बोसफ़ोरस बॉक्सिंग मीट: निकहत ज़रीन का कमाल, वर्ल्ड चैंपियन को मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई

निकहत ज़रीन और ओलंपियन शिवा थापा सहित कुल छह भारतीय मुक्केबाज़ इस्तांबुल मीट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

2 मिनटद्वारा लक्ष्य शर्मा
Nikhat Zareen (In Blue) in action at Bosphorus Boxing Tournament in Istanbul, Turkey. Photo: BFI

भारतीय मुक्केबाज निकहत ज़रीन (Nikhat Zareen) ने बुधवार को तुर्की में चल रही बोसफ़ोरस बॉक्सिंग टूर्नामेंट में विश्व चैंपियन एकातेरिना पलत्सेवा (Ekaterina Paltceva) को हराकर वुमेंस 51 किलोग्राम भार वर्ग के  क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

रूस की एकातेरिना पलत्सेवा ने 2019 विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के वुमेंस लाइट-फ्लाईवेट वेट कैटेगिरी में गोल्ड मेडल जीता है, इसके अलावा वह एक पूर्व यूरोपीय चैंपियन भी है

एशियाई चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता निकहत ज़रीन ने एकातेरिना पर हावी होकर 5-0 से जीत दर्ज की। भारतीय बॉक्सर क्वार्टर फाइनल में दो बार के विश्व चैंपियन कजाकिस्तान के नाज़िम काइज़ेबे (Nazym Kyzaibay) के खिलाफ मुकाबला खेलेंगे।

ज़रीन के अलावा बुधवार को शिव थापा (Shiva Thapa) ने मेंस के 63 किलोग्राम, परवीन (Parveen )वुमेंस 60 किलोग्राम और सोनिया लाथर (Sonia Lather) वुमेंस 57 किलोग्राम वेट कैटेगिरी के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

वहीं दो बार के ओलंपियन और विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता शिवा थापा ने कजाखस्तान के स्मागुलोव बागतीयोव (magulov Baghtiyov) को स्प्लिट डिसीजन के तहत 3-2 से हराया।

जबकि सोनिया लाथेर (Sonia Lather) और परवीन (Parveen ) दोनों ने अपने तुर्की विरोधियों तुगसेनज सुरमेनेली (Tugcenaz Surmeneli) और एसरा ओज़ोल (Esra Ozyol) को क्रमश: 5-0 स्कोर से हराया।

र्विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीत चुकी लाथेर ने अर्जेंटीना की रोजोरियो मिलोग्रोस (Rosorio Milogros) को पहले दौर के मुकाबले में आराम से हराया था।

इसके अलावा मेंस 57 किलोग्राम वेट कैटेगिरी में गौरव सोलंकी (Gaurav Solanki) पहले ही क्वार्टर फाइनल में जगह बना चुके हैं, प्रतियोगिता के पहले दिन उन्होंने कजाखस्तान अरापोव एदोस (Arapov Aidos) को मात दी थी।

इसके अलावा दुर्योधन नेगी (Duryodhah Negi) (मेंस 69 किग्रा), बृजेश यादव (Brijesh Yadav) (मेंस 81 किग्रा) और कृष्ण शर्मा (Krishan Sharma) (मेंस +91 किग्रा) को शुरुआती दौर में ही हार का सामना करना पड़ा।

टूर्नामेंट के तीसरे दिन भारत की तरफ से 6 बॉक्सर अपने अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलेंगे। ज़रीन, परवीन और ज्योति (69 किग्रा) महिला वर्ग में एक्शन में दिखाई देंगी, जबकि थापा और सोलंकी पुरुष वर्ग में भारतीय चुनौती पेश करेंगे।

इस टूर्नामेंट में भारत की तरफ से कुल 13 बॉक्सर्स ने हिस्सा लिया था।

से अधिक