नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप को जीतने के और करीब पहुंचे शिव थापा और मोहम्मद हुसामुद्दीन
शिव थापा और मोहम्मद हुसामुद्दीन ने नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप के राउंड ऑफ 16 में सर्वसम्मत से जीत दर्ज की। यूथ वर्ल्ड चैंपियन सचिन सिवाच ने भी जीत हासिल की।
शिव थापा और मोहम्मद हुसामुद्दीन ने नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप के राउंड ऑफ 16 में सर्वसम्मत से जीत दर्ज की। यूथ वर्ल्ड चैंपियन सचिन सिवाच ने भी जीत हासिल की।
भारतीय स्टार मुक्केबाज शिव थापा (Shiva Thapa) और मोहम्मद हुसामुद्दीन (Mohammad Hussamuddin) ने शनिवार को मेंस नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2021 के प्री-क्वार्टर फाइनल में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा।
पांच बार के एशियन पदक विजेता और मौजूदा चैंपियन (63.5 किग्रा) असम के शिव थापा ने लाइट वेल्टरवेट कैटेगरी के राउंड ऑफ 16 में दिल्ली के अंकित (Ankit ) को सर्वसम्मत निर्णय से हरा दिया।
वर्ल्ड ब्रॉंज मेडलिस्ट और दो बार के ओलंपियन थापा ने तीसरे दिन अपने शुरुआती मुकाबले में शुभम नमता (Shubham Namata) को हराया था।
रविवार को क्वार्टर फाइनल में 2021 वर्ल्ड यूथ चैंपियनशिप के कांस्य विजेता अंकित नरवाल (Ankit Narwal) से उनका मुकाबला होगा।
वहीं दूसरी तरफ सर्विस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (SSCB) की तरफ से रिंग में उतरने वाले डिफेंडिंग फेदरवेट (57 किग्रा) चैंपियन मोहम्मद हुसामुद्दीन ने भी अपनी दूसरी जीत दर्ज की। उन्होंने भी ये मुकाबला सर्वसम्मत निर्णय से जीता।
इसके अलावा यूथ वर्ल्ड चैंपियन सचिन सिवाच (Sachin Siwach) ने भी 57 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की। हरियाणा के मुक्केबाज ने मणिपुर के जॉबिसन येंगकोकपम (Jobison Yengkokpam) को 5-0 से हराया।
सचिन ने 2017 विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता गौरव बिधूड़ी (Gaurav Bidhuri) को पहले राउंड में ही हरा दिया था।
शनिवार को 13 भार वर्गों में कुल 71 मुकाबले खेले गए।
एआईबीए के अनुसार मेंस नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 48 किग्रा, 51 किग्रा, 54 किग्रा, 57 किग्रा, 60 किग्रा, 63.5 किग्रा, 67 किग्रा, 71 किग्रा, 75 किग्रा, 80 किग्रा, 86 किग्रा, 92 किग्रा और +92 किग्रा भार वर्ग के इवेंट होते हैं।
नेशनल्स के विजेता सर्बिया में अगले महीने होने वाली वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे और राष्ट्रीय शिविर में प्रशिक्षण भी लेंगे।