फीफा वर्ल्ड कप 2026 एएफसी फुटबॉल क्वालीफायर: भारत को एशियन चैंपियन कतर से मिली हार

भारतीय टीम को कतर के ख़िलाफ़ 3-0 से हार मिली। भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम मार्च में अफगानिस्तान के खिलाफ होम और अवे मुकाबलों के साथ क्वालीफायर फिर से शुरू करेगी।

3 मिनटद्वारा सतीश त्रिपाठी
Qatar's Almoez Ali (R) celebrates a goal against India during FIFA World Cup 2026 AFC qualifiers.
(Qatar Football Association)

भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम को मंगलवार को फीफा वर्ल्ड कप 2026 AFC क्वालीफायर के दूसरे राउंड के ग्रुप A में कतर के ख़िलाफ़ 3-0 से हार मिली। यह मुक़ाबला भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेला गया।

कतर की ओर से मुस्तफा मेशाल (4वें मिनट), अल्मोएज अली (47वें मिनट) और युसूफ अब्दुरिसाग (86वें मिनट) ने गोल दागे।

इस हार से भारत ग्रुप A अंक तालिका में एक जीत और एक हार के साथ दूसरे स्थान पर है। कुवैत और अफगानिस्तान ग्रुप में अपना दूसरा मैच दिन के अंत में दम्मम में एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगे। इस हार के साथ ही घरेलू सरजमीं पर भारत का 15 मैचों से चला आ रहा अजेय अभियान समाप्त हो गया।

भारत ने इससे पहले अपने पहले मैच में कुवैत को 1-0 से हराया था। सुनील छेत्री की अगुवाई में भारतीय टीम ने अपने चित-परिचित अंदाज में मैच की शुरुआत की, लेकिन मैच का पहला गोल कतर ने शुरुआती मिनटों में ही हासिल कर लिया।

कतर के मुस्तफा मेशाल ने मुक़ाबले के चौथे मिनट में कॉर्नर से एक प्रयास को गोल में तब्दील कर अपना और अपनी टीम का खाता खोला।

वहीं, मुकाबले के 34वें मिनट में भारतीय खिलाड़ी अनिरुद्ध थापा ने कतर के डिफेंस को चकमा देते हुए गोल करने का प्रयास किया, लेकिन उनका शॉट क्रॉस बार के बाहर चला गया।

फुटबॉल रैंकिंग में 102वें स्थान पर मौजूद भारत ने भी पहले हाफ में गोल करने के कई मौक़े बनाए, लेकिन कतर की डिफेंस को भेदने में भारतीय खिलाड़ी असफल रहे।

इस तरह पहले हाफ की समाप्ति तक कतर ने भारत के ख़िलाफ़ 1-0 से अपनी बढ़त बरक़रार रखी।

कतर ने दूसरे हाफ की शुरुआत उसी अंदाज में की और शुरुआती लम्हें में ही अपने खाते में एक और गोल हासिल कर लिया। जब एक लम्बे पास को अल्मोएज अली ने अपने टच से उसे गोल पोस्ट के अंदर भेजकर टीम का स्कोर दोगुना कर दिया।

इस तरह कतर ने 47वें मिनट में गोल कर भारत के ख़िलाफ़ 2-0 से बढ़त बना ली।

भारत के लालियानजुआला चांगटे ने मुकाबले के 60वें मिनट में महेश को एक लॉन्ग पास खेला, लेकिन कतर के डिफेंस को वह चकमा देने में नाकाम रहे।

मुक़ाबले के 65वें मिनट में भारत के सुरेश ने सहल को कतर के डिफेंडरों के ऊपर से एक बेहतरीन पास खेला और उन्होंने उसे गोल में तब्दील करने का प्रयास किया, लेकिन उनका शॉट महज कुछ इंच से चूक गया।

वहीं कतर ने 86वें मिनट में एक और गोलकर अपनी बढ़त में इजाफ़ा किया। जबकि भारतीय खिलाड़ियों ने मुक़ाबले के अंत तक गोल करने का प्रयास जारी रखा, लेकिन टीम को सफलता नहीं मिली और अंत में कतर ने 3-0 से यह मैच अपने नाम कर लिया।

भारत को ग्रुप ए में एशियन चैंपियन कतर, कुवैत और अफगानिस्तान के साथ रखा गया है। चारों टीमें होम और अवे राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में एक-दूसरे से खेलेंगी।

भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम मार्च में अफगानिस्तान के खिलाफ होम और अवे मुकाबलों के साथ क्वालीफायर फिर से शुरू करेगी। आपको बता दें कि ग्रुप की शीर्ष दो टीमें फीफा विश्व कप 2026 AFC क्वालीफायर के तीसरे राउंड में जगह बनाएंगी, जबकि 2027 एएफसी एशियन कप में सीधे प्रवेश भी हासिल करेंगी।

से अधिक