उज्बेकिस्तान ओपन में साजन प्रकाश ने दूसरा गोल्ड जीतकर अपने प्रकाश को रखा कायम

ताशकंत में चल रही चैंपियनशिप में रियो ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय स्विमर ने 200 मीटर फ्रीस्टाइल में भी गोल्ड मेडल पर अपने नाम की मुहर लगा दी। मंगलवार को साजन प्रकाश ने 200 मीटर बटर फ्लाई में भी अव्वल स्थान बुक किया था।

3 मिनटद्वारा जतिन ऋषि राज
Sajan Prakash

उज्बेकिस्तान ओपन स्विमिंग चैंपियनशिप 2021 में अपने इवेंट यानी 200 मीटर बटरफ्लाई में गोल्ड मेडल जीतने के बाद साजन प्रकाश ने 200 मीटर फ्रीस्टाइल का खिताब भी अपने नाम किया।

2016 रियो ओलंपियन 1:50.74 की टाइमिंग से अव्वल रहे और वहीं उनके क्लब (एक्वा नेशन स्पोर्ट्स अकादमी, दुबई) के साथी तनिष मैथ्यू (Tanish Mathew) ने ब्रॉन्ज़ मेडल जीता। उन्होंने रेस को 1:52.57 की टाइमिंग से ख़त्म की।

27 वर्षीय भारतीय तैराक साजन प्रकाश ने कंधे की चोट के बाद वापसी की और अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता। ग़ौरतलब है कि कोरोना वायरस की वजह से मिले ब्रेक के दौरान उन्हें इस चोट का सामना करना पड़ा था।

अपनी नज़र टोक्यो ओलंपिक गेम्स पर जमाए हुए साजन अब इस मौके का भरपूर फायदा उठाना चाहेंगे। 27 जून को क्वालिफिकेशन का आखिरी दिन है उससे पहले यह भारतीय स्विमर ज़्यादा से ज़्यादा अंक अपने हिस्से में लाने की कोशिश करता हुआ दिखाई देगा।

वहीं वुमेंस 200 मीटर, रियो ओलंपिक में भाग ले चुकीं शिवानी कटारिया (Shivani Kataria) को एक बार फिर युवा तैराक केनिषा गुप्ता (Kenisha Gupta) ने मात दी। 17 वर्षीय केनिषा ने रेस को 2:06.66 की शानदार टाइमिंग से जीता और शिवानी को 2:10.23 की टाइमिंग से दूसरे स्थान पर रहना पड़ा।

मुंबई में जन्मीं केनिषा को द्रोणाचार्य खिताब विजेता निहार अमीन (Nihar Ameen) ट्रेनिंग देते हैं। अपनी कड़ी टाइमिंग की मदद से इस युवा स्विमर ने सीनियर तैराक को प्रतियोगिता के पहले दिन 100 मीटर फ्रीस्टाइल फाइनल में मात दी।

50 मीटर ब्रैस्टस्ट्रोक रेस के मेंस वर्ग में लिखित एसपी (Likith SP) ने 28.19 सेकंड का स्कोर बनाया और उनके हाथ सिल्वर मेडल आया। वहीं धनुष एस (Dhanush S) ने रेस को 29.25 सेकंड में ख़त्म कर तीसरा स्थान बुक किया। वुमेंस वर्ग में चाहत अरोड़ा (Chahat Arora) ने 33.80 की टाइमिंग की मदद से गोल्ड मेडल पर अपने नाम की मुहर लगाई।

वहीं 50 मीटर बटरफ्लाई फाइनल में दिव्या सतीजा (Divya Satija) (28.74 सेकंड) ने पोडियम का सबसे ऊपरी हिस्सा बुक किया। साथ ही अधित्या डी (Adhithya D) (25.16 सेकंड) को मेंस वर्ग में सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा।

200 मीटर बैकस्ट्रोक में सुवाना सी भास्कर (Suvana C Baskar) ने 2:24.78 की मदद से गोल्ड मेडल जीता।

भारत के ओलंपिक में मज़बूत दावेदारी पेश करने की उम्मीद दिखाने वाले श्रीहरी नटराज (Srihari Nataraj) पूल 100 मेत्र बैकस्ट्रोक की स्पर्धा में गुरूवार को उतरेंगे। बेंगलुरु के रहने वाले इस 20 वर्षीय तैराक ने 100 मीटर बैकस्ट्रोक के “B” क्वालिफिकेशन मार्क को पार किया और इसी वजह से वर्ल्ड जूनियर एक्वेटिक चैंपियनशिप 2019 मई उनका नेशनल रिकॉर्ड भी है।अब श्रीहरी का लक्ष्य 53.85 सेकंड को 0.85 से कम करना है ताकि वह “A” स्टैण्डर्ड मार्क तक आएं और ओलंपिक गेम्स में डायरेक्ट क्वालिफिकेशन पर कब्ज़ा कर सकें।

से अधिक