राष्ट्रमंडल खेल 2022 क्रिकेट, लाइव स्ट्रीमिंग: सुर्खियों में रहेगा भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला - जानें पूरा शेड्यूल

इस आठ देशों के टूर्नामेंट में भारत को पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और बारबाडोस के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है। बता दें सभी मैच एजबेस्टन के मैदान पर खेले जाएंगे।

4 मिनटद्वारा रौशन कुमार
GettyImages-1386383384
(2022 Getty Images)

राष्ट्रमंडल खेल 2022 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम शुक्रवार, 29 जुलाई को एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम पहली बार इस मल्टी स्पोर्ट इवेंट में अपनी दावेदारी पेश करेगी। मालूम हो कि 24 साल बाद इस प्रतियोगिता में क्रिकेट की वापसी हो रही है। इससे पहले साल 1998 में कुआलालंपुर में पहली बार पुरुष खिलाड़ियों के 50 ओवर के मैच का इवेंट आयोजित किया गया था। बता दें बर्मिंघम 2022 में T20I प्रारूप खेला जाएगा।

भारत को पांच बार की T20 विश्व विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया, चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान और बारबाडोस के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है। प्रत्येक ग्रुप की दो शीर्ष टीम को सेमीफाइनल में खेलने का मौका मिलेगा। इस रोमांचक इवेंट के सभी मैच एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे और सभी मैचों का भारत में सीधा प्रसारण किया जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम फिलहाल T20 की विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर है जबकि भारतीय टीम चौथे नंबर पर काबिज है। पाकिस्तान की टीम सातवें स्थान पर तो वहीं बारबाडोस की टीम की कोई रैंकिंग नहीं है। इंग्लैंड (विश्व नंबर 2), न्यूजीलैंड (नंबर 3), दक्षिण अफ्रीका (नंबर 5) और श्रीलंका (नंबर 8) की टीम को इस प्रतियोगिता के लिए ग्रुप-बी में रखा गया है।

भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी। जिसमें सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी विस्फोटक बल्लेबाज स्मृति मंधाना और 18 वर्षीय शैफाली वर्मा के कंधों पर होगी। इसके अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर के रूप में टीम के पास एक अनुभवी बल्लेबाज भी है।

हाल ही में भारतीय टीम ने श्रीलंका की महिला टीम को T20I सीरीज में 2-1 से हराया था जिसके बाद यकीनन टीम का हौसला काफी बुलंद होगा।

यही नहीं इसके बाद भारतीय टीम ने श्रीलंका को वनडे सीरीज में 3-0 से हराकर सूपड़ा साफ कर दिया था। इस जीत में सलामी जोड़ी स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा था। इस जोड़ी ने दूसरे वनडे के दौरान 174 रनों की शानदार ओपनिंग पार्टनरशिप निभाई थी जो इस व्हाइट बॉल सीरीज का सबसे दिलचस्प पहलू था।

जेमिमाह रोड्रिग्स आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2021 का हिस्सा नहीं थीं। उनकी टीम में वापसी हुई है। इस 21 वर्षीय युवा खिलाड़ी ने महिला आईपीएल के दौरान ट्रेलब्लेजर्स की ओर से खेलते हुए वेलोसिटी के खिलाफ 44 गेदों में 66 रनों की शानदार पारी खेल कर राष्ट्रीय चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा था।

श्रीलंका के खिलाफ भी पहले T20I में उन्होंने नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों में नाबाद 36 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने तीन चौके और एक छक्का लगाया था। उनकी पारी के दम पर भारतीय टीम 81/5 के स्कोर से 138/6 तक पहुंच गई थी।

गेंदबाजों की बात करें को रेणुका ठाकुर इंग्लैंड की सीमिंग परिस्थितियों में अपनी तेज गेंदबाजी से सुर्खियां बटोरने के लिए तैयार हैं। हिमाचल प्रदेश की तेज गेंदबाज ने श्रीलंका के खिलाफ पहले दो वनडे में 3/29 और 4/28 के प्रभावशाली आंकड़े के साथ सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। उनके अलावा नई गेंद से उनका साथ युवा तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर देंगी।

बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज राधा यादव अपने 6.53 की बेहतरीन इकॉनोमी से विपक्षी बल्लेबाजों पर लगाम लगाती दिखाई देंगी। बता दें कि पूनम यादव को रिजर्व प्लेयर के रूप में टीम में रखा गया है। पूनम के नाम भारत के लिए खेल के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे ज्यादा 98 विकेट दर्ज है।

भारत 29 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगा और इसके बाद 31 जुलाई को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला खेला जाएगा।

राष्ट्रमंडल खेल 2022: भारतीय महिला क्रिकेट टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, सबभिनेनी मेघना, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर , जेमिमाह रोड्रिग्स, राधा यादव, हरलीन देओल, स्नेह राणा

राष्ट्रमंडल खेल 2022: भारतीय महिला क्रिकेट टीम का शेड्यूल  और लाइव मैच शुरू होने का समय

शुक्रवार, 29 जुलाई: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - शाम 4:30 बजे से

रविवार, 31 जुलाई: भारत बनाम पाकिस्तान - शाम 4:30 बजे से

गुरुवार, 4 अगस्त: भारत बनाम बारबाडोस – रात 11:30 बजे से

शनिवार, 6 अगस्त: पहला सेमीफाइनल – शाम 4:30 बजे से

शनिवार, 6 अगस्त: दूसरा सेमीफाइनल – रात 11:30 बजे से

रविवार, अगस्त 7: कांस्य पदक मैच – शाम 4:30 बजे से

रविवार, 7 अगस्त: फाइनल स्वर्ण पदक मैच – रात 10:30 बजे से

भारत में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का क्रिकेट इवेंट कहां देखें?

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में महिला T20I क्रिकेट मैचों का भारत में Sony SIX, Sony TEN 1, Sony TEN 2, Sony TEN 3 और Sony TEN 4 टीवी चैनलों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। लाइव स्ट्रीमिंग SonyLIV पर उपलब्ध होगी।

 लाइव क्रिकेट प्रसारण का अधिकार सिर्फ Sony के पास है।

से अधिक