बोसफ़ोरस बॉक्सिंग मीट: दो बार की वर्ल्ड चैंपियन को धूल चटाकर निकहत ज़रीन ने पदक किया पक्का, सेमीफ़ाइनल में प्रवेश
ज़रीन के अलावा गौरव सोलंकी ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है, वहीं दो बार के ओलंपियन शिव थापा टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
भारतीय बॉक्सर निकहत ज़रीन (Nikhat Zareen) ने गुरुवार को इस्तांबुल में चल रही बोसफ़ोरस बॉक्सिंग टूर्नामेंट में दो बार की विश्व चैंपियन नाज़ीम कज़ाएबे (Nazym Kyzaibay) को हराकर वुमेंस 51 किलोग्राम इवेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
निकहत ने कजाखस्तान की 27 साल की नाज़ीम कज़ाएबे को स्प्लिट डिसीजन के तहत 4-1 से हराकर टूर्नामेंटे में अपना पदक पक्का कर लिया
नाज़ीम ने 2014 और 2016 की विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था और वहीं 2012 के संस्करण में कांस्य पदक अपने नाम किया था
अब 24 साल की निकहत ने लगातार दो दिन वर्ल्ड चैंपियंस को मात देकर बता दिया है कि उनमें कितना दम है। इससे पहले बुधवार को इस बॉक्सर ने मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन रूस की एकातेरिना पल्टसेवा (Ekaterina Paltceva) को हराया था।
निकहत के अलावा कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन गौरव सौलंकी ने भी अपना पदक पक्का कर लिया है। 57 किलोग्राम कैटेगिरी में खेलते हुए भारतीय मुक्केबाज ने लोकल फेवरेट मिजान अयकोल (Mizan Aykol) को स्प्लिट डिसीजन के तहत 4-1 से हरा दिया।
वहीं दो बार के ओलंपियन शिव थापा (Shiva Thapa) को 63 किलोग्राम वेट कैटेगिरी में तुर्की के हकन डोगन (Hakan Dogan) से शिकस्त झेलनी पड़ी और वह 4-1 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए
थापा के अलावा वर्ल्ड चैंपियनशिप की सिल्वर मेडलिस्ट सोनिया लाथेर (Sonia Lather) ( 57 किलोग्राम), परवीन (Parveen) (60 किलोग्राम) और ज्योति ग्रेवाल (Jyoti Grewal) ( 69 किलोग्राम) को भी क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा
सेमीफाइनल में निकहत ज़रीन का मुकाबला तुर्की की ब्यूज़ नाज़ काकरोग्लू (Buse Naz Cakiroglu) से होगा। काकीरोग्लू 2019 विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता हैं और वह यूरोपीय चैंपियन भी है।
इसके अलावा शुक्रवार को गौरव सोलंकी का सेमीफाइनल मुकाबला अर्जेंटीना के नार्को कुएलो (Nirco Cuello) से होगा।
बोसफ़ोरस बॉक्सिंग टूर्नामेंट में कुल 13 भारतीय बॉक्सर के दल ने हिस्सा लिया था, जिनमें 8 पुरुष और 5 महिला मुक्केबाज़ शामिल थी