भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणॉय पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के चांगझोऊ में होने वाले चाइना ओपन 2023 में हिस्सा लेंगे। हालाकि, पीवी सिंधु ने BWF वर्ल्ड टूर सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है।
यह प्रतियोगिता 2023 BWF वर्ल्ड टूर का 20वां टूर्नामेंट है, जो 5 सितंबर से 10 सितंबर के बीच चांगझोऊ के ओलंपिक स्पोर्ट्स सेंटर शिनचेंग जिम्नेजियम जियांग्सू में खेला जाएगा।
विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में 14वें नंबर पर काबिज़ पीवी सिंधु महिला एकल वर्ग में एकमात्र दावेदार थीं, लेकिन आख़िरी समय पर उन्होंने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। उन्होंने साल 2016 में आयोजित चाइना ओपन टूर्नामेंट में जीत दर्ज की थी।
इस बीच, राष्ट्रमंडल खेल के चैंपियन लक्ष्य सेन को काफी मुश्किल ड्रॉ मिला है। दुनिया के 12वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य सेन प्रतियोगिता में अपने सफर की शुरुआत 10वीं रैंकिंग वाले डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन के ख़िलाफ़ करेंगे। एंटोनसेन ने जुलाई में कोरिया ओपन जीता था।
पुरुष एकल में शीर्ष भारतीय बैडमिंन खिलाड़ी एचएस प्रणॉय के अलावा प्रियांशू राजावत भी इस टूर्नामेंट में कोर्ट पर खेलते हुए दिखाई देंगे। वहीं, पूर्व चाइना ओपन चैंपियन किदांबी श्रीकांत ने भी इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है।
विश्व बैडमिंटन रैंकिंग के छठे नबंर पर काबिज एचएस प्रणॉय मलेशिया के एनजी योंग के ख़िलाफ़ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। ग़ौरतलब है कि प्रणॉय ने पिछले महीने विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में कांस्य पदक अपने नाम किया था।
पुरुष युगल स्पर्धा में चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की विश्व की दूसरे नंबर की जोड़ी कोर्ट पर दिखाई देगी। शीर्ष भारतीय पुरुष जोड़ी को प्रतियोगिता में दूसरी वरीयता प्राप्त है। वहीं, एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला भी अपनी चुनौती पेश करेंगे।
त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की महिला युगल जोड़ी भी इस BWF सुपर 1000 प्रतियोगिता में अपनी दावेदारी पेश करेगी। इसके अलावा मिश्रित युगल वर्ग में रोहन कपूर और एन सिक्की रेड्डी की भारतीय भी जोड़ी कोर्ट पर दिखेगी।
भारत में चाइना ओपन 2023 बैडमिंटन को लाइव कहां देखें
चाइना ओपन 2023 मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन के आधिकारिक यूट्यूब चैनल, BWF टीवी पर उपलब्ध होगी। चाइना ओपन 2023 का भारत में किसी भी टीवी चैनल पर सीधा प्रसारण नहीं किया जाएगा।
चाइना ओपन 2023 बैडमिंटन के लिए भारतीय टीम
पुरुष एकल: एचएस प्रणॉय, लक्ष्य सेन, प्रियांशु राजावत
पुरुष युगल: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी/चिराग शेट्टी, एमआर अर्जुन/ध्रुव कपिला
महिला युगल: त्रिशा जॉली/गायत्री गोपीचंद
मश्रित युगल: रोहन कपूर/ एन सिक्की रेड्डी