फ्रेंच ओपन 2021 डबल्स: रोहन बोपन्ना, दिविज शरण का हो सकता है आमना-सामना, मैदान में अंकिता रैना भी आएंगी नज़र

रोलांड गैरोस में बोपन्ना और शरण का आमना-सामना तीसरे राउंड में हो सकता है। अंकिता रैना इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली एकमात्र भारतीय महिला होंगी और यह उनका दूसरा ग्रैंड स्लैम होगा।

2 मिनटद्वारा रितेश जायसवाल
300521_rohan_bopanna
(Getty Images)

फ्रेंच ओपन 2021 में भारतीय भागीदारी में युगल खिलाड़ी रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) और दिविज शरण (Divij Sharan) अलग-अलग जोड़ीदारों के साथ खेलेंगे। वहीं, महिला युगल ड्रॉ में अंकिता रैना (Ankita Raina) अकेली भारतीय होंगी।

रविवार को घोषित किए गए युगल ड्रा में रोहन बोपन्ना और दिविज शरण दोनों (इन दोनों की टोक्यो ओलंपिक में टीम बनाने की संभावना है) एक ही हाफ में संभावित तौर पर तीसरे दौर में भिड़ते हुए देखे जाएंगे।

41 वर्षीय बोपन्ना, जो क्रोएशिया के फ्रेंको स्कूगर के साथ जोड़ी बना रहे हैं, वह अपने पहले दौर में जॉर्जिया के निकोलोज़ बेसिलशविली और जर्मनी के आंद्रे बेगेमन के खिलाफ खेलेंगे।

एटीपी के युगल चार्ट में 40वें स्थान पर काबिज बोपन्ना ने इस महीने की शुरुआत में मैड्रिड मास्टर्स में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ सीजन के दूसरे ग्रैंड स्लैम में जबरदस्त प्रदर्शन किया था।

एटीपी 1000 इवेंट में कनाडा के डेनिस शापोवालोव के साथ मिलकर बोपन्ना क्वार्टर-फाइनल में पहुंचे थे।

वहीं, 35 वर्षीय दिविज शरण को इस सीज़न में क्ले कोर्ट पर अच्छी फॉर्म हासिल करने के लिए संघर्ष करते हुए देखा गया है। उनकी कम रैंकिंग की वजह से वह कई बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सके हैं।

दुनिया के 73वें नंबर के खिलाड़ी शरण का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जर्मनी में एटीपी चैलेंजर इवेंट, हेइलब्रोनर नेकारकप में रहा, जहां वह नीदरलैंड के सैंडर अरेंड्स के साथ सेमी-फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे।

हालांकि, दिविज शरण अर्जेंटीना के फेडेरिको डेलबोनिस के साथ अपने फ्रेंच ओपन अभियान की शुरुआत करते हुए अपनी फॉर्म को बेहतर करने की उम्मीद कर रहे होंगे। वे पहले दौर में एलेक्स डी मिनौर और मैट रीड की ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी से भिड़ेंगे।

महिला युगल में अंकिता रैना अपना दूसरा ग्रैंड स्लैम खेलेंगी। रैना रोलैंड गैरोस में यूएसए की लॉरेन डेविस के साथ जोड़ी बना रही हैं। यह जोड़ी अपने अभियान की शुरुआत करते हुए पहले दौर में चेक गणराज्य की लूसी हेराडेका और जर्मनी की लौरा सीगमंड की जोड़ी से मुकाबला करेगी।

अंकिता रैना ने इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन में अपने पहले ग्रैंड स्लैम में हिस्सा लेते हुए एक बेहतर सीज़न का अनुभव किया है।

पहले राउंड में बहुत बड़ी हार न मिलने की वजह से 28 वर्षीय रैना को ग्रैंड स्लैम के मुख्य ड्रॉ में प्रतिस्पर्धा करने वाली चौथी भारतीय महिला बना दिया। इसके अलावा वह पिछले महीने लातविया के खिलाफ बिली जीन किंग कप प्लेऑफ में भी अच्छी फॉर्म में नज़र आई थीं।

से अधिक