T20 का सबसे तेज़ अर्धशतक: नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी ने भारत के युवराज सिंह से बेहतर प्रदर्शन करते हुए बनाया रिकॉर्ड 

2007 T20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ युवराज सिंह का शानदार अर्धशतक, एशियन गेम्स 2023 में मंगोलिया के खिलाफ दीपेंद्र सिंह ऐरी की नौ गेंदों की पारी से पहले सबसे तेज 50 रन था।

5 मिनटद्वारा रितेश जायसवाल
Nepal's Dipendra Singh Airee holds the record for the fastest fifty in T20 cricket.
(Getty Images)

नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी के नाम T20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड दर्ज है, उन्होंने एशियन गेम्स 2023 में ग्रुप स्टेज मैच में मंगोलिया के खिलाफ नौ गेंदों में अर्धशतक बनाया था। यह पारी T20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 50 रन भी है।

दीपेंद्र सिंह ऐरी ने रिपब्लिक ऑफ चाइना के हांगझोऊ में झेजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड में खेले गए मैच में सिर्फ 10 गेंदों पर नाबाद 52 रन बनाए। इस रिकॉर्ड पारी में उनके धमाकेदार आठ छक्के शामिल थे। इसमें लगातार छह छक्के भी शामिल थे, जिनमें से पांच आखिरी ओवर में जड़े गए थे।

नेपाली बल्लेबाज से पहले, पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने लगभग 16 वर्षों तक T20 क्रिकेट में सबसे तेज 50 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम रखा था। आधुनिक क्रिकेट में सबसे शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शनों में से एक माने जाने वाले युवराज की यादगार पारी 2007 में पहले आईसीसी T20 विश्व कप में डरबन में इंग्लैंड के खिलाफ आई थी। यह अभी भी T20 विश्व कप में सबसे तेज 50 रन है।

ग्रुप स्टेज मैच में युवराज सिंह ने सिर्फ 12 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। अपनी 16 गेंदों पर 58 रन की पारी के दौरान युवराज सिंह ने तीन चौके और सात छक्के लगाए, जिनमें से छह छक्के स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ही ओवर में लगातार गेंदों पर देखने को मिले। यह पहली बार था जब किसी खिलाड़ी ने T20 क्रिकेट में एक ही ओवर में छह छक्के लगाए।

भारत ने ये मैच जीत लिया और अंततः टूर्नामेंट में पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में हरा दिया।

हालांकि, युवराज सिंह T20 में सबसे तेज़ अर्धशतक बनाने वाले भारतीय नहीं हैं। यह रिकॉर्ड आशुतोष शर्मा के नाम दर्ज है। रेलवे टीम के लिए बल्लेबाजी करते हुए, आशुतोष शर्मा ने अक्टूबर 2023 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैच में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ अपना अर्धशतक बनाने के लिए सिर्फ 11 गेंदें खेलीं। अंततः वह 12 गेंदों में 53 रन बनाकर आउट हो गए, जिसमें एक चौका और आठ छक्के शामिल थे। रेलवे ने उपेन्द्र यादव के शतक की मदद से 246/5 ​​का स्कोर बनाया और 127 रनों से मैच जीत लिया।

दीपेंद्र सिंह ऐरी द्वारा फास्टेस्ट फिफ्टी के रिकॉर्ड को तोड़ने से पहले युवराज सिंह के रिकॉर्ड की दो बार बराबरी की गई थी, हालांकि ये किसी हाई-प्रोफाइल अंतरराष्ट्रीय मैच में नहीं हुआ।

2016 में ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेलते हुए वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ 12 गेंदों में 50 रन की पारी खेली थी। सबसे तेज़ T20 शतक का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले गेल ने महज 17 गेंदों में 56 रन की पारी खेली, लेकिन उनकी टीम मैच हार गई थी।

(Getty Images)

