इंडियन सुपर लीग 2021-22 सीजन का इंतजार अब खत्म, गोवा में 19 नवंबर से होगा शुरू

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अनुसार, वर्तमान हालात को देखते हुए सुपर कप को एक बार फिर रद्द कर दिया गया है।

2 मिनटद्वारा सतीश त्रिपाठी
ISL trophy Mumbai City FC

इंडियन सुपर लीग (Indian Super League) 2021-22 सीजन का इंतजार अब खत्म हो गया है। आपको बता दें कि ये लीग 19 नवंबर से गोवा में शुरु हो रही है। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने इस बारे में जानकारी दी है।

AIFF के जनरल सेक्रेटरी कुशल दास ने स्पोर्टस्टार से बात करते हुए कहा, "आईएसएल 2021-22 सीजन के मुकाबले कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार बिना दर्शकों के स्टेडियम में खेले जाएंगे।"

आपको बता दें कि 2020-21 के आईएसएल सीजन के मुकाबले भी गोवा में तीन स्थानों पर आयोजित किए गए थे। जिसमें फटोर्डा का जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (Jawaharlal Nehru Stadium), बम्बोलिम में जीएमसी एथलेटिक स्टेडियम (GMC Athletic Stadium) और वास्को का तिलक मैदान स्टेडियम (Tilak Maidan Stadium) शामिल था।

कुशल दास ने आगे कहा, "हम एक बार फिर पिछले सीजन की तरह ही वेन्यू का इस्तेमाल करेंगे।"

पिछले सीजन में लीग के आयोजक फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड (FSDL) ने इस महामारी के बीच एक सफल प्रतियोगिता कराने में कामयाबी हासिल की थी। जिसमें 11 प्रतिभागी टीमों को अपने-अपने होटलों में पांच महीने के लिए बायो-बबल के अंदर रखा गया था।

वहीं, कुशल दास ने यह भी पुष्टि करते हुए बताया कि घरेलू प्रतियोगिता सुपर कप को एक बार फिर आयोजित नहीं किया जाएगा।

दास ने आगे कहा, "मौजूदा स्थिति को देखते हुए सुपर कप का आयोजन पहले नहीं किया जा सकता है।" उन्होंने कहा कि आईएसएल सत्र से पहले इवेंट को निर्धारित करना 'बहुत मुश्किल' साबित हो रहा है।

वहीं, सुपर कप (The Super Cup) में आईएसएल और आई-लीग (I-League) दोनों ही टीमों की एक नॉक-आउट प्रतियोगिता ने 2018 में फेडरेशन कप (Federation Cup) को एक घरेलू नॉक-आउट इवेंट के रूप में बदल दिया। बता दें कि इंडियन सुपर लीग का पिछला सीजन मुंबई सिटी एफसी ने जीता था।