भारत बनाम वेस्टइंडीज महिला T20 2024: रिचा की तूफानी पारी और मंधाना के अनुभव ने टीम को 2-1 जिताई सीरीज 

भारत के लिए कप्तान स्मृति मंधाना ने 77 रनों की पारी खेली तो वहीं रिचा घोष ने 18 गेंदों में अर्धशतक जड़ा।

3 मिनटद्वारा रौशन कुमार
Smriti Mandhana of India.
(Getty Images)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने नवी मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम में गुरुवार को तीसरे और आखिरी मैच में वेस्टइंडीज को 60 रनों से हराकर तीन मैचों की T20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया।

वेस्टइंडीज ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने स्मृति मंधाना और रिचा घोष की शानदार अर्धशकतीय पारी के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए। इसके जबाव में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 157 रन ही बना सकी।

जीत के लिए 218 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने सधी हुई शुरुआत की। भारतीय गेंदबाज सजीवन सजना ने कियाना जोसेफ (11) के रूप में मेहमान टीम को पहला झटका दिया। इसके बाद डिएंड्रा डॉटइन (25) और हेले मैथ्यूज (22) के बीच 20 गेंदो में 37 रनों की साझेदारी हुई। इस बढ़ती साझेदारी को राधा यादव ने हेले मैथ्यूज को आउट करके तोड़ा।

राधा यादव ने इसके बाद अपने चार ओवर के स्पेल में वेस्टइंडीज की टीम को खासा परेशान किया। लेकिन इससे पहले, तितास साधू ने डिएंड्रा डॉटइन और दीप्ति शर्मा ने शेमेन कैंपबेल (17) का विकेट चटकाया।

वेस्टइंडीज के लिए शिनेल हेनरी एकमात्र बल्लेबाज रहीं, जिन्होंने 16 गेंदों में 43 रनों की पारी खेल कर भारत को दबाव में डाला। लेकिन उनकी यह पारी टीम की जीत के लिए काफी साबित नहीं हुई। रेणुका सिंह ने शिनेल को आउट कर भारत की जीत पर मुहर लगा दी।

इसके बाद राधा यादव ने वेस्टइंडीज के पुछल्ले बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया और औपचारिकता पूरी करते हुए टीम की जीत सुनिश्चित की।

इससे पहले, भारतीय टीम की बल्लेबाजी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उमा छेत्री के रूप में भारत को पहले ओवर में करारा झटका लगा। लेकिन इसके बाद कप्तान मंधाना ने टीम की पारी को संभाला और जेमिमा रोड्रिग्स के साथ पारी को आगे बढ़ाया। दोनों बल्लेबाजों ने पावरप्ले में भारत के लिए 61 रन बनाकर टीम को शुरुआती झटके से उबारा।

दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 55 गेंदों में 98 रनों की साझेदारी हुई। जेमिमा ने इस दौरान 39 रनों का योगदान दिया। इसके बाद मंधाना का साथ देने आई राघवी बिष्ट ने भी ताबड़तोड़ पारी खेली और महज 22 गेंदों में 31 रन बना दिए।

हालांकि, इस बीच भारत को मंधाना के रूप में एक झटका लगा। मंधाना ने कप्तानी पारी खेलते हुए 47 गेंदों में 77 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 1 छक्का जड़ा।

इसके बाद रिचा घोष ने टीम के लिए महज 18 गेंदों में तूफानी अर्धशतक लगाकर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। रिचा और राघवी के बीच 32 गेंदों में 70 रनों की शानदार साझेदारी भी हुई। रिचा ने अपनी पारी के दौरान 5 छक्के और 3 चौकों की मदद से 21 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली।

संक्षिप्त स्कोर

IND-W बनाम WI-W तीसरे T20 मैच में भारत ने 60 रन से जीत दर्ज की

भारत: 217/4 (20 ओवर), स्मृति मंधाना 77, रिचा घोष 54; शिनेल हेनरी 1/14

वेस्टइंडीज: 157/9 (20 ओवर), शिनेल हेनरी 43; राधा यादव 4/29

से अधिक