इंडोनेशिया ओपन 2021 बैडमिंटन: भारत के लक्ष्य सेन और पारुपल्ली कश्यप का सफर हुआ खत्म
लक्ष्य सेन को केंटो मोमोटा ने सीधे गेम में हराया, जबकि पारुपल्ली कश्यप को लोह कीन इयू से हार का सामना करना पड़ा।
भारत के लक्ष्य सेन और पारुपल्ली कश्यप बाली में खेले जा रहे इंडोनेशिया ओपन 2021 बैडमिंटन में मंगलवार को पुरुष एकल के पहले राउंड में हारकर बाहर हो गए हैं।
53 मिनट तक चले मुकाबले में लक्ष्य को विश्व नंबर एक जापान के खिलाड़ी केंटो मोमोटा से 23-21, 21-15 से हार झेलनी पड़ी।
मोमोटा ने पिछले हफ्ते इसी जगह पर इंडोनेशिया मास्टर्स के खिताबी मुकाबले में लक्ष्य को हराया था, जो मोमोटा का 2019 में हुए कार दुर्घटना के बाद उनका पहला BWF वर्ल्ड टूर का खिताब था।
वहीं, 2014 राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता और ओलंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल के पति कश्यप को सिंगापुर के लोह कीन इयू से 21-11, 21-14 से हार का सामना करना पड़ा।
ये लगातार छठा अवसर है जब कश्यप 2021 BWF वर्ल्ड टूर के पहले राउंड से बाहर हुए हैं।
वहीं एम आर अर्जुन और ध्रुव कपिला की जोड़ी को दक्षिण कोरिया की जोड़ी चोई सोइग्यू और किम वोनहो ने 22-20, 21-13 से हराकर पुरुष युगल स्पर्धा से बाहर का रास्ता दिखाया।
वेंकट प्रसाद और जूही देवांगन की जोड़ी जर्मनी की जोंस राल्फी जेन्सेन और लिंडा एफलर से 21-12, 21-4 से हारकर मिश्रित युगल से बाहर हो गई।
विश्व चैंपियन पीवी सिंधु, पूर्व विश्व नंबर 1 किदांबी श्रीकांत और टोक्यो ओलंपियन चिराग शेट्टी-सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी, बुधवार से अपने अभियान की शुरुआत करेंगे।