T20 क्रिकेट में क्रिस गेल ने बनाया है सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर

आईपीएल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए क्रिस गेल का 175 रन किसी भी बल्लेबाज द्वारा एक पारी में सर्वोच्च T20स्कोर है। वहीं, T20 इंटरनेशनल में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच के नाम है।

3 मिनटद्वारा रौशन प्रकाश वर्मा
Chris Gayle
(Getty Images)

क्रिकेट का सबसे छोटा प्रारूप T20 (Twenty20) सही मायनों में बल्लेबाजों का ही खेल है।

T20 क्रिकेट मैच में प्रत्येक टीम को बल्लेबाजी के लिए सिर्फ 120 गेंदे ही मिलती हैं। इसके बावजूद भी बल्लेबाजों ने बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने में सफलता हासिल की है।

किसी बल्लेबाज द्वारा T20 में सर्वोच्च स्कोर बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज है।

वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी को यूनिवर्स बॉस के नाम से भी जाना जाता है। गेल सीमित ओवर के क्रिकेट में सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं। क्रिस गेल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की ओर से खेलते हुए सिर्फ 66 गेंदों में नाबाद 175 रन बनाकर T20 में सबसे अधिक व्यक्तिगत रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया था। ये कारनामा उन्होंने 2013 में आईपीएल के दौरान पुणे वारियर्स के खिलाफ किया था। बता दें कि पुणे वारियर्स अब आईपीएल का हिस्सा नहीं है।

उस मैच में क्रिस गेल ने महज 30 गेंदों पर 100 रन बनाते हुए T20 में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी बनाया था। पुणे वॉरियर्स के खिलाफ क्रिस गेल का 175 रन (13 चौके और 17 छक्के) किसी भी बल्लेबाज के द्वारा एक पारी में सर्वोच्च व्यक्तिगत आईपीएल स्कोर है।

क्रिस गेल ने उस पारी को याद करते हुए कहा, "मैं उस दिन लय में था। कभी-कभी एक बल्लेबाज के रूप में आप जानते हैं कि आप कुछ भी गलत नहीं कर सकते और मेरे लिए वह उन दिनों में से एक था।"

गेल ने आगे कहा, "वह पारी इतनी मजेदार और उल्लेखनीय थी कि 175 रन बनाने के बाद मैं कह रहा था कि यह टीम का कुल स्कोर होना चाहिए। मैं 200 रन बना सकता था अगर एबीडी (एबी डिविलियर्स) मैदान पर आकर बेहतरीन प्रदर्शन नहीं करते।"

दरअसल, उस समय आरसीबी में गेल की टीम के साथी एबी डिविलियर्स ने भी अंतिम ओवरों के दौरान महज 8 गेंदों पर 31 रन बनाया था।

गेल के बाद किसी भी बल्लेबाज को T20 क्रिकेट में 170 रन से अधिक स्कोर करने में पांच साल लग गए।

T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर

ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच ने 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला में 76 गेंदों में 172 रन बनाकर T20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर और T20 क्रिकेट में दूसरा सर्वोच्च स्कोर दर्ज किया।

(Getty Images)

क्रिस गेल, एरोन फिंच और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैक्कुलम T20 इतिहास में 150 से अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

जिम्बाब्वे के बल्लेबाज हैमिल्टन मसाकाद्जा और अफगानिस्तान के दिग्गज हज़रतुल्ला ज़ज़ई नाबाद 162 रन के साथ सूची में तीसरे स्थान पर हैं। जबकि मसाकाद्ज़ा ने घरेलू T20 प्रतियोगिता में माउंटेनियर्स के खिलाफ मैशनलैंड ईगल्स के लिए खेलते हुए 2016 में अपना शतक लगाया था। ज़ज़ई ने 2019 में आयरलैंड के खिलाफ एक T20 इंटरनेशल में शतक बनाया था।

T20 क्रिकेट में एक भारतीय द्वारा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर श्रेयस अय्यर का रहा है। उन्होंने सिक्किम के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2019 मैच में मुंबई के लिए 147 रन बनाए थे। वहीं, साल 2023 में T20I में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ शुभमन गिल ने 126 रन बनाते हुए एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया और इसके साथ ही यह किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सर्वोच्च T20 स्कोर है।

सर्वोच्च व्यक्तिगत T20 स्कोर

से अधिक