दो साल बाद अफगानिस्तान के हज़रतउल्लाह जजई ने शारजाह में खेले गए अफगानिस्तान प्रीमियर लीग में 12 गेंदों में 50 रन बनाए थे। काबुल जवानन की तरफ से ओपनिंग करने उतरे जजई ने बल्ख लीजेंड्स के ख़िलाफ़ ये पारी खेली थी। इस दौरान जजई ने स्पिनर अब्दुल्लाह मजारी के एक ओवर की सभी छह गेंदों को बाउंड्री के पार पहुंचाया था। जजई ने 17 गेंदों में 62 रन बनाए थे। इसके बावजूद जवानन को इस मुक़ाबले में हार मिली थी।

युवराज सिंह, गेल और जजई के बाद चार अन्य बल्लेबाज़ हैं, जिन्होंने T20 क्रिकेट में 13 गेंदों में सबसे तेज़ अर्धशतक जड़ा है।

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज मार्कस ट्रेस्कोथिक ने साल 2010 में अपनी काउंटी टीम समरसेट की तरफ से खेलते हुए हैंपशायर के खिलाफ 13 गेंदों में T20 अर्धशतक जड़ा था। जबकि साल 2019 में ऑस्ट्रिया के मिर्ज़ा अहसान ने लक्ज़मबर्ग के ख़िलाफ़ 13 गेंदों में दूसरा सबसे तेज T20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक पूरा किया था।

वेस्टइंडीज के स्पिनर सुनील नरेन ने कॉमिला विक्टोरियान्स के लिए खेलते हुए चटगांव चैलेंजर्स के खिलाफ बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2022 (BPL) में इस रिकॉर्ड की बराबरी की थी।

IPL में सबसे तेज़ अर्धशतक

यशस्वी जायसवाल ने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ़ 13 गेंदों में अर्धशतक लगाकर यह कारनामा किया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम दर्ज था। उन्होंने किंग्स XI पंजाब के लिए खेलते हुए साल 2018 के सीज़न में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ़ महज़ 14 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था।

यशस्वी जायसवाल ने 47 गेंदों में नाबाद 98 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 5 छक्के लगाए।

यशस्वी जायसवाल ने कहा, "मैं हमेशा यही सोचता हूं कि जब भी मुझे खेलने का मौका मिले, मैं टीम के लिए अपना योगदान दूं। मैं अपने शतक के बारे में नहीं सोच रहा था, मैं बस नेट रन रेट को बढ़ाना चाहता था। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे महान खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिला है। आईपीएल महान खिलाड़ियों के साथ खेलने वाले युवा खिलाड़ियों के लिए एक शानदार मंच है।

न्यूज़ीलैंड के कॉलिन मुनरो और रोमानिया के रमेश सतीशन संयुक्त रूप से T20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज़ अर्धशतक बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं। मुनरो ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ साल 2016 में 14 गेंदों में जबकि इतनी ही गेंदों में सतीशन ने सर्बिया के ख़िलाफ़ 2021 में पचासा जड़ा था।

महिला T20 क्रिकेट का सबसे तेज़ अर्धशतक

न्यूज़ीलैंड की सोफी डिवाइन ने महिला क्रिकेट में सबसे तेज़ T20 अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया है। साल 2015 में उन्होंने भारत के ख़िलाफ़ महज 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था।

भारत की स्मृति मंधाना ने किआ सुपर लीग में वेस्टर्न स्टॉर्म के लिए खेलते हुए लॉफ़बर्ग लाइटनिंग के ख़िलाफ़ इतनी ही गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था।

वूमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में सबसे तेज़ 50 रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड की सोफिया डंकले के नाम है। गुजरात जायंट्स के लिए खेलते हुए, डंकले ने उद्घाटन सत्र के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के ख़िलाफ़ इस मुक़ाम को हासिल करने के लिए सिर्फ 18 गेंदें ली थीं।

T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ अर्धशतक

से अधिक