहे।