राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप: शिव थापा की जीत के साथ शुरुआत, विश्व पदक विजेता गौरव बिधूड़ी को मिली हार

राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में शिव थापा ने शुभम नमता को नॉकआउट से हराया। मोहम्मद हुसामुद्दीन ने अपना शुरुआती राउंड भी जीता।

2 मिनटद्वारा शिखा राजपूत
Shiva Thapa 64 kg File Photo
(BFI)

शुक्रवार को **शिव थापा (**Shiva Thapa) ने राष्ट्रीय पुरुष मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2021 के शुरुआती मुकाबले में शानदार जीत के साथ अपने खिताब को सुरक्षित रखा।

इस इवेंट के तीसरे दिन असम का प्रतिनिधित्व करने वाले दो बार के ओलंपियन ने 63.5 किग्रा इवेंट के अपने पहले राउंड के मैच में स्टील प्लांट्स स्पोर्ट्स बोर्ड (SPSB) के शुभम नमता (Shubham Namata) पर नॉकआउट (KO) के साथ जीत हासिल की।

पूर्व विश्व कांस्य पदक विजेता और पांच बार के एशियाई चैंपियन 27 वर्षीय शिव थापा ने पिछले सीजन में डिवीजन जीता था, और इस बार भी वह सभी के पसंदीदा थे।

इस बीच, डिफेंडिंग फेदरवेट (57 किग्रा) चैंपियन और 2018 राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता मोहम्मद हुसामुद्दीन (Mohammad Hussamuddin) ने मध्य प्रदेश के करण गुप्ता Karan Gupta को 5-0 के अंतर से मात दी।

हालांकि, 2017 विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता गौरव बिधूड़ी (Gaurav Bidhuri) को 57 किग्रा कैटेगरी के पहले राउंड में हरियाणा के सचिन (Sachin) ने मात दी।

सचिन ने रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (आरएसपीबी) के गौरव बिधूड़ी को 4-1 से हराया।

हरियाणा के एक अन्य मुक्केबाज 2019 दक्षिण एशियाई खेलों के चैंपियन अंकित खटाना (Ankit Khatana) ने भी हिमाचल प्रदेश के धर्म पाल (Dharm Pal) को सर्वसम्मत निर्णय से हराकर 75 किग्रा क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

तीसरे दिन, 2019 खेल इंडिया यूथ गेम्स के चैंपियन निखिल दुबे (Nikhil Dubey) (महाराष्ट्र) ने भी 75 किग्रा कैटेगरी में अंतिम आठ में जगह बनाई।

राष्ट्रीय चैंपियनशिप के शुरुआती दिन में ओलंपियन सुमित सांगवान (Sumit Sangwan) और दिनेश कुमार (Dinesh Kumar) आगे बढ़े। वहीं एशियाई रजत पदक विजेता **दीपक कुमार (**Deepak Kumar) ने दूसरे दिन अच्छी शुरूआत की। शुक्रवार को 13 वेट कैटेगरी में कुल 69 मुकाबले खेले गए।

राष्ट्रीय चैंपियनशिप के विजेता अगले महीने सर्बिया में होने वाली विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे और राष्ट्रीय शिविर में प्रशिक्षण भी लेंगे।

मेंस राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप का ये पांचवां साल है। एआईबीए के नियमों के अनुसार 48 किग्रा, 51 किग्रा, 54 किग्रा, 57 किग्रा, 60 किग्रा, 63.5 किग्रा, 67 किग्रा, 71 किग्रा, 75 किग्रा, 80 किग्रा, 86 किग्रा, 92 किग्रा और +92 किग्रा वेट कैटेगरी में प्रतियोगिताएं हैं।