बीते दो दशक में जिस तरह से क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ी है, उसकी मुख्य वजह T20 क्रिकेट है। खेल के इस फॉर्मेट ने दर्शकों को अपनी ओर खूब आकर्षित किया है।
20 ओवर के इस रोमांचक मुकाबले में छक्के-चौकों की बरसात होती है। बड़े स्कोर और हैरान कर देने वाले मैच के परिणाम इस फॉर्मेट की बानगी है।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के ग्रुप मैच में बड़ौदा क्रिकेट टीम ने सिक्किम के खिलाफ 349/5 का स्कोर बनाकर T20 क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर बनाया। बड़ौदा के बल्लेबाजों ने पारी में रिकॉर्ड 37 छक्के लगाए और 294 रन सिर्फ चौकों-छक्कों से बनाए, जो एक और T20 रिकॉर्ड है।
इससे पहले, जिम्बाब्वे ने 344/4 का स्कोर बनाकर T20 अंतरराष्ट्रीय (T20I) में सबसे बड़ा स्कोर बनाया था। यह रिकॉर्ड उन्होंने ICC पुरुष T20 वर्ल्ड कप सब-रीजनल अफ्रीका क्वालीफायर 2024 के एक ग्रुप मैच में गाम्बिया के खिलाफ नैरोबी, केन्या में बनाया था। कप्तान सिकंदर रजा ने 43 गेंदों पर नाबाद 133 रन बनाए थे।
उससे पहले नेपाल की टीम ने पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के हांगझोऊ में आयोजित एशियाई खेलों 2023 के ग्रुप मैच के दौरान मंगोलिया के खिलाफ 314/3 का विशाल स्कोर बनाया था। यह आपको बता दें कि पहली बार पुरुषों के खेल के सबसे छोटे प्रारूप में 300 का आंकड़ा पार हुआ था।
T20 में सबसे बड़ा स्कोर
हांगझोऊ में झेजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड में नेपाल की ओर से कुशल मल्ला ने 34 गेंदों में शतक बनाकर किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज T20 शतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया। इसी पारी में दीपेंद्र सिंह ऐरी की 9 गेंदों में 50 रन की पारी खेली, जो T20 क्रिकेट में सबसे तेज 50 रन हैं।
इस मैच में मंगोलिया सिर्फ 41 रन पर ढेर हो गई। 273 रनों की जीत T20 क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत (रनों के हिसाब से) है।
भारत के नाम पूर्ण सदस्य टीम द्वारा सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड है। भारत ने अक्टूबर 2024 में T20 सीरीज के तीसरे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 297/6 का विशाल स्कोर बनाया। संजू सैमसन ने 40 गेंदों में शतक बनाया। भारत ने बांग्लादेश को 164/7 पर रोककर मैच 133 रनों से जीत लिया।
हांगझोऊ में नेपाल के इस रिकॉर्ड से पहले, अफगानिस्तान और चेक रिपब्लिक ने संयुक्त रूप से एक T20 पारी में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड बनाया था।
देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेलते हुए, अफगान सलामी बल्लेबाज हज़रतुल्लाह ज़ज़ई ने 62 गेंदों में नाबाद 162 रन बनाए, जबकि उस्मान गनी ने 73 रन बनाकर उनका साथ निभाया और दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 236 रन की साझेदारी की।
आयरलैंड ने जवाब में 20 ओवरों में 194/6 रन बनाए थे और अफगानिस्तान ने 84 रनों से यह मुकाबला अपने नाम किया था।
वहीं, छह महीने बाद चेक रिपब्लिक ने 30 अगस्त 2019 को कॉन्टिनेंटल कप में तुर्की के खिलाफ 278/4 रन बनाकर इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी।
चेक रिपब्लिक के मध्यक्रम के बल्लेबाज सुदेश विक्रमशेखर ने 36 गेंदों में नाबाद 104 रनों की पारी खेली और सुमित पोखरियाल ने 79 रन बनाए। जवाब में तुर्की की टीम 8.3 ओवर में 21 रन पर ऑल आउट हो गई ।
अफगानिस्तान और चेक रिपब्लिक के इतिहास में अपना नाम दर्ज करवाने से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने साल 2016 में श्रीलंका के खिलाफ 263/3 रन बनाकर रिकॉर्ड बनाया था।
सलामी बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने 65 गेंदों में नाबाद 145 रन बनाए थे, जबकि डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा और ट्रैविस हेड ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था। श्रीलंका को इस मुकाबले में 85 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया में हुए बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स की टीम ने T20 के सबसे बड़े स्कोर की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाया। जिसमें एक बार फिर ग्लेन मैक्सवेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा, उन्होंने नाबाद 154 रनों की धमाकेदार पारी खेली। जिसकी मदद से मेलबर्न स्टार्स ने होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ 273/2 रन का स्कोर बनाया।
गैर-अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद का 287/3 किसी टीम द्वारा दर्ज किया गया अब तक का सर्वोच्च स्कोर है। ट्रैविस हेड के 41 गेंदों पर 102 रन और हेनरिक क्लासेन के अर्धशतक के दम पर एसआरएच ने आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक स्कोर बनाया।
बेंगलुरु ने दिनेश कार्तिक की 85 रनों की शानदार पारी की मदद से 20 ओवरों में 262/7 का स्कोर बनाकर पलटवार किया, लेकिन वह हार गए।