सिंगापुर ओपन रद्द होने से बैडमिंटन के रूप में भारत की ओलंपिक उम्मीदों पर फिरा पानी

इंडिया ओपन और मलेशिया ओपन टूर्नामेंट के बाद, सिंगापुर ओपन COVID-19 के कारण रद्द हो गया है। बता दें कि ये तीसरा ओलंपिक बैडमिंटन क्वालिफाइंग इवेंट है।

3 मिनटद्वारा सतीश त्रिपाठी
Saina Nehwal.
(Getty Images)

विश्व स्तर पर कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, ऐसे में बुधवार को सिंगापुर ओपन 2021 बैडमिंटन टूर्नामेंट (Singapore Open 2021 badminton tournament) को रद्द कर दिया गया है। जिससे जुलाई-अगस्त में होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए साइना नेहवाल (Saina Nehwal) और किदांबी श्रीकांत (Kidambi Srikanth ) के क्वालीफाई करने की उम्मीदों पर बड़ा झटका लगा है।

सिंगापुर बैडमिंटन एसोसिएशन (Singapore Badminton Association) (SBA) और बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (Badminton World Federation) (BWF) ने एक साथ इस इवेंट को रद्द करने का फैसला लिया है। आपको बता दें कि इस इवेंट का आयोजन 1 से 6 जून तक निर्धारित था। इसके साथ ही BWF ने इस बात की भी पुष्टि की है, कि सिंगापुर ओपन को पुनर्निर्धारित नहीं किया जाएगा।

कोरोना वायरस ( COVID-19) के बढ़ रहे मामले से इंडिया ओपन (India Open) और मलेशिया ओपन टूर्नामेंट (Malaysia Open tournaments) पहले ही स्थगित हो चुके हैं, इससे भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए एक बड़े झटके के तौर पर माना जा रहा है। दरअसल, दोनों इवेंट ओलंपिक रैंकिंग के लिए रास्ता तय करते हैं।

सिंगापुर ओपन एक सुपर 500 इवेंट है, इससे जुलाई में होने वाले ओलंपिक के लिए खिलाड़ियों के पास अंक हासिल करने का आखिरी मौका था। वहीं, क्वालिफिकेशन प्रक्रिया 15 जून को खत्म हो रही है। 

इससे पहले, भारतीय शटलर बी साई प्रणीत (B Sai Praneeth), अश्विनी पोनप्पा (Ashwini Ponappa) और सिक्की रेड्डी (Sikki Reddy) की महिलाओं की जोड़ी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी (Satwiksairaj Rankireddy) और चिराग शेट्टी (Chirag Shetty) की पुरुष जोड़ी सहित भारतीय शटलरों ने इस इवेंट से हाथ खींच लिए थे।

पूरी दुनिया में 15वें नंबर के खिलाड़ी साई प्रणीत ने सिंगापुर ओपन से अपना नाम वापस ले लिया था, दरअसल उन्होंने सिंगापुर के सख्त क्वारंटाइन नियमों का हवाला दिया था। यह नियम सभी एथलीट के लिए थे, चाहे वो उन्हें वैक्सीन लगाया गया हो या नहीं, उन सभी एथलीट को 21 दिनों के क्वारंटाइन प्रक्रिया को पूरा करना अनिवार्य था।

बीडब्ल्यूएफ ने अपने एक बयान में कहा, "आयोजकों और बीडब्ल्यूएफ द्वारा सभी प्रतिभागियों के लिए एक सुरक्षित टूर्नामेंट माहौल मुहैया कराने के लिए सभी प्रयास किए गए थे। हालांकि विश्व स्तर पर COVID-19 के बढ़ते मामलों के कारण आने वाले यात्रियों के लिए जटिल चुनौतियां सामने आईं है"।

बीडब्ल्यूएफ ने आगे कहा, "इस प्रकार, सभी खिलाड़ियों, टूर्नामेंट कर्मचारियों और स्थानीय समुदाय के स्वास्थ्य और सुरक्षा के हितों को ध्यान में रखते हुए सिंगापुर ओपन को रद्द कर दिया गया है।"

वहीं, बी साई प्रणीत, ओलंपिक रजत-पदक विजेता पीवी सिंधु (PV Sindhu) और पुरुषों की डबल जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी टोक्यो खेलों के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं।

ऐसे में पूर्व विश्व नंबर एक एथलीट किदांबी श्रीकांत और 2012 ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल के क्वालीफाई करने की संभावना ना के बराबर है।  हालांकि, BWF ने कहा है कि वो टोक्यो 2020 ओलंपिक के क्वालीफाई को लेकर एक और बयान जारी करेगा।

से अधिक