भारतीय पुरुष हॉकी टीम को रविवार को हॉकी टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में भी ऑस्ट्रेलिया से 4-2 से हार का सामना करना पड़ा।
भारत के लिए जुगराज सिंह (9वें मिनट में) और हरमनप्रीत सिंह (30वें मिनट) ने गोल किए। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए जेरेमी हेवर्ड (6वें और 34वें मिनट में), जैकब एंडरसन (42वें मिनट) और नाथन एफ्रामस (45वें मिनट में) ने गोल दागे।
पर्थ हॉकी स्टेडियम में हुए इस टूर के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5-1 से हराया था।
पहले क्वार्टर में दो गोल किए गए। शुरुआती गोल करने के लिए दोनों टीमों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी और पांचवें मिनट में ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहला पेनल्टी कॉर्नर हासिल कर लिया। इसके बाद 6वें मिनट में जेरेमी हेवर्ड ने पेनल्टी को गोल में बदल दिया और अपनी टीम का खाता खोला।
इसके बाद भारतीय टीम ने जवाबी हमला करते हुए 9वें मिनट में गोल कर स्कोर को 1-1 बराबर कर दिया। जुगराज सिंह ने अपनी टीम के लिए पेनल्टी कॉर्नर के जरिए पहला गोल दागा।
हॉकी रैंकिंग में चौथे नंबर पर मौजूद भारत ने दूसरे गेम की शानदार शुरुआत की और ऑस्ट्रेलिया ने अटैक करना जारी रखा, लेकिन भारत ने मजबूत डिफेंस के दम पर उनकी गोल करने की कोशिश को नाकाम कर दिया।
भारत के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 30वें मिनट में ड्रैग फ्लिक से पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया। इसी के साथ भारत ने इस क्वार्टर में अपना दूसरा गोल दाग कर पहले हाफ की समाप्ति पर 2-1 से बढ़त बना ली।
दूसरे हाफ में गोल की तलाश में उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय डिफेंस में सेंध लगाना जारी रखा। तीसरे क्वार्टर में स्कोर बराबर करने के साथ ऑस्ट्रेलिया ने बढ़त हासिल करते हुए स्कोर 4-2 कर दिया। वहीं, भारतीय टीम अपनी लय बरकरार नहीं रख पाई।
ऑस्ट्रेलिया ने गोल करने के लगातार सफल मौके बनाए। 34वें मिनट में जेरेमी ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया। इसके बाद 42वें मिनट में जैकब एंडरसन और 45वें मिनट में नाथन एफ्रामस ने फील्ड गोल करते हुए अपनी टीम को 4-2 से आगे कर दिया।
चौथे क्वार्टर में भारतीय टीम ने वापसी करने की कोशिश की और शुरुआत में ही पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन उसे गोल में बदलने में नाकाम रही। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने 4-2 के साथ दूसरा मैच अपने नाम किया और सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली।
10 अप्रैल को इसी मैदान पर दोनों टीमें हॉकी टेस्ट सीरीज का अपना तीसरा मैच खेलेंगी।
यह सीरीज भारत की पेरिस 2024 ओलंपिक तैयारियों का हिस्सा है, पांच मैचों की सीरीज 13 अप्रैल को समाप्त होगी